अप्रैल 30, 2016

सहरसा बंद रहा एतिहासिक ....


 सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट----जन अधिकार पार्टी द्वारा आज सहरसा बंद का व्यापक असर रहा ।सुबह से ही बाजार की सारी दुकानें स्वस्फूर्त बंद रही ।बिहार में बढ़ते अपराध और सहरसा में लगातार हो रही हत्याओं से आहत और बौखलाए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता आज अहले सुबह से ही सड़कों पर ना केवल उतरे थे बल्कि जगह--जगह जाम लगाकर यातायातको भी बाधित कर दिया था ।
ये कार्यकर्ता आगजनी कर पुलिस--प्रशासन के अधिकारी सहित राज्य की सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे । इस बंदी को सफल बनाने के लिए दिन के दो बजे तक सांसद पप्पू यादव खुद कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में घूम--घूमकर सरकार के खिलाफ ना केवल नारेबाजी कर रहे थे बल्कि जीभर के सरकार को कोस भी रहे थे ।
यह बंदी निसंदेह एक ऐतिहासिक बंदी थी जिसमें बाजार की सारी दुकानें दिनभर बंद रहीं ।इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा की आगामी 3 मई को नीतीश कुमार सहरसा आने से पहले राजद नेता के हत्यारे की गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित करें ।वे विकास की बात बाद में करें,पहले यह तय करें की अपराधी कैसे दण्डित होंगे और अपराध पर कैसे लगाम लगेगा । अगर आगे अपराध पर लगाम नहीं लगा तो पहले कोसी,फिर पूरा बिहार बंद होगा ।उससे भी बात नहीं बनी तो आगे लोकसभा की कार्यवाही भी बंद होगी ।नीतीश--लालू पर पप्पू जमकर बरसे और कहा की दोनों अपने दामन में ठीक से झांके,तभी बिहार का भला होगा।वैसे यह राज्य अपराधियों के हवाले होता दिख रहा है।

बढ़ते अपराध और हत्याओं के विरोध में जाप का आज सहरसा बन्द


सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट:- सहरसा में लगातार बढते अपराध और हत्या की बढती वारदातों के विरोध में आज जनअधिकार पार्टी ने सहरसा बंद कराया है. सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पार्टी के मुखिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर की लोगों से सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया.
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को युवा राजद अध्यक्ष श्याम सुन्दर तांती की हत्या कर दी गई थी उसके बाद पुनः 27 अप्रेल को राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सिहौल पंचायत के चर्चित निवर्तमान मुखिया अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके विरोध में जाप ने आज सहरसा बन्द कराया.

अप्रैल 29, 2016

ब्रेथ एनेलाइजर से (पियक्करों की) जाँच....

मुकेश कुमार सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट----- सरकार के बिहार में पूर्ण शराबबंदी के फैसले को पलीता ना लगे,इसके लिए अधिकारी भी कमर कसकर समर में उतर चुके हैं । पुलिस अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ और उत्पाद विभाग के अधिकारी उन जगहों पर ब्रेथ इन्लाइजर लेकर घूम रहे हैं जहां शराबियों के होने की संभावना है ।इसी कड़ी में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के नेतृत्व में सहरसा स्टेशन पर घंटों यात्रियों की जांच की गयी । हांलांकि इस जांच में एक भी शराबी नहीं पकड़ा गया लेकिन अधिकारी इस तरह के रोजाना के अभियान चलाने और बिहार को हर हाल में शराब मुक्त राज्य बनाने के दावे कर रहे हैं ।
देखिये सहरसा स्टेशन पर शराबियों पर नकेल कसने की कवायद का एक्सक्लूसिव नजारा ।उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव,जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश सिंह और साथ में जवानों की टोली किस तरह से सहरसा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच नयी ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से कर रहे हैं ।ट्रेन के भीतर भी घुसकर यह जांच की जा रही है ।लोग इस मशीन में फूंक लगा रहे हैं । इससे यह पता किया जा रहा है की किसी ने शराब तो नहीं पी रखी है ।
इस ख़ास अभियान का सहरसा टाईम्स के चीफ एडिटर मुकेश कुमार सिंह ने एक्सक्लूसिव जायजा लिया और उत्पाद अधीक्षक से खास बातचीत भी की ।उत्पाद अधीक्षक ने कहा की यह अभियान रोजाना चलेगा लेकिन जगह बदल--बदल कर । ऐसी तमाम जगहों पर इस मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा,जहां शराबियों की होने की संभावना होती है ।इस अभियान के द्वारा कोसी--सीमांचल सहित बिहार को वे शराब मुक्त राज्य बनाकर रहेंगे ।

अप्रैल 28, 2016

राजद नेता की ह्त्या .....

मुकेश कुमार सिंह की कलम से :- आज दिन--दहाड़े अपराधियों ने राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मुखिया की गोली मारकर ह्त्या कर दी । बाईक सवार चार अपराधियों ने राजद नेता को घर से बुलाकर बीच सड़क पर चार गोली मारी ।स्थानीय लोगों ने जख्मी मुखिया को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया लेकिन उनकी मौत रास्ते में ही गयी । इस मामले में पुलिस के अधिकारी बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्त में लेने का दावा कर रहे हैं । मृतक नेता दो बार लगातार सत्तर कटैया प्रखंड के सिहौल पंचायत के मुखिया थे और इस बार भी मुखिया प्रत्यासी थे ।सत्तर कटैया प्रखंड में 22 मई को चुनाव होना है ।इस ह्त्या से पुरे इलाकें सनसनी और दहशत का माहौल है ।

राजद के वरिष्ठ नेता और सिहौल के निवर्तमान मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रत्यासी अनिल कुमार मुखिया को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक प्रत्यासी को अपराधियों ने पहले फोन कर के घर से सड़क की तरफ बुलाया और नजदीक से उन्हें गोली मार दी ।चार की संख्यां में बाईक से आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है ।हांलांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर जहां लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया है,वहीं अपनी तफ्तीश तेज कर दी है ।अभी तक मृतक के परिजन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है ।दिन--दहाड़े हुयी इस घटना से इलाके में ना केवल सनसनी फैली हुयी है बल्कि लोग काफी मर्माहत भी हैं । मृतक अनिल कुमार मुखिया इलाके में काफी लोकप्रिय थे ।अब पुलिस किस तरह से अपराधियों को दबोचने में कामयाब होती है,यह आगे देखना होगा लेकिन दिन--दहाड़े हुयी इस घटना से इतना तो साफ़ है की अपराधियों के ना केवल पौ बारह हैं बल्कि अपराधियों की इस इलाके में समानान्तर सरकार चल रही है ।बताना लाजिमी है की इसी माह 16 अप्रैल की रात में युवा राजद के जिलाध्यक्ष श्यामसुन्दर तांती की अपराधियों ने गोली मारकर ह्त्या कर दी थी ।हांलांकि उस मामले में पुलिस ने हत्यारे को दबोचने में कामयाबी जरूर पायी है ।इस घटना को लेकर मृतक के रिस्तेदार जहां जानकारी दे रहे हैं वहीं क्षेत्रीय राजद नेता इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।पुलिस के अधिकारी बहुत जल्द अपराधियों को दबोचने का दावा कर रहे हैं ।
एक महीने की भीतर राजद के दो कद्दावर नेताओं की हत्या से पुरे जिले में सनसनी है ।क्या राजनीतिक हत्याओं का यह सिलसिला तो नहीं ।सत्तासीनों से लेकर पुलिस के अधिकारी कुछ भी खोलकर नहीं बोल रहे हैं लेकिन इनदोनों हत्याओं ने कई सवाल एक साथ खड़े किये हैं जिसका वक्त रहते जबाब तलाशना बेहद जरुरी है 

अप्रैल 26, 2016

तेज तपिस से प्यासी आत्मा ...... जरुर पढिये और आगे बढिए .....

सहरसा टाइम्स : - बढ़ते गर्मी के तापमान से लोगो का जीना मोहाल हो गया है. आज तापमान बढ़ोतरी के साथ साथ पुरे जिले में लु का कहर जरी है. सुबह से ही सूरज की किरणे आग बरसा रही है. तेज पछुआ हवा के कारण झूलसाने वाली गर्मी अपने चरम पर है. कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव में तेज हवा के साथ साथ धूल उरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.
गौरतलब है कि इस तरह की तपिस वाली गर्मी में गरीब तबके के लोगो के लिए शीतल पेय जल की सुविधा न तो सरकारी और न ही निजी स्तर से शहर के चौक चौराहे पर उपलब्ध है. इस शहर में NGOS की भी कमी नहीं है लेकिन इनका सारा काम धाम सफ़ेद काग़ज के पन्नो तक ही सिमित है. इस जिले में कई ऐसे संस्थान और पूंजीपति लोग है जो देश कोने कोने में बड़े स्तर पर अपना उद्दोग धंधा चला रहे है. फिर भी अपना शहर इस तरह की सुविधा से वंचित है.
जरा आप भी सोचिए यदि इस तपिस वाली गर्मी में आपके द्वारा किसी मजबूर बेसहाय को अगर पानी नसीब हो जाय तो कितना अच्छा होता..... यदि संभव हो तो इस तरह के कार्यों को जरुर करें...

अप्रैल 25, 2016

आग की प्रचंड ज्वाला में दो मासूम बच्चे जलकर हुए ख़ाक


सहरसा टाइम्स रिपोर्ट: --- बीती रात बसनही थाना के गोदरामा गाँव में आग में जहां पांच घर जलकर राख हो गए वहीं दो मासूम बच्चे भी उस आगजनी में पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। घटना उस वक्त घटी जब लोग अपने--अपने घर में सोये हुए थे । चूल्हे में बची आग की एक चिंगारी निकली और  देखते ही देखते पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
घर के समर्थ (बड़े)लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन मच्छरदानी में सो रहे दो मासूम को कोई नहीं निकाल पाया ।दोनों बच्चे आग की प्रचंड ज्वाला में जलकर ख़ाक हो गए ।लाखों की कुल जमापूंजी भी जलकर राख हो चुके हैं ।घटना रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे की है ।ग्रामीणों ने अपनी भगीरथ कोशिश से आग पर काबू पाया ।मृतक दोनों बच्चे जोगेन्द्र शर्मा के हैं ।एक बच्चा छः साल का और दूसरा आठ साल का था ।शर्मा परिवार के साथ--साथ पूरा गाँव इस घटना से शोकाकुल है ।कल चमन था,आज एक सहरा हुआ ।देखते ही देखते ये क्या हुआ ।
अभीतक मौक़ा ए वारदात पर कोई भी बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे हैं ।वैसे अब पीड़ित परिवार को सरकारी राहत के नाम पर तय चन्द सुविधाएं जरूर दी जाएंगी लेकिन असमय काल कलवित दो मासूम नौनिहाल अब कभी लौटकर इस दुनिया में नहीं आएंगे ।
बड़ा सवाल तो यह है की हर साल हजारों घर जलकर ख़ाक होते हैं लेकिन ना तो अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाता है और ना ही आग से कैसे बचें इसके लिए जागरूकता के लिए कोई ठोस कदम ही उठाये जाते हैं ।खासकर के गर्मी के मौसम में कोसी और सीमांचल इलाके में एनडीआरएफ की टीम को ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए जरूर रखा जाना चाहिए ।

अप्रैल 21, 2016

हत्यारिन चाची सोमनी देवी .....पुलिस की गिरफ्त में

** सहरसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी.............
** 2 लाख में सौदा तय ........
** 40 हजार का भुगतान.........
** लड़की के प्रलोभन में वह घर से निकला.....
** मृतक अय्यास प्रवृति का ..........
मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट : बीते 16 अप्रैल की रात में हुयी राजद युवा जिलाध्यक्ष श्यामसुन्दर तांती ह्त्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । मृतक युवा नेता की सगी चाची सोमनी देवी ने पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो लाख की सुपारी देकर शूटर से अपने भतीजे की ह्त्या करवाई थी ।पुलिस ने इस मामले में हत्यारिन चाची के साथ--साथ चार अन्य अपराधियों को दबोचने में कामयाबी पायी है । हांलांकि मुख्य शूटर विकास यादव अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है ।

लंबे समय से अपराधिक मामले के पटाक्षेप में फिसड्डी साबित हो रही सहरसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । राजद के युवा नेता की हुयी हत्या से सहरसा पुलिस ना केवल बेहद परेशान हाल थी बल्कि उसके हाथ--पाँव फूल रहे थे । पुलिस के अधिकारियों ने अपनी बिगड़ैल कार्यशैली के दाग को इस बार धोने का मन बना लिया और इस मामले को चुनौती के तौर पर लिया । पुलिस अधिकारियों नें दिन--रात को एक करते हुए अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाया और आज उसका सुखद नतीजा सामने आ गया ।
चाची सोमनी देवी 
 मृतक श्यामसुन्दर तांती के अपनी चाची सोमनी देवी के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद था ।चाची ने अपने पडोसी और रिश्ते में भतीजे भवेश तांती को श्यामसुन्दर कोठिकाने लगाने की जिम्मेवारी सौंपी । भवेश ने इस काम के लिए इलाके का शूटर विकास यादव को इस हत्या को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा.  2 लाख में सौदा तय हुआ जिसमें से 40 हजार का भुगतान कर दिया गया। बांकी रूपये ह्त्या के बाद देने की बात हुयी। भवेश हत्या की रात श्यामसुन्दर तांती को उसके घर यह कहकर बुलाने आया की उसके लिए एक लड़की का इंतजाम किया गया है ।
 श्यामसुन्दर के घर के लोग चैती मेला देखने गए थे, वह घर पर अकेला था ।
लड़की के प्रलोभन में वह घर से निकला और जब घटनास्थल पर पहुंचा तो वहाँ पहले से विकास यादव अपने एक अन्य साथी के साथ मौजूद था । फिर वहाँ पर गोलियां बरसीं और चाक़ू का ताबडतोड़ वार तबतक होता रहा जबतक श्यामसुन्दर की मौत नहीं हो गयी।
इस हत्या मामले में यह भी साफ़ हुआ है की मृतक अय्यास प्रवृति के थे और लड़की के झांसे में अपने घर से निकले थे। इस हत्याकांड में सोमनी देवी और भवेश तांती के साथ--साथ संतराज तांती, अमित यादव और नवीन यादव की गिरफ्तारी हुयी है। मुख्य शूटर विकास यादव के साथ उसका एक और दोस्त पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है । पुलिस इस मामले के पटाक्षेप से राहत और सुकून की साँसें ले रही है ।

अप्रैल 14, 2016

रामनवमी के अवसर पर कृष्णा नगर में विशेष आयोजन .....


सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट:-  हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री श्री 108 रामनवमी पूजा समिति के तत्वाधान में राम नवमी के अवसर पर कल कृष्णा नगर के महावीर मंदिर पर सुबह के 9 बजे से पूजा अर्चना की जाएगी. उसके साथ ही शंध्या में चर्चित गायिका कंचन प्रिया और अन्य कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सहरसा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी जहाँगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह संयुक्त रूप से करेंगे. 

अप्रैल 09, 2016

आग का कहर , ढाई सौ से ज्यादा घर जलकर ख़ाक.......

मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट :- आज सहरसा पर अग्नि देवता का भीषण क्रोध बरपा ।कई इलाकों में भीषण आगजनी की घटना घटी जिसमें जहां ढाई सौ से ज्यादा घर जलकर ख़ाक हो गए वहीं एक निजी स्कूल का नामोनिशान तक मिट गया। इस आगजनी की घटना में ना केवल लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है बल्कि थोक में अरमान, सपने और जज्बात भी धू--धू कर जल गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर महिषी थाना के बहोरवा और थनवार गाँव में हुआ है, जहां 200 से ज्यादा घर जलकर ख़ाक हुए हैं । 
कल चमन था, आज एक सहरा हुआ। देखते ही देखते या क्या हहो गया। हम आपको सलखुआ के चिरैया बाजार स्थित एक निजी स्कूल के आग में जलकर ख़ाक होने की तस्वीर भी दिखा रहे हैं । लेकिन सबसे अधिक नुकसान महिषी थाना के बहोरवा और थनवार गाँव में हुआ है,जहां 200 से ज्यादा घर जलकर ख़ाक हुए हैं । 
हम आपको यहां की बर्बादी और तबाही की हर वह तस्वीर आपको दिखा रहे हैं जो आपको जद से हिलाकर रख देगा। जीवन भर की जमापूंजी, सारे अरमान और सपने सहित जज्बातों का वेसकीमती जखीरा देखते ही देखते धू--धू कर जल गया। सभी कुछ अब ख़ाक हो चुके हैं । ख़ाक हुए घरों से उठ रहे ये धुएं यहां के बाशिंदों के दर्द को अभी भी हवा दे रहे हैं ।आग पहले बहोरवा गाँव में लगी और फिर आग की ऐसी तेज लपटें उठी की उसने बगल के गाँव थनवार गाँव को भी अपने लपेटे में ले लिया ।
सूचना के बाद भी समय से दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची । क्षेत्रीय लोगों ने आग बुझाने में अपनी सारी ताकत झोंक दी लेकिन आग के क्रूर तांडव के सामने उनकी एक ना चली । 
हांलांकि देरी से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने राख से उठ रहे धुएं को जरूर शांत किया । सब से पीड़ा की बात तो यह है की बहुत ऐसे परिवार हैं जिनकी बेटी की शादी होनी थी लेकिन घर में रखे लाखों की नकदी और कपडे सहित जेवरात भी जल कर ख़ाक हो गए । सब्बो खातुन की बेटी की शादी इसी माह 15 तारीख को होने वाली थी ।घर में रखे एक लाख रूपये,मंहगे कपडे और सारे कीमती सामान जलकर ख़ाक हो गए ।अब क्या होगा अल्ला। बर्बादी और तबाही की सूचना के घंटों बाद मौके पर डीएम, एसपी सहित अन्य बड़े अधिकारी पहुंचे। हमारी मौजदगी तक घटनास्थल पर दोयम दर्जे के अधिकारी ही घटना के बाबत जानकारी बटोरते और तसल्ली की रेवड़ी बांटते रहे। मौके पर मौजूद अग्निशामक प्रभारी संजय कुमार सिंह ने जहां कहा की भीषण आग लगी थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है ।
 इनके मुताबिक़ इस भीषण तबाही में भारी नुकसान भारी हुआ है ।वहीं एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने कहा की करीब डेढ़ सौ से दो सौ घर जलकर राख हुए हैं ।
नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है । कुछ जानवर की भी मौत हुयी है ।आकलन के बाद मुआवजा भी दिए जाएंगे ।मोटे तौर पर सभी पीड़ित परिवार को हर सम्भव राहत दी जायेगी । ।
तिनका--तिनका जोड़कर घरोंदे बनाये थे जिसमें जीवन के सारे सपने पल रहे थे । लेकिन सबकुछ ख़ाक हो गए ।इन मुसीबत के मारे लोगों की जिंदगी एक झटके में बेपटरी हो गयी है ।इन्हें सरकारी मदद के साथ--साथ इंसानी सम्बल और आसमानी कृपा की भी जरुरत है ।पल भर में इनकी जिंदगी जंग बन चुकी है ।रब इन्हें हौसलों से तर रखें ।

अप्रैल 08, 2016

चोरों के दहशत में जी रहे लोग....

अपने स्थानीय गावं से चन्दन सिंह की रिपोर्ट:- मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखड के भतखोडा पंचायत (मुसहरनियारही, सोनबरसा टोल, तीन टोलिया आदि) के लोग इन दिनों चोरों के आतंक से दहशत में जी रहे है. शाम होते हीं लोगो में दहशत छा जाता है. बीते कई दिनों से इस तरह की घटना से लोग भयभीत है. स्थानीय थाना मुरलीगंज में इसकी सूचना भी दी जा चुकी है लेकिन प्रसाशनिक तौर पर इस तरह की कोई व्य्वस्था अभी तक नहीं हो पाई है जिससे चोरों के आतंक से लोगों को छुटकारा मिल सके.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गिरोह में कई लोग होते है, ये बस्ती के इर्द गिर्द कहीं जंगलझार में में छुपा रहता है और रात होते हीं इस गिरोह का तांडव शुरू होता है, ये कच्छा, गंजी और मुँह में नक़ाब पहना रहता है. कई बार इस गिरोह के गलत मनसूबे को ग्रामीणों की तत्परता से रोका गया है और इसे पकड़ने की कोशिश भी की गई लेकिन जंगल में जा छिपता है. स्थानीय लोग ख़ास कर पिछड़े, दलितों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफ़ी लोग काफ़ी चिंतित है अपनी सुरक्षा को लेकर ग्रामीण रतजगा करते कर रहे है.   
जाहिर तौर से इस घटना से लोग पूरी तरह से भयभीत है. जनप्रतिनिधि अपने वोट को लेकर परेशान है और जनता चोर के आतंक से भयभीत है. इस तरह का गिरोह इस क्षेत्र में होना कही कच्छा बनियान गिरोह का तो साकेत नहीं है. सवाल तो कई है लेकिन पुलिसिया तंत्र क्या कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रही है या इस गिरोह से खुद भयभीत है. 

अप्रैल 06, 2016

शराब बंदी को लेकर NSUI का जश्न ......


सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट:- बिहार में पूर्ण शराब बंदी करने के निर्णय पर NSUI ने जताई प्रसंता। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्पाद मध निषेध मंत्री को दी हार्दिक बधाई। गंगजला चौक पर NSUI कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन के नेतृत्व में रंग गुलाल, पटाखे और ढोल बजा कर सरकार के निर्णय का स्वागत किया. सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि नशा से बिगारते सामाजिक सौहार्द और महिला प्रतराना को ध्यान में रखते हुए गत विधानसभा चुनाव पूर्व गठबंधन चुनावी एजेंडा को शत प्रतिशत लागु करना न सिर्फ राजनीती बल्कि जनता का सम्मान है. दो हजार करोड़ रुपया सालाना राजस्व देने वाले शराब को बंद कर नीतीश कुमार ने जो कार्य किया इसके लिए सफल मुख्यमंत्री के रूप में बिहार में नीतीश कुमार सदैव याद किये जायेंगे.
NSUI के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार ने कहा कि सम्पूर्ण भारत के राजनीति इतिहास में यह एक मिशल है की जब जब जनहित में कोई ठोस कदम या निर्णय लिया गया है तो कांग्रेस या कांग्रेस समर्थन की सरकारें रही है. आज बिहार पुनः इस बात का उदाहरण बना. वर्षो बाद कदाचार मुक्त परीक्षा और पूर्ण शराब बंदी राष्ट्र पिता बापू के सम्मान में 1960  में गुजरात में शराब बंदी और मिजोरम और नागालेंड में हिंसा को रोकने के लिए कांग्रेस का शराब बंदी निति सफल रहा.
नेता जी सुभाषचन्द्र बोस विचार मंच के पवन यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शराब बंदी के निर्णय को जनहित में लिए गए अबतक के निर्णय में सबसे बड़ा निर्णय का संज्ञा देते हुए सरकार को बधाई दी.
इस मौके पर NSUI के राहुल राज, सन्नी ठाकुर, सचिन सान्डिल्य, गोलू कुमार, विशाल रेगल, सनोज यादव, प्रदीप कुमार के अलावे दर्जनों छात्र नेताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी. 

अप्रैल 04, 2016

बेहतर शिक्षा पर नगर परिषद् का ग्रहण.....

मो०अजहर उद्दीन की रिपोर्ट : आज एक बार फिर सहरसा टाईम्स आप लोगो को एक ऐसी तस्वीर से रूबरू करा रही है जिससे आपके सामने दो सवाल खड़ा होगे पहली शिक्षा और दूसरी सफाई. आप लोगो को जिस तस्वीर से रौशनास कराया जा रहा है ये तस्वीर किसी गाँव या गली कि नहीं है. बल्कि सहरसा शहर के अति व्यस्तम महावीर चौक के पास रुपवती कन्या उच्च विधालय के मुख्य द्वार की है जहाँ कूड़ो का अम्बार इस तरह पसरा है की अच्छी संख्या में जानवर खूब धमा-चौकड़ी मचाते है.
नगर परिषद् की कार्य व्य्वस्था को लगातार सहरसा टाइम्स अपने पाठको के सामने रखने की कोशिश है. जिसमे अब-तक शहर को मुकम्मल तौर पर साफ़ रखने में नगर परिषद् ने अपनी भूमिका किस तरह दर्ज करवाई है ये आप सभी अच्छी तरह से जानते है. फिलवक्त पिछले दिनों से नगर परिषद् के कर्मचारी हड़ताल पर है.
लेकिन शहर की ऐसी तस्वीर कोई नई बात नहीं है. इस शहर और यहाँ के नौकरशाहो के लिए ये कचरा कोई समस्या नहीं है.
लेकिन एक बड़ा सवाल है कि ये कचड़ा जिस तरह से आज स्कूल का मुख्य द्वार पर पसरा हुआ है और अन्दर जाने का रास्ता अवरुद्ध है उससे बच्चें पढाई कैसे करेंगे, और बेहतर शिक्षा पाने की उम्मीद कैसे करेंगे. यहाँ बच्चें बड़े उम्मीद से आते है की भविष्य उनका सवंरेगा लेकिन इंतेहा का आलम ये है की विधायलय के मुख्य द्वार से केवल प्रवेश करना ही कितने बड़े बिमारियों को आमंत्रण देने के बराबर है. आखिर कब इस स्कूल की दशा सुधरेगी एक बड़ा सवाल है.

अप्रैल 03, 2016

सहरसा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पथराव .......

 मो०अजहर उद्दीन की रिपोर्ट : आपने भीड़ को बावली होते देखा और सुना होगा.भीड़ को अपनी सोचने की ताकत नहीं होती है.भीड़ किसी बड़े घटना करने से परहेज भी नहीं करती ना उसके फायदे और नुकसान के बारे सोचती है. अमूमन घटनाओं में देखा गया है ,की भीड़ तबाही का मंजर पेश करती है।
आगे बताना लाजमी होगा की शाहजहान खातुन पति-अब्दुल रहमान जिला परिषद् प्रत्याशी क्षेत्र सं०-06,ग्राम-बेला,बगरोली सत्तर कैटया से नॉमनेशन करवाने आयी थी.जिनके पति अब्दुल रहमान सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र के कांड सं०-99/15 (दिनांक-15/06/15)के अभियुक्त थे. जिस आधार पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी कर ली. महिला प्रत्याशी के पति की गिरफ्तारी होने पर नॉमनेशन में आये भीड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास नारेबाजी की और उसके बाद पथराव भी करना शुरू कर दिया. लोग काफी संख्या में थे जिससे भीषण पथराव मौजूद अधिकारी और पुलिस जवान पे किया गया. बचाव में पुलिस अधिकारी और जवानों ने भी लाठी चार्ज किया. जल्द ही मामले को काबू में कर लिया गया.लेकिन इस पथराव में मौके पे मौजूद कुछ अधिकारी और पुलिस जवान घायल हो गये।
वीडियो के लिए इस लिंक पर क्लीक करे.    ----
https://www.facebook.com/Saharsa-Times-150664411970584/

अप्रैल 02, 2016

प्रियंका आनंद ने जिला पार्षद पद के लिए भड़ा पर्चा

सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट:-  प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 से निवर्तमान जिला पार्षद सदस्य प्रवीण आनंद की पत्नी प्रियंका आनंद ने अपने समर्थकों के साथ आज जिला पार्षद पद से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन करने के बाद आनंद ने कहा कि पंचायती राज में आरक्षण रोस्टर के कारण उन्हें मैदान में उतरना पड़ा. पति द्वारा जनता से किये गए वादा को पूरा करुँगी।
गौरतलब है कि इस पंचायती चुनाव में एक से एक दिग्गज अपने भाग को आजमा रहे है. लेकिन इस चुनाव में कई ऐसे सख्शियत  है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाज के लिए जिया है और जी रहा है. सामाजिक हितों के लिए अनवरत आंदोलन किया।।। गरीबों का हमदर्द बना.. हर बेजुवानों की आवाज बनकर हमेशा सामने आने का काम किया वो है प्रवीन आनंद।।।। इनकी पत्नी प्रियंका आनंद ने जिला पार्षद पद से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है और अपने पति के तरह ही समाज सेवा करने की दावा की है.
 

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।