फ़रवरी 28, 2017

आमरण अनसन एवं धरना प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी

सलखुआ से रीगन कुमार की रिपोर्ट -----
सलखुआ प्रखण्ड के चानन पंचायत अंतर्गत डेंगराही घाट पर हो रहे आमरण अनसन एवं धरना प्रदर्शन मंगलवार को दसवें दिन भी जारी है. ज्ञात हो की 19 फ़रवरी से खगड़िया के सुगरकोल बागमती नदी में पुल और सहरसा के डेंगराही नदी में पुल निर्माण को लेकर बाबू लाल शौर्य के नेतृत्व में पुल सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा के कैलाश पासवान और जन संघर्ष अभियान के सुभाष चंद्र जोशी, कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के अध्यक्ष दीनानाथ पटेल के संयुक्त तत्वाधान में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 
संयुक्त रूप से  घोषणा पत्र के द्वारा मांग कि है कोसी नदी के डेंगराही घाट पर पुल का निर्माण हो, खगड़िया के सुगरकोल बागमती में पुल का निर्माण किया जाय, कमला नदी पर सुगरकोल घाट ग्राम झीमा पंचायत आनंदपुर मारन ग्राम झीमा के पास कमला का मूल धार पर पुल निर्माण , खजुरदेवा कोसी कॉलोनी से धाप कबीरा बेलाही चिड़ैया होते हुए ग्राम सरबजीता खगड़िया सीमा तक सड़क निर्माण एवं सरबजीता से सोनमंखी सड़क निर्माण, आवादी के हिसाब से स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु अस्पताल का निर्माण , आवादी के हिसाब से उच्च विद्यालय एवं महाविद्याल का निर्माण किया जाय। खगड़िया से सहरसा एनएच 31 को एनएच107 में मिलाया जाय जिससे खगड़िया सहरसा की दुरी कम हो सके, साथ ही इसी रास्ते में बलवा हाट के कंठो में बाबा मटेश्वर स्थान जो पर्यटक स्थल बनने जा रहा है इस पथ के बन जाने से यह पथ कावड़िया पथ भी बन जाएगा। 
सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि  वर्तमान में डुमरी होते हुए बैजनाथ पुर से सहरसा की दुरी लगभग 88 किलो मीटर है। जबकि खगड़िया से सोनमंखी घाट, चिड़ैया, कबीरा धाप, खजुरदेवा कोसी कॉलनी, चपराँव चौक, बलवा कंठों, बरियाही होते हुए सहरसा की दुड़ी मात्र 38 किलो मीटर लगभग होगी, इससे 50 किलोमीटर की दुरी कम होगी, साथ ही खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, सहित कोसी क्षेत्र के सहरसा ,सुपौल, दरभंगा, मधुबनी की करोड़ो जनता को आवागमन की सुविधा मिलेगी। 
अनसन एवं धरना के नोवें दिन सोमवार को रितेश रंजन साथ में प्रवीण आनंद ने लगभग तीन दर्जन स्थानीय महिलाओं के साथ अनसन पर बैठ गए। 
श्री रंजन ने बताया कि जबतक सरकार के तरफ से कोई ठोस अस्वाशन नहीं मिलता है तब तक बाबूलाल शौर्य के नेतृत्व में हमलोग भी अनसन से नहीं उठेंगे। साथ फोन के जरिए भाजपा प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने बाबूलाल शौर्य से बात किए जिसकी जानकारी रितेश रंजन ने बताया कि  भाजपा प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार  ने अनसनकारियों  का जायजा लिया एवं कहा कि इस अनसन में हमलोगों का समर्थन है और विधान सभा के दोनों सदन में पुरजोर तरीके से सवाल उठाया जाएगा।आप लोग अनसन को अनवरत जारी रखेंगे।साथ ही बतया की 75 महिला अनसनकारी महिलाओं का सूची तैयार है जो लगभग बुधवार से आमरण अनसन पर बैठेंगी।वही बिहार बिकाश मोर्चा के संयोजक सोनू तोमर ने अपने साथयों के साथ  अनसन का समर्थन किए और बताए की हो सकता है दो दिन के अंदर हमलोग भी अनसन में भाग ले।मौके पर बिहार विकाश मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजाराम चौधरी,संजीव,बबलू,धीरज यादव,प्रमजीत सिंह,डॉ.अरबिन्द कुमार, के.पी. शर्मा,मुरारी कुमार,सोनू तोमर बिहार विकाश मोर्चा के संयोजक,कपिलदेव सिंह,जोगेंद्र सिंह,कैलाश पासवान,उपेन्द्र महतों,रामविलाश महतों,दीनानाथ पटेल,अशोक दास, विद्यानन्द यादव,कुशेश्वर यादव,युगेश्वर यादव,सुदिन यादव,प्रमोद महतों,पांडव यादव,सुनील यादव,रूदल महतों,रंजेश महतों,अरबिन्द महतों,आनंदी महतों रामनंदन सिंह,पांडव यादव,रणवीर यादव,कुमार विजय रंजन, इत्यादि हजारों फरकिया वासी धरना स्थल पर मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।