सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव |
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :- सहरसा से पूर्णिया रेल सेवा बहाल होने के साथ साथ सहरसा जक्सन से कई नई ट्रेने चलने की उम्मीदे लग रही है. मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के अथक प्रयास से कोसी वासियों को बहुत जल्द माह के इसी 21 जून से सहरसा से पटना रात्रिकालीन रेल का परिचालन आरंभ हो सकता है. इसके अलावे कोसी, सिमांचल सहित अन्य ट्रेने का परिचालन शुरू हो जायेगा।
जाहिरतौर से सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के द्वारा यह प्रयास कोसिवासियों के लिए एक सौगात होगा जो कई दशक से सरकार से ट्रेनो की संख्या बढ़ाने की मांग निरंतर किया करते थे.
भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के ओर सान्सद महोदय का ध्यान आकृश्ट करवाना चाहता हून !
जवाब देंहटाएंGreat job done by all the concerned people behind this success. Thank u very much...
जवाब देंहटाएंsupoul pipra ka bhi newj de diya kariyw
जवाब देंहटाएंsarkar kahti hai sarab bihar me band hai, lekin har jagah to sarab mil rha hai