फ़रवरी 23, 2012

भीषण डकैती


बीती रात दो घरों में हुई डकैती /20 से25 की संख्यां में हरबे--हथियार से लैस डकैतों ने जमकर मचाया कोहराम.डकैतों ने जहां CPI नेता के घर से एक लाख से अधिक नकदी,लाखों के आभूषण और कीमती सामान के साथ लायसेंसी रायफल और 40 गोली लूटे वहीँ महिला प्रोफ़ेसर के घर से हजारों की नकदी,आभूषण और कीमती सामान लूटे. सूबे के मुखिया के कानून और अमन के तमाम हवाई दावे की पोल--पट्टी सहरसा में परत दर परत खुल रही है.यहाँ लगातार अपराध में ना केवल इजाफा हो रहा है बल्कि अपराधी दिन के उजाले और अँधेरे का भी फर्क नहीं करते और जब चाहें मनचाहे ढंग से बेख़ौफ़ होकर बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं.बीती रात 20 से 25 की संख्यां में हरबे--हथियार से लैस डकैतों ने सहरसा सदर थाना क्षेत्र के रिहायशी मुहल्ले के दो घरों जमकर उत्पात मचाये और खूब लूटपाट की.डकैतों ने जहां CPI नेता ओमप्रकाश नारायण के घर में परिवार के लोगों के साथ मारपीट करके पहले तो उन्हें बंधक बनाया फिर घर से एक लाख से ज्यादा नकदी,लाखों के आभूषण और कीमती सामान सहित एक लायसेंसी रायफल और 40 गोली लूटकर चलते बने वहीँ एक महिला प्रोफ़ेसर डॉक्टर रेणू सिंह के घर से हजारों की नकदी और आभूषण सहित कीमती सामान लूट लिए.इस घटना से आहत AISF के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सैंकड़ों की तायदाद में सुबह सात बजे से ही मुख्यालाय के पॉलीटेक्निक ढाला स्थित रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से जाम कर दिया जिससे रेल परिचालन और यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया.जाम को सदर एस.डी.ओ.राजेश कुमार और एस.डी.पी.ओ.राजकुमार कर्ण ने संयुक्त रूप से बड़ी मशक्कत बाद छः घंटे के बाद समाप्त कराने में सफलता पायी.अपराधियों के तांडव से हलकान--परेशान सहरसा के लोगों को एक बार फिर से पुराने जंगल राज की वापसी होती दिख रही है और वे अब खुद को भगवान् भरोसे पा रहे हैं.
सहरसा के एस.पी मोहम्मद रहमान और सदर इन्स्पेक्टर गणपति ठाकुर हाईकोर्ट में एक गवाही के सिलसिले में फिलवक्त पटना में हैं.एस.डी.पी.ओ राजकुमार कर्ण अहले सुबह में एक बार दोनों पीड़ितों के घर प़र जाकर अपनी ड्यूटी बजा चुके थे.दिन के ग्यारह बजे सदर थाना के अधिकारी पीड़ित का बयान लेने निकले.पहले नेताजी के घर के लोगों का बयान लिया फिर प्रोफ़ेसर साहिबा के यहाँ बयान लिए गए. एस.डी.पी.ओ राजकुमार कर्ण को इनदिनों कैमरे की बू आती है और वे कैमरे प़र कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं.ऐसे में हमने बयान लेने पहुँचे एक पुलिस अधिकारी से दोनों घटनाओं को लेकर जबाब--तलब किया.आईये सुनते हैं इनको.
एक रात में दो घरों में हुई भीषण डकैती की घटना ने यहाँ की पुलिस की पोल--पट्टी खोलकर रख दी है.आईने की तरह यह साफ़ है की अपराधियों प़र पुलिस का कोई खौफ नहीं है और वे जब चाहें किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं.हम दावे के साथ कह सकते हैं की इस इलाके के लोगों की सुरक्षा पुलिस के दम प़र नहीं बल्कि अपराधियों की रहमोकरम प़र टिकी है.सहरसा लाइव टुडे के लिये चन्दन सिंह की रिपोर्ट 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।