
STET की परीक्षा के लिए कल रात से ही 25 से लेकर 50 हजार रूपये में बिक रहे प्रश्न पत्र आखिरकार आज परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच वितरित किये गए प्रश्न पत्रों के साथ मिलान के बाद हुबहू पाए गए.एस.डी.ओ राजेश कुमार और एस.डी.पी.ओ राज कुमार कर्ण ने संयुक्त रूप से प्रश्न पत्रों का मिलान किया और इसकी जानकारी सहरसा के डी.एम मिसबाह बारी को दे दी.यहाँ बताना लाजिमी है की जांच एक तरह से पूरी हो जाने के बाद यानि जब यह स्पष्ट हो गया है की लीक औ ओरिजिनल प्रश्न पत्र दोनों समान हैं फिर भी दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न कराई जा रही है.जाहिर तौर प़र जिला प्रशासन जो हो रहा है वह होने दो की तर्ज प़र महज अपनी ड्यूटी बजा रहा है और बड़ी कारवाई उसने राज्य मुख्यालय के ऊपर छोड़ दी है.
बीते बारह फ़रवरी को नवोदय की प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र लिक हुए थे और आज STET के.इस प्रश्न पत्र लीक के गोरखधंदे में लाखों का खेल हुआ है.कयासों का बाजार गर्म में है की यह शिक्षा अधिकारियों,प्रशानिक अधिकारियों और शिक्षा माफियाओं की गठजोड़ का खेल है.रब जाने इस प़र कब और कैसे लगाम लग सकेगा.
After matching the set of question why our administration is silent,they should take action...........
जवाब देंहटाएं