फ़रवरी 11, 2013

सुशासन में शराब पीकर टल्ली हुयी दो महिलायें

सुशासन में महिलायें भी छंककर ना केवल शराब पी रहीं बल्कि बीच सड़क पर गिरती--लोटतीं उपहास का पात्र भी बन रहीं हैं/दिल को दुखाने और सभ्यता---संस्कृति को शर्मशार करने वाली ये तस्वीरें सरकार से कई बड़े सवाल कर रही 
सहरसा टाईम्स: सुशासन में महिलायें भी छंककर ना केवल शराब पी रहीं हैं बल्कि बीच सड़क पर गिरती--लोटतीं उपहास का पात्र भी बन रहीं हैं।जाहिर तौर पर दिल को दुखाने और सभ्यता---संस्कृति को शर्मशार करने वाली ये तस्वीरें सरकार से कई बड़े सवाल करती दिख रही हैं।सहरसा में शराब के नशे में धुत्त दो महिलाओं ने कमिश्नरी और समाहरणालय सहित लगभग तमाम आलाधिकारियों के कार्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब दो घंटे तक जमकर उत्पात किये।इस दौरान एक नशेड़ी महिला कोलतार की सड़क पर गिरकर अपना सर भी फुडवा लिया।बड़ी मशक्कत के बाद रिक्सा पर लादकर इन्हें उनके घर की  तरफ भेजा जा सका।इस तमाम हरकतों के बीच इन पियक्कड़ महिलाओं में से एक ने सहरसा टाईम्स के साथ बदतमीजी करने की भी पुरजोर कोशिश की। नीतीश बाबू इस तस्वीर को देखकर आप खुद से तय कीजिये की बिहार कहाँ जा रहा है।अपनी तरफ से हम कुछ भी कहेंगे,तो आप बुरा मान जायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।