रिपोर्ट चन्दन सिंह: IMA के आह्वान प़र चिकित्सकों की हड़ताल से सदर अस्पताल सहरसा में अफरातफरी का माहौल रहा .खासकर के गरीब मरीजों प़र आई इस आफत ने उनकी जिन्दगी बच पाएगी की नहीं यह सवाल पैदा करके रख दिया है.कोसी प्रमंडल के PMCH कहे जाने वाले इस अस्पताल में आउट डोर सेवा के साथ--साथ आपातकालीन सेवा भी बाधित रहा .आलम यह है की दूर--दराज इलाके से इलाज कराने आये मरीज बिना इलाज के वापिस लौटने को विवश थे .यही नहीं पहले से भर्ती मरीजों का भी यहाँ इलाज नहीं हो रहा था .हद की इंतहा तो यह है की इलाज के अभाव में गर्भवती महिलाओं के सामने जीने--मरने की नौबत आ गयी.सिविल सर्जन साहब की दलील है की मरीजों को दिक्कत तो जरुर हो रही है लेकिन आपातकालीन सेवा बहाल है.सबकुछ ठीक हो जाएगा.लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं की पहले से ही लापरवाही के लिए मशहूर इस अस्पताल की आज पूरी--की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. गरीबों पर आफत कोई नयी बात नहीं है.सियासत भी गरीबों पर जुल्मो--सितम भी गरीब पर.ये गरीब तो इस देश में महज खेलने की चीज भर बनकर रह गए हैं. जून 26, 2012
हड़ताल से मची रही अफरातफरी
रिपोर्ट चन्दन सिंह: IMA के आह्वान प़र चिकित्सकों की हड़ताल से सदर अस्पताल सहरसा में अफरातफरी का माहौल रहा .खासकर के गरीब मरीजों प़र आई इस आफत ने उनकी जिन्दगी बच पाएगी की नहीं यह सवाल पैदा करके रख दिया है.कोसी प्रमंडल के PMCH कहे जाने वाले इस अस्पताल में आउट डोर सेवा के साथ--साथ आपातकालीन सेवा भी बाधित रहा .आलम यह है की दूर--दराज इलाके से इलाज कराने आये मरीज बिना इलाज के वापिस लौटने को विवश थे .यही नहीं पहले से भर्ती मरीजों का भी यहाँ इलाज नहीं हो रहा था .हद की इंतहा तो यह है की इलाज के अभाव में गर्भवती महिलाओं के सामने जीने--मरने की नौबत आ गयी.सिविल सर्जन साहब की दलील है की मरीजों को दिक्कत तो जरुर हो रही है लेकिन आपातकालीन सेवा बहाल है.सबकुछ ठीक हो जाएगा.लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं की पहले से ही लापरवाही के लिए मशहूर इस अस्पताल की आज पूरी--की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. गरीबों पर आफत कोई नयी बात नहीं है.सियासत भी गरीबों पर जुल्मो--सितम भी गरीब पर.ये गरीब तो इस देश में महज खेलने की चीज भर बनकर रह गए हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
*अपनी बात*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.