जुलाई 27, 2012

राशन किरासन के लिए हंगामा

सुशासन की सरकार के तमाम बड़े--बड़े दावों से इतर सहरसा में गरीब--गुरबों की हाय--तौबा और हक़ के लिए हंगामे का दौर बदस्तूर जारी है.इसी कड़ी में आज कहरा प्रखंड के बीपीएल धारियों ने राशन किरासन के लिए जिला समाहरणालय गेट प़र ना केवल जमकर हंगामा किया बल्कि सरकार और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की.आक्रोशित लाभुकों का आरोप था की गाँव के डीलर ने पिछले छः महीने से उन्हें अनाज और किरासन तेल नहीं नहीं दिए हैं.राशन--किरासन के अभाव में उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. समाहरणालय गेट प़र यह हंगामा बारह बजे दिन से लेकर साढ़े तीन बजे दिन तक बरपता रहा.बड़े अधिकारी विकास योजनाओं को लेकर वीडियो कौन्फेंसिंग में लगे हुए थे.बड़ी मुश्किल से मौके प़र आये मेजिस्ट्रेट ने लोगों को समझा--बुझालकर मामले को शांत कराया.इस हंगामे के बीच सत्ताधारी दल के एक विधायक चाय की दूकान प़र बैठकर मजे से चाय की चुस्की ले रहे थे.

1 टिप्पणी:

  1. This movement should be done at the end of one or two months,its 6 months late.
    Gathering is not proper & effective solution, we should be procured written complaints to higher authority.

    and CC to PMO/CMO office.

    Shatrughan Jha
    Shatrughan.Jha@gmail.com

    जवाब देंहटाएं


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।