

गाँव से लेकर अस्पताल में पीड़ित और ग्रामीण चीख---चीखकर घटना के बाबत पूरी जानकारी दे रहे हैं।सभी डकैत हथियारों से लैस थे।डकैतों ने बम धमाके के साथ---साथ हवा में कई चक्र गोलियां भी चलाई।प्रेम शंकर झा,ग्रामीण,भारती कुमारी, रिश्तेदार,वन्दना देवी और कुमोद कुमार झा इस घटना में जख्मी हुए और मौजूद कई लोग लूटपाट में गयी संपत्ति का भी पूरा ब्योरा दे रहे हैं।अस्पताल में एक पुलिस अधिकारी पीड़ितों का बयान लेने में जुटे हैं।
अब एस.पी साहब को सुनिए। वे इस घटना को बड़ी घटना जरुर मान रहे हैं
लेकिन इनके हिसाब से लुट की रकम महज 20 --25 हजार और कुछ गहने हैं।यही नहीं
ये बम धमाके और गोलियों के चलने की बात से भी इनकार कर रहे हैं।यही नहीं
इनकी नजर में सिर्फ तीन लोग इस घटना में जख्मी हैं जबकि सहरसा टाईम्स चार
जख्मियों को दिखा रहा है।इन जख्मियों में एक युवक जो की ग्रामीण है बम
धमाके में जख्मी हुआ है। एस.पी ने कहा की इस मामले में उन्होनें टास्क फ़ोर्स
का गठन किया है जिसमे कई अधिकारियों को लगाया गया है। उन्हें उम्मीद है की
जल्द ही घटना का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।
दावों से इतर इस
जिले की जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे या फिर अपराधियों के रहमोकरम पर टिका
हुआ है।गत वर्ष 2012 में पुरे जिले में ढाई सौ से ज्यादा चोरी की घटना हुयी
जिसमें करोड़ों की संपत्ति चोर ले गये।लेकिन आप यह जानकार हैरान हो जायेंगे
की पानी पर डंडा पीटती पुलिस एक भी मामले का उद्दभेदन आजतक नहीं कर पायी
है।जाहिर तौर पर बढ़ते अपराधिक वारदात से पुरे जिले में दहशत व्याप्त है।सच मानिए,इस जिले में पुलिस और कानून का
नहीं बल्कि गुंडे-अपराधियों का राज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.