सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :- लगातार दो घंटे की झमाझम बारिश से जहां शहर के एक दर्जन से ज्यादा हल्ले के सैंकड़ों घर में बारिश का पानी घुस गया है वहीं सड़कें भी पानी से लबालब हैं ।
सबसे दुखद यह है की इस बारिश के दौरान वज्रपात से बनगांव थाना के बलहा गाँव में जहां अठारह वर्षीय आशा कुमारी की मौत हो गयी वहीं पांच महिलायें गंभीर रूप से जख्मी हो गयी हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है ।
घटना उस वक्त घटी जब मृतिका सहित अन्य महिलायें खेत में मुंग तोड़ रही थी । यही नहीं सिमरी बख्तियारपुर के मोहनपुर गाँव में भी चालीस वर्षीय मानवती देवी की मौत भी वज्रपात की चपेट में आकर हो गयी । दोनों मृतिकाओं का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है । प्रशासन के अधिकारी ने बताया की बाद में मृतिका के परिजनों को आपदा कोष से मुआवजे की चार लाख की सरकारी राशि दी जायेगी ।
घटना उस वक्त घटी जब मृतिका सहित अन्य महिलायें खेत में मुंग तोड़ रही थी । यही नहीं सिमरी बख्तियारपुर के मोहनपुर गाँव में भी चालीस वर्षीय मानवती देवी की मौत भी वज्रपात की चपेट में आकर हो गयी । दोनों मृतिकाओं का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है । प्रशासन के अधिकारी ने बताया की बाद में मृतिका के परिजनों को आपदा कोष से मुआवजे की चार लाख की सरकारी राशि दी जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.