जून 30, 2016

देश हलचल ........

🔹दिल्ली: पीएम मोदी ने आज सभी मंत्रियों की समीक्षा बैठक बुलाई ।
🔹दिल्ली: सातवे वेतन आयोग से नाराज केन्द्रीय कर्मचारी 11 जुलाई से करेंगे हड़ताल। 42 साल बाद रेलवे में भी हड़ताल ।
🔹दिल्ली: डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट हुई जारी ।
🔹दिल्ली: 7 जुलाई से पीएम मोदी फिर से चार देशों की यात्रा के लिए होंगे रवाना ।
🔹दिल्ली: दिल्ली से बांगलादेश अगवा किए गए सोनू को आज दिल्ली लाया जाएगा ।
🔹दिल्ली: अशोकनगर में नौवी के छात्र की मामूली विवाद पर पीट पीट कर हत्या ।
🔹दिल्ली: अब दुकाने और मॉल 24 घंटे तक खुले रहेंगे। केबिनेट ने पास किया कानून ।
🔹दिल्ली: आज पीएम मोदी से मिलेंगे वर्ल्ड बैंक के प्रेजिडेंट ।
🔹दिल्ली: WATSAP पर बैन रखने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार ।
🔹दिल्ली: संघ प्रमुख मोहन भागवत लंडन में हिन्दू सभा में देंगे संबोधन ।
🔹मेरठ: देर रात बीएसपी छात्र नेता की गोली मारकर हत्या ।
🔹एमपी: आज होगा मंत्री मंडल का विस्तार।
🔹हेदराबाद: गिरफ्तार हुए 5 IS के संग्धित की आज कोर्ट में पेशी ।
🔹अहमदाबाद: दिल्ली के सीएम केजरीवाल का गुजरात दौरा हुआ रद। आप ने गुज सरकार पर रद करने के लगाये आक्षेप ।
🔹अहमदाबाद: वेजलपुर पुलिस के 5.15 करोड़ के गमन की जांच एसीपी को सौंपी गई ।
🔹अहमदाबाद: वस्त्रापुर PSI चावड़ा के खिलाफ कोपी राईट भंग की कारवाही न करने के लिए 2.15 लाख लिए जाने की शिकायत वस्त्रापुर थाने में हुई दर्ज ।
🔹अहमदाबाद: कृष्णनगर के पास राजस्थान से लाइ जा रही अवैध शराब को पीसीबी पीआई गोहिल अवम टीम ने जप्त किया ।
🔹अहमदाबाद: खुशबु गुजरात की: गुजरात निगम के बस ड्राईवर ने 5 लाख से भरा बैग मुसाफिर को सह्कुशल लौटाया ।
🔹अहमदाबाद: गुजराती फिल्म 'थइ जशे' की सेंसर कॉपी हुई लिक ।
🔹अहमदाबाद: इस्ताबुल हमले के चलते एअरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बंद : सूत्र ।
🔹अहमदाबाद: विरमगाम-सचाना हाईवे पर दो कार के सड़क हादसे में 5 लोग जख्मी।
🔹बड़ोदा: पद्मविभूषण कलाकार  डॉ के जी सुब्रमन्यम का हुआ निधन ।
🔹सूरत: साईनाइड कंपनी को GPCB द्वारा क्लोज़र नोटिस देने पर लोगों में ख़ुशी का माहोल।
🔹साबरकांठा: संतालपुर चारंडा में पुलिस ने विदेश शराब को जप्त किया ।
🔹राजकोट: जामकन्दोरना के युवक का राजकोट में से किया गया अपहरण ।
🔹राजकोट: सरकारी सर्वेयर को राजकोट ACB ने 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया ।
🔹पंचमहल: कालोल के एराल में दो गुटों के बिच टकराव। पुलिस ने हालत लिए काबू में ।
🔹अर्वाल्ली: बूटलेगर बने बेख़ौफ़। बायड लिंब में पुलिस पर किया हमला। 3 कर्मी हुए घायल ।
🔹अमरेली: बाबरा ख़मभाल में मिटटी चोरी करते पांच ट्रेक्टर को जब्त किया गया ।
🔹पाटन: टांकावाड़ में बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की ख़ुदकुशी ।
🔹कच्छ: दयापर बिजली गिरने की वजह से 66 केवी ट्रांसफ़ॉर्मर में हुआ ब्लास्ट ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।