दिसंबर 09, 2011

दुर्दांत पिंटू यादव ने मचाया ग़दर


कोसी क्षेत्र का आतंक दुर्दांत पिंटू यादव ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर अल्पसंख्यकों के एक टोले पर हमला बोलकर जमकर उत्पात मचाया.घोड़े और मोटरसाईकिल पर सवार इन अपराधियों की टोली ने पहले तो जमकर हवा में फायरिंग की फिर घर में घुसकर लोगों को खींच--खींच कर और दौड़ा--दौड़ा कर पीटा.इस दौरान उसने पेट्रोल छींटकर चार घरों को आग के हवाले भी कर दिया.पीड़ितों ने जब हल्ला मचाया तो लोग जमा होने जिसे देखकर पिंटू अपने साथियों के साथ हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गया.इस ग़दर में जहां चार घर जलकर ख़ाक हो गए जिसमें मामूली संपत्ति का नुकशान हुआ लेकिन चार बकरियां जलकर मर गयीं वहीँ तीन महिला सहित करीब आठ लोग भी जख्मी हुए.घटना की वजह की बात करें बीते पंचायत चुनाव में पिंटू की माँ प्रत्यासी थी जो चुनाव हार गयीं.पिंटू की नजर में इन्हीं अल्पसंख्यकों की वजह से उसकी माँ की हार हुई और बदले की भावना में उसने इस घटना को अंजाम दिया.गाँव में दहशत का माहौल है.घटना की सूचना मिलते ही खुद पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रहमान मौका ए वारदात पर आये और स्थिति को नियंत्रण में किया.सौर बाजार थाना में पिंटू यादव सहित बारह लोगों को नामजद और आठ--दस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.पुलिस ने घटनास्थल पर से पाँच खोखे भी बरामद किये हैं.पुलिस अधीक्षक की मानें तो सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी.गाँव में शान्ति और सोहाद्र कायम रह सके इसके लिए उन्होनें गाँव में एक पुलिस अधिकारी के अतिरिक्त डेढ़ दर्जन जवानों की तैनाती कर दी है. 
यह है बेलहा टोला.पिंटू ने इस टोले पर कहर बरपाया है.एक सौ से अधिक परिवारों से ज्यादा अल्पसंख्यकों के इस टोले के सुभान मियाँ से पिंटू की चुनावी रंजिश थी जिसकी वजह से यह घटना घटी.खुद सुभान मियाँ भी इस बात को कबूल रहे हैं.पीड़ितों का कहना है की पिंटू यादव घोड़े और मोटरसाईकिल पर अपने साथियों के साथ आया और जिसे जिधर पाया उधर ही पीटता चला गया.इस दौरान उसने कई फायर भी किये.पेट्रोल छिड़ककर चार घरों को आग के हवाले भी कर दिया.कई औरतों के साथ इज्जत से खेलने की भी कोशिश हुई.हल्ला होने पर लोग तेजी से जमा होने लगे,इसी कारण पिंटू वहाँ से भाग गया वर्ना घटना और बड़ी होती.खासकर के महिलायें अभी भी इस घटना को लेकर काफी सहमी हुई हैं.
मोहम्मद रहमान,पुलिस अधीक्षक,सहरसा.
पुलिस अधीक्षक ने खुद मौके पर पहुंचकर काफी होशियारी दिखाई.घटना को लेकर उन्होनें पूरी जानकारी दी और कहा की दो आरोपियों को दबोच लिया गया है और बांकी की भी जल्द गिरफ्तारी हो जायेगी.शान्ति बहाली के लिए उन्होनें एक अधिकारी सहित पुलिस फ़ोर्स की गाँव में तैनाती कर दी है.
चुनावी रंजिश अभी तक बुरे परिणाम दे रही है.ऐसे हादसों से बचने के लिए पुलिस को अपना ख़ुफ़िया तंत्र बेहतर करने के साथ--साथ बेहतर रणनीति भी बनानी होगी.गाँव में अमन चैन बना रहे और ऐसी घटना की फिर से पुनरावृति ना हो इसके लिए हम भी दुआ करते हैं.
--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।