दरिदगी से पत्नी की हत्या
२८-०९-2011

यह नजारा है राजोरा गावं के मायडगरा घाट का जंहा अनीता ने पशु के लिये घास काटने गई थी... घास कट कर लौट रही अनीता को उसके दरिन्दे पति ने दविया से प्रहार कर पहले गर्दन कटा फिर जिन्दा देख जवरा कट दिया...फिर देखते ही देखते उन दो मासूम शिल्पी और शंकर का आशियाना माँ के आँचल के साथ ही उजर गया. शुकुमार यादव ने दो दिन पहले अपने शाश से कहा था की अब अगर आपकी बेटी अनीता हमसे किसी प्रकार की मांग करती है तो उन्हें जान से मार दूंगा... और इस बात को दो दिन में साबित कर दिखाया ..
एक घिनोने रिश्ते के लिए एक पवित्र रिश्ता का अंत होते रहता है..... इस बेजुवान समाज में ये कोई नई बात नहीं है.... खैर जो भी हो पुलिश अनुसन्धान मे लग गई है... हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात की जा रही है.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.