रिपोर्ट चन्दन सिंह: बीती रात सहरसा के बरियाही स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के दशवीं कक्षा के एक छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. दशमी के छात्र सुमन ने आज रात्रि के खाना खाने के बाद जहर खा ली थी.अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया.स्कूल प्रबंधन ने आनन्--फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.सुमन कुमार नाम का यह मृतक छात्र जिला मुख्यालय के आजाद चौक का रहने वाला था.इस बड़ी घटना से मृतक के घर कोहराम मचा है और उसके परिजन का रो--रो कर के बुरा हाल है.फिलवक्त मृतक के परिजन.इस घटना के कारण को लेकर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं.हांलांकि सूत्रों की मानें तो प्रेम--प्रसंग में सुमन के जान देने की आशंका व्यक्त की जा रही है.बताना लाजिमी है की माईग्रेशन के आधार प़र सुमन को एक साल के लिए कोलकाता नवोदय विद्यालय भेजा गया था जहां से वह इसी साल अप्रैल में लौटा था.उसी दौरान उसे किसी लड़की से मुहब्बत हो गयी.बीच में किसी बात को लेकर आपस में उसकी कहा--सुनी हुई और यह नौबत आ गयी.मोटे तौर प़र यह मामला प्रेम--प्रसंग का है लेकिन स्कूल प्रबंधन,मृतक के परिजन और उसके सहपाठी घटना का खुलासा करने से परहेज कर रहे हैं.पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जहां उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ सदर थाना में आत्महत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात भी शुरू कर दी हैअगस्त 10, 2012
नवोदय के छात्र ने जहर खाकर दी अपनी जान
रिपोर्ट चन्दन सिंह: बीती रात सहरसा के बरियाही स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के दशवीं कक्षा के एक छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. दशमी के छात्र सुमन ने आज रात्रि के खाना खाने के बाद जहर खा ली थी.अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया.स्कूल प्रबंधन ने आनन्--फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.सुमन कुमार नाम का यह मृतक छात्र जिला मुख्यालय के आजाद चौक का रहने वाला था.इस बड़ी घटना से मृतक के घर कोहराम मचा है और उसके परिजन का रो--रो कर के बुरा हाल है.फिलवक्त मृतक के परिजन.इस घटना के कारण को लेकर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं.हांलांकि सूत्रों की मानें तो प्रेम--प्रसंग में सुमन के जान देने की आशंका व्यक्त की जा रही है.बताना लाजिमी है की माईग्रेशन के आधार प़र सुमन को एक साल के लिए कोलकाता नवोदय विद्यालय भेजा गया था जहां से वह इसी साल अप्रैल में लौटा था.उसी दौरान उसे किसी लड़की से मुहब्बत हो गयी.बीच में किसी बात को लेकर आपस में उसकी कहा--सुनी हुई और यह नौबत आ गयी.मोटे तौर प़र यह मामला प्रेम--प्रसंग का है लेकिन स्कूल प्रबंधन,मृतक के परिजन और उसके सहपाठी घटना का खुलासा करने से परहेज कर रहे हैं.पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जहां उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ सदर थाना में आत्महत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात भी शुरू कर दी है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
*अपनी बात*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.