अगस्त 31, 2016

बी.एड. (B.Ed) के लिए नियम में बदलाव NEW CIRCULAR FOR B.Ed.

बीएड के लिए नियम में बदलाव साधारण छात्र और छत्राओं को अब बहाने होंगे पसीने..... 
बिना मिहनत के,सफलता मुश्किल फांकी से नहीं,अब पढ़कर मिलेगी डिग्री ......
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ---- 
आपको बताना बेहद लाजिमी है की बी.एड कोर्स को लेकर अब नया फैसला आया है । दो वर्ष के सत्र वाले बी.एड करने वालों को अब अधिकतम तीन साल में यह कोर्स पूरा करना होगा । यह व्यवस्था एनसीटीई द्वारा पूरे देश में लागू कर दिया गया है ।
निर्देश दिया गया है कि इस दो वर्षीय कोर्स में एक बार फेल होने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा का सिर्फ एक मौका मिलेगा । इसके पहले छात्रों को तीन मौके दिए जाते थे । नए नियम के मुताबित इस दो साल के कोर्स के पहले साल की परीक्षा में अगर कोई छात्र फेल होगा तो उसे दूसरे वर्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा और अगर कोई छात्र दूसरे वर्ष में फेल होता है तो उसे सुधार के लिए सिर्फ एक मौका दिया जाएगा । कोई भी छात्र प्रथम वर्ष की परीक्षा पास करने के बाद ही दूसरे वर्ष में प्रवेश पा सकेगा । 
अगर कोई छात्र दूसरे वर्ष की परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे सिर्फ एक साल और अधिक पढ़ाई कर परीक्षा पास करने का मौक़ा दिया जाएगा । 
मौके के तौर पर दिए गए एक वर्ष में भी अगर कोई छात्र फेल होता है तो आगे उसे कोई मौका नहीं दिया जाएगा । यानि इसबार से बीएड की डिग्री हासिल करना आसान नहीं होगा । विगत वर्ष तक यह डिग्री हमारी समझ से खेल--खेल में ना केवल हासिल की जाती थी बल्कि सरकारी सेवा में बाखूबी उसका कारगर इस्तेमाल भी किया जाता था ।

बिहार की ताजा खबरें

 पटना-राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों का सड़क जाम । छात्रवृति राशि में कटौती किए जाने का विरोध ।
◆ पटना-डिप्टी सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना ।केंद्र से बिहार को नहीं मिल रही है मदद ।'केंद्रीय मंत्री कैंप में आकर खाते हैं खाना'--तेजस्वी ।
◆ शेखपुरा-हरोहर नदी में डूबकर युवक की मौत ।कोरमा के बेलौनी गांव का रहनेवाला था मृतक ।
◆ दिल्ली- NCRB ने जारी किया 2015 का अपराध का आंकड़ा हत्या मामले में बिहार देश में दूसरे स्थान पर ।अपहरण में भी बिहार दूसरे स्थान पर ।
◆ जमुई- ट्रक-बोलेरो में टक्कर,4 कांवरिया घायल ।गंभीर हालत में एक कांवरिया देवघर रेफर ।चंद्रमंडी के चिरेन पुल पर हुआ हादसा ।
◆ औरंगाबाद- नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग ।देव के बारा वरहेता गांव के टावर में लगाई आग ।
 मधेपुरा-किराना दुकान में छापेमारी ।14 बोतल विदेशी शराब जब्त,एक गिरफ्तार ।सिंहेश्वर के कमरगमा गांव में कार्रवाई ।
 गया--इमामगंज में माओवादियों के एक दिवसीय बंद का दिखा असर ।यातायात ठप, सभी दुकानें रही बंद ।

अब राखी के धागे बने,फांसी के फन्दे


रिश्ते की दी बलि,बहन बनाकर नाबालिग की अस्मत लूटी
कलयुगी भाई ने इंसानियत के उड़ाए चीथड़े
अब राखी के धागे बने,फांसी के फन्दे
बहना अब भूल से ना बनाना भाई

गया से मुकेश कुमार सिंह की दो टूक--
जिश्म की अगन के सामने अब इंसानी रिश्ते धू--धू कर जलने लगे हैं ।एक तो सगे रिश्तों की गर्माहट ना केवल कम हुयी हैं बल्कि सगे रिश्ते के बीच भी जमकर जिस्मानी खेल हो रहे हैं ।
कल बुनियादगंज मे इंटर की छात्रा को एक ऑटो वाला जो उसकी बहन की ना केवल दोस्त थी बल्कि उस बच्ची को वह बहन और वह बच्ची भी उसे भैया बुलाती थी,को पहले तो अपनी ऑटो में झांसा देकर बिठाया ।फिर कुछ दूर चलने के बाद बच्ची को नशा खिलाकर बेहोश कर दिया ।बेहोशी की स्थिति में ऑटो ड्राईवर सह कलयुगी भाई उसे उठाकर एक कमरे में ले गया और अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके जिश्म को नोंच डाले ।हवस के इन भेड़ियों ने उस बच्ची के अस्मत के चीथड़े उड़ा डाले और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए । ईज्जत लुटाई बच्ची को जब होश आया तो वह बुनियादगंज थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई ।बच्ची इसे थाने के मानपुर गाँव की रहने वाली है ।जिसे वह भाई मानती थी,उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका रेप किया ।इस विश्वासघात से लड़की सदमे में है ।पुलिस ने लड़की के बयान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मानपुर की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की कोचिंग जा रही थी,इसी दौरान जोड़ा मस्जिद के निवासी सोनू और राहुल ने लड़की को अगवा कर लिया और बुनियादगंज थाना के शादीपुर बालूघाट के पास रेप की इस घटना को अंजाम दिया ।ऑटो चालक ने बहन बनाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया ।पुलिस के अनुसार ऑटो चालक पीड़िता को बहन कहकर बुलाता था ।पुलिस अब पीड़िता का 164 का बयान कराने के साथ--साथ दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है ।
यह एक बेहद शर्मनाक घटना है,जिसकी जितनी भी निंदा हो कम है ।अब बच्चियों के साथ--साथ उनके परिजनों को भी इस बात का ख्याल रखना होगा की वे बाहरी लोगों से रिश्ते बनाएं तो कैसे ?या फिर बनाएं ही नहीं ।अब रिश्ते जिश्म नोंचते हैं ।देह के लिए कोई भी रिश्ता ना हासिये पर पूरी तरह से लुढक जाता है बल्कि दम तोड़ जाता है ।चन्द लम्हों की आग बुझाने के लिए रिश्ता ना केवल भरभरा कर गिर जाता है बल्कि उम्र भर के लिए कलंकित भी हो जाता है ।

आधार कार्ड के बिना नहीं उठा सकेंगे नीचे उल्लेखित 10 सेवाओं का लाभ.....

बदलते समय में आधार कार्ड हुआ बेहद जरुरी
जिनके आधार कार्ड नहीं बन सके हैं,जल्द बनाने की करें जुगत 
आधार कार्ड के बिना नहीं उठा सकेंगे नीचे उल्लेखित 10 सेवाओं का लाभ.....
importance-of-aadhar-card


नई दिल्ली : मुकेश कुमार सिंह---अगर आपने अब तक अधार कार्ड नहीं बनाया है तो बिना देर किए उसे फौरन बनवा लीजिये । क्योंकि अब अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होगा तो आप कई सेवाओं के लाभ से पूरी तरह वंचित रह जाएंगे ।दरअसल सरकार बहुत ही जल्द कई सरकारी सेवाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने जा रही है ।

आपको बता दें कि देश के करीब 104 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड मौजूद है और सरकार की योजना है कि सितंबर 2016 तक देश के हर नागरिक के पास अपना आधार कार्ड उपलब्ध हो ।ऐसे में आज हम आपको उन सर्विसेज के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप बिना आधार कार्ड के नहीं कर पाएंगे ।
बैंक अकाउंट --सरकार ने बैंक अकाउंट खोलने और बैंक खाते का इस्तेमाल करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने की योजना बना ली है ।ऐसे में आप बिना आधार नबंर के बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकेंगे और ना ही सब्सिडी योजना का लाभ ले  सकेंगे ।
सिम कार्ड के लिए---सरकार जल्द ही नए सिम कार्ड और लैंडलाइन के कनेक्शन के लिए आधार नबंर को अनिवार्य करने जा रही है ।
पीएफ अकाउंट के लिए----आने वाले समय में आप को अपना पीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए या फिर पीएफ का पैसा निकालने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होगी ।हलांकि पीएफ फिलहाल अपने अंशधारकों के अकाउंट को उनके आधार नबंर से जोड़ने का काम कर रहा है ।
घर का सपना होगा पूरा---अब सरकार प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर रही है ।यानि अब बिना आधार नबंर के आप अपने घर भी नहीं खरीद पाएंगे ।
बिना आधार के रहेंगे बे-गाड़ी अब बिना आधार कार्ड के आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे ।यानि की अब कार या कोई भी गाड़ी खरीदने के लिए भी आप को आधार कार्ड नंबर देना होगा ।
बीमा के लिए जरूरी---जल्द ही सरकार बीमा के लिए आधार नबंर को अनिवार्य बनाने जा रही है ।बिना आधार नम्बर  के ना तो आप इंश्योरेंस ले पाएंगे और ना ही क्लेम कर पाएंगे ।
पासपोर्ट और पैन कार्ड के लिए---फर्जी पासपोर्ट पर रोक लगाने के लिए सरकार जल्द ही पासपोर्ट और पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने जा रही है ।
परीक्षाओं में अनिवार्य----अब यूपीएससी और एसएससी जैसी सरकारी परिक्षाओं के लिए आपको अपना आधार नबंर फॉर्म भरते वक्त देना होगा ।
डीमैट अकाउंट के लिए आधार जरुरी---डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आधार नंबर जरूरी होगा ।डीमैट अकाउंट का यूज शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए किया जाता है ।
टिप्पणी--यह बेहद जरुरी है ।आप तत्काल अपना दो--चार काम छोड़ दें लेकिन अपना आधार कार्ड जरूर बनवा लें ।
बिग ब्रेकिंग
सहरसा(बिहार)----सैंकड़ों बोतल विदेशी शराब से भरी स्कार्पियो गाड़ी बरामद ।उत्पाद विभाग की बड़ी कामयाबी ।चार लोग हिरासत में लिए गए ।सदर थाना के सिमराहा इलाके में मिली कामयाबी ।उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने दी जानकारी ।

🌅 शुभ प्रभातम् 🌅 🌺 आज का पंचांग 🌺

🌅 शुभ प्रभातम् 🌅
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक-   31 अगस्त 2016
दिन - बुधवार
संवत्सर नाम - सौम्य
युगाब्दः- 5118
विक्रम संवत- 2073
शक संवत -1938
अयन - दक्षिणायन
गोल - उत्तर
 ऋतु - वर्षा
 मास - भाद्रपद
 पक्ष -  कृष्ण पक्ष
तिथि-  चतुर्ददशी
 नक्षत्र - श्लेषा
योग - परिघ
करण- शकुनी
दिशा शूल-  उत्तर दिशा में
🌹🌻सांस्कृतिक कोश🌻🌹
     स्वस्तिक चिन्ह गणेश जी का ज्यामितीय प्रतीक है ।
🌚  राहुकाल-  दिन के 12:00 से 01:30 बजे तक ।
     🌹🌺सुविचार 🌺🌹
           जिसके पास अपनी समझ नहीं है वह व्यक्ति दुर्बल है  ।
            🙏सर्वे भवन्तु सुखिन:🙏

अगस्त 30, 2016

बिहार दिनभर*


♂ सासाराम-महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी ।घरेलू कलह में महिला ने लगाई फांसी ।नगर थाना के नूरनसराय की घटना ।
♂ सारण- मढ़ौरा में एमडीएम खाकर एक बच्चा बेहोश ।गंभीर हालत में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भर्ती ।मढ़ौरा के नेथुआ मिडिल स्कूल का मामला ।

♂ जमुई- तालाब में डूबकर दो लड़कियों की मौत ।शव बरामद ।नहाने के दौरान डूबी लड़कियां । चकाई थाना के गादी गांव के पास हादसा ।
♂ पटना -मोकामा के घोसवरी मालपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक लड़की की मौत ।
♂ जमुई-ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत ।झाझा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान हुआ हादसा ।
♂ गया-97 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार ।बाराचट्टी पुलिस ने गरबइया गांव में की कार्रवाई ।
♂ बक्सर- नवानगर अंचलकर्मी चंद्रभूषण प्रवीण रिश्वत लेते गिरफ्तार ।9 हजार रु.रिश्वत लेते रंगेहाथ निगरानी की टीम ने दबोचा ।
♂ कैमूर - कुदरा के अजगरा गांव में घरेलू विवाद में महिला ने लगाई आग, मौत ।

जनाधिकार पार्टी का स्थापना दिवस......

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :
जनाधिकार पार्टी (लो०)के एक साल पूरा होने पर पटना के कृष्ण  मेमोरियल हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पार्टी आज एक वर्ष की हो गयी । इस ख़ास मौके पर सहरसा के उभरते युवा जाप नेता नन्हें सिंह ने पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।

*बिहार की ख़बरें *

गोपालगंज- नहर में डूबे दोनों बच्चों का मिला शव ।गोताखोर की मदद से मिला शव ।मजा के फुलवरिया नहर में डूबे थे दोनों बच्चे ।
लखीसराय- कैंडी गांव में डकैती मामला ।पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।3 देसी कट्टा,लूट के सामान के साथ 3 गिरफ्तार ।
कैमूर- लफंगों ने की BLO की पिटाई ।लड़कियों का मोबाइल नंबर नहीं देने पर की पिटाई ।मतदाता सूची में दर्ज मोबाइल नंबर मांग रहे थे लफंगे ।
पटना-मोतिहारी के पकड़ी दयाल हत्याकांड पर सियासत ।जदयू का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा पकड़ी दयाल ।पीड़ित परिवारों से करेगा मुलाकात ।
समस्तीपुर- छेड़खानी का विरोध करने पर महिला की पिटाई ।गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती । पटोरी के तिउरा की घटना ।।पुलिस को दी गई सूचना ।
सीतामढ़ी- LPG सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण लगी आग ।22 दुकानें जलकर हुईं राख ।करीब 20 लाख रूपए की संपत्ति का नुकसान ।
दानापुर- सचिवालय सहायक के घर 5 लाख रु. की चोरी ।बेऊर के तेजप्रताप नगर की घटना ।

सेना के जवान ने पत्नी के खून से रंगा हाथ

पत्नी को गोली मार,उतारा मौत के घाट.......
दरिंदगी की इंतहा ...........
ईलाज करा के घर वापस लौटने के दौरान दिया घटना को अंजाम.........

मुकेश कुमार सिंह की दो टूक----आखिर वजह जो भी हो लेकिन एक सेना का जवान जिसके जिम्मे देश की सुरक्षा होती है,उसने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया ।घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना के घोघसम पुल के समीप की है जहां हैवान बने पति शिवनंदन यादव ने पिस्टल से तड़ातड़ कई गोलियां अपनी पत्नी के सीने में उतार दी ।मृतका को पहले से एक बेटी है और फिलवक्त वह गर्भवती थी ।घटना को अंजाम देकर शिवनंदन फरार हो चुका है ।लेकिन शुरू में पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली थी की हत्या के बाद फौजी ने एसपी के सामने सरेंडर कर दिया लेकिन यह बात झूठी निकली ।
मृतका का मायका कनरिया ओपी का सुखासनी गाँव है जबकि ससुराल बगल के ही धनौजा गाँव में है ।कविता की शादी वर्ष 2007 में बड़े धूम--धाम से हुयी थी ।
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार फौजी शिवनंदन यादव दस दिन पहले गाँव आया था और बीते कल अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर डॉक्टर के पास गया था ।उसने पत्नी का अल्ट्रा साउंड भी करवाया था ।घर वापसी के दौरान बीती रात करीब साढ़े आठ बजे घोघसम पुल के समीप,नजदीक से उसने अपनी पति को गोलियों से भून डाला ।कविता की मौत मौक़ा ए वारदात पर ही हो गयी ।
घटना के कारण का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पा रहा है ।लेकिन मृतका के रिस्तेदार दो तरह की बातें कर रहे हैं ।पहली बात तो यह की शिवनंदन दहेज़ की मांग कर रहा था ।दूसरी बात यह की शिवनन्दन को पहले से एक बेटी थी ।वह बेटा चाहता था ।हो ना हो अल्ट्रा साउंड की रिपोर्ट में लड़की होने की पुष्टि हुयी हो गयी हो और यही कविता की मौत की वजह बन गयी हो ।वैसे दबी जुवां से कई लोग कविता के चरित्र पर भी ऊँगली उठा रहे थे ।
पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है ।मृतका कविता के भाई प्रेम यादव के बयान पर सिमरी बख्तियारपुर थाना में काण्ड अंकित कर पुलिस कातिल फौजी को दबोचने के लिए छापामारी में जुट चुकी है ।वैसे यह बताना जरुरी है की जिले में ना तो एसपी मौजूद हैं और ना कोसी जोन के डीआईजी । डीएसपी स्तर के अधिकारी तोपची बने हुए हैं ।
इस घटना का कारण आखिर जो हो और फौजी को कानून के द्वारा जो भी सजा मिले लेकिन इतना तो तय है की जिंदगी बेहद सस्ती हो गयी है ।सेना का जवान देश की रक्षा करते--करते अपने घर की धरोहर को ही लील गया ।वैसे हमारी समझ से रिश्तों की गर्माहट में कमी और रिश्ते के बीच के मेड़ का धराशायी होना,ऐसी घटनाओं की वजह होती है ।

फौजी ने पत्नी को मारी गोली ,मौके पर हुयी मौत

सहरसा(बिहार)----फौजी शिवनंदन यादव ने अपनी पत्नी कविता देवी को मारी गोली ।मौके पर हुयी मौत ।फौजी ने एसपी के सामने खुद को किया सरेंडर ।फौजी सिमरी बख्तियारपुर थाना के धनौजा गाँव का रहने वाला ।फिलवक्त घटना के कारण का खुलासा नहीं ।
🌅 शुभ प्रभातम् 🌅
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक-   30 अगस्त 2016
दिन - मंगलवार
संवत्सर नाम - सौम्य
युगाब्दः- 5118
विक्रम संवत- 2073
शक संवत -1938
अयन - दक्षिणायन
गोल - उत्तर
 ऋतु - वर्षा
 मास - भाद्रपद
 पक्ष -  कृष्ण पक्ष
तिथि-  त्रयोदशी
 नक्षत्र - पुष्य
योग - वरीयान
करण- वणिज
दिशा शूल-  उत्तर दिशा में
🌺💥 अघोरचतुर्दशी💥🌺
🌹🌻सांस्कृतिक कोश🌻🌹
       मकरध्वज का जन्म मत्स्य के गर्भ से हुआ था ।
🌚  राहुकाल-  दिन के 03:00 से 04:30 बजे तक ।
     🌹🌺सुविचार 🌺🌹
         किसी भी समस्या का समाधान उसके मूल कारण को जाने बिना नहीं हो सकता है ।
            🙏सर्वे भवन्तु सुखिन:🙏

अगस्त 29, 2016

अपने और पराये की पहचान हुई मुश्किल...

गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं इंसान........
असल नारी औरों को खशी देकर होती है धन्य.........
बीणा सिंह---- सही अर्थ में तमाम ऊँची जगह पर काबिज होने के बाद भी नारी आज तक असल पहचान और सम्मान के लिए तरस रही है ।अपनी वाजिब पहचान ना बना सकने में हम अपनी समझ से नारी को भी कसूरवार समझते हैं ।
नारी की कुछ बुरी आदतों में जलन, दूसरे की निंदा, झूठी बड़ाई, किसी भी बात को बढ़ा--चढ़ाकर कहना, बेवजह का दिखावा, झूठ बोलने में महारथ, दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृति मुख्य हैं । हांलांकि और बुरी आदते हैं जिसका जिक्र एक आलेख में करने से इस आलेख की रोचकता कम हो जायेगी ।
यह तय है की विश्व भर में ही पुरुष प्रधान समाज है । नारी को सबसे ज्यादा सम्मान भारतवर्ष में ही हासिल है । नारी बहुत सारी परिस्थितियों के लिए खुद जिम्मेवार है । घर में छोटी--छोटी बातों को स्वाभिमान से कतई नहीं जोड़ना चाहिए । सगे रिश्तेदारों से लचीला रिश्ता बनाकर रखना चाहिए । घर के बड़ों की हर बात पर सिर्फ हाँ ! हाँ ! करते रहना सही नहीं है ।
अगर कोई बात अटपटी लगे तो उसे शालीनता से तुरंत कहना चाहिए ।किसी बात को लेकर घर में कचकच नहीं होना चाहिए ।आप को दूसरे से अपेक्षा है, तो आप यह भी समझिये की दूसरे को भी आपसे अपेक्षा है । जो आपकी खूब सुन रहा है और आपकी बातों पर हामी भर रहा है,या रही है,यह जरुरी नहीं की वह आपका अपना हो ।आपकी कमियों को निकालकर आपके सामने रखने वाला भी आपका अपना हो सकता है ।पति--पत्नी के रिश्ते में भी अब वह माधुर्य और गर्माहट नहीं रही है ।इस रिश्ते को बिस्तर का रिश्ता बनाकर रख दिया गया है । जबकि यह रिश्ता सर्वोच्च रिश्ता है । एक तरह से तमाम रिश्तों की जननी है, यह रिश्ता ।अब पति अगर गैर स्त्री के साथ अवैद्य रिश्ते बनाता है, तो गलत होते हुए भी बहुत हद तक बंदिश में नहीं है । अगर कोई पत्नी किसी दूसरे पुरुष से हमबिस्तर हो जाती है तो उसे कुलटा समझा जाता है । शारीरिक सम्बन्ध प्रकृति की जरुरत है । 
आप ज़रा यह सोचिये की शराब के नशे में धुत्त, या फिर जो पति अपनी पत्नी के साथ बर्बर और दानवी प्रवृति से हमबिस्तर होता है वह कहीं से भी उचित है । हमें कुछ उदाहरण देकर यह बताईये की कितने ऐसे पति--पत्नी हैं जिन्होनें समझ- बुझकर बच्चे जने हैं । पुरुष अपनी पत्नी को अब अपनी अर्धांग्नी की जगह एक घरेलु सामान समझते हैं । उन्हें लगता है की वे अपनी इच्छा से जब जो चाहें, अपनी पत्नी के साथ कर सकते हैं ।यह सही नहीं है ।पत्नी की इच्छा की भी बेहद अहमियत होती है। नारी अगर अपने पति से संतुष्ट हो तो वह किसी भी सूरत में बहक नहीं सकती है. 
पुरुष और स्त्री दोनों को आज पैसे की बेहद जरुरत है ।ऐसे में असल रिश्ता लगभग मृतप्राय है ।पुरुष काफी रफ़्तार से अपने प्रोफेशन में झूठ बोलते हैं और यही सिलसिला रिश्तों के बीच भी शुरू हो जाता है ।हमारे पास कई ऐसे उदाहरण हैं जिसमें मैंने देखा है की एक पति अपनी पत्नी को बॉस के पास रात गुजारने भेजता है तो एक पत्नी अपने पति को बॉस की बीबी के साथ रात गुजारने के लिए भेजती है ।बहुतों तो अपने मासूम बच्चियों का भी सौदा कर लेते हैं ।भौतिकवादी युग में प्यार जैसे रिश्ते बीते दिनों की बात बनकर रह गयी है ।अगर आज के समय में कोई किसी से सच्चा प्यार कर रहा है तो वह अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है ।अभी का समय इस्तेमाल करते जाइए और जिंदगी जीते जाइए वाला है ।
जीवन के इस घाघमेल में कौन अपना है और कौन पराया,इसे समझ पाना बेहद कठिन है ।लेकिन जो कभी आपकी मुसीबत में आपके साथ खड़ा हुआ है,वह जरूर कहीं ना कहीं आपका अपना है ।अगर कोई रिस्तेदार,या आपका कोई परिचित कभी आपसे कोई इस्तेमाल की गुजारिश की है तो समझिये,वह कलयुगी गिरगिट है ।असल नारी को इंसान की शक्ल वाले गिरगिट को भी समझना है,अपने पराये की पहचान भी करनी है और अपनी तरफ से सभी को ज्यादा से ज्यादा ख़ुशी कैसे दे सकें,इसकी भगीरथ कोशिश करनी चाहिए ।
(साभार --- आधी आवादी सोशल ग्रुप )

बिहार पुलिस तेरे कितने चेहरे

बिहार पुलिस हक से लुटती भी है और बेरहमी से पीटती भी है....
बिहार पुलिस की फितरत बदलती रहती है.......
एक बार फिर बिहार पुलिस का क्रूर और बहशी चेहरा आया सामने....... 

सीतामढ़ी से मुकेश कुमार सिंह की दो टूक----अपनी बिगडैल कार्यशैली के लिए खासी बदनाम रही बिहार पुलिस ने इस बार हद की तमाम सीमाएं तोड़ डाली हैं ।बिहार पुलिस का बर्बर चेहरा एक बार फिर देखने को मिला है ।आरोपी से जुर्म कबूल करवाने के लिए पुलिस ने एक युवक की इस कदर पिटाई की है की वह अस्पताल में आज जीवन और मौत के बीच झूल रहा है ।सीतामढ़ी में एक पुल निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने के आरोप में सीतामढ़ी के मेजरगंज से पुलिस ने गुड्डू सिंह नाम के युवक को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था ।
बताया जा रहा है कि गुड्डू सिंह को पुलिस ने उसका जुर्म कबूल करवाने के लिए इस बेरहमी से प्रताड़ित किया है कि वह ना केवल अस्पताल  पहुंच गया बल्कि उसकी बेहद नाजुक बनी हुयी है ।गुड्डू के साथ पुलिस ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए ना केवल उसके साथ बर्बर तरीके मारपीट की बल्कि उसे बुरी तरह से टॉर्चर भी किया गया ।
बेशर्मी की इंतहा जानिये की कलयुगी पुलिस ने गुड्डू सिंह को ना केवल बेरहमी से मारा बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट पर गर्म चाय तक टाल दी । पुलिस ने गुड्डू को इस कदर पिटाई की है की उसका जबड़ा भी टूट गया है ।इतना ही नहीं, पुलिस वालों ने उसे टॉर्चर करने के लिए बिजली के झटके तक लगाए ।इससे भी पुलिस का मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया ।
जब पुलिस की इस प्रताड़ना से जेल में गुड्डू की हालत खराब होने लगी तो जेल प्रशासन ने उसे ईलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया ।हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस के बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं ।वैसे चोरी और बल--धकेली पुलिस वालों की आदत रही है लेकिन मामला फंसता देख पुलिस अधिकारी चुप रहना ही ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं ।गुड्डू सिंह के जिश्म पर भी जख्मों के कई गहरे निशान हैं,जो पुलिस की गुंडई की चुगली कर रहे हैं ।
क्या है मामला-----

 20 जून 2016 को रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने मेजरगंज में सड़क व पुल निर्माता एजेंसी के मुंशी धर्मवीर सिंह की गोली मार हत्या कर दी थी ।घटना की जिम्मेदारी न्यू क्षत्रिय संगठन फौज नामक संगठन ने ली थी ।तब से पुलिस को हत्यारों की तलाश थी ।इसी क्रम में पुलिस ने चार लोगों को दबोचा था ।प्राथमिकी में पुलिस ने 25 अगस्त को गिरफ्तारी दिखा 26 अगस्त को सभी को जेल भेज दिया था ।परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर तीन दिनों तक पहले तो गुड्डू को हिरासत में रखा,और इसी दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी ।
हम इस विषय पर कुछ नहीं कहना चाहते की गुड्डू सिंह अपराधी है की सन्यासी ?लेकिन पुलिस ने जो गुंडागर्दी की है,उसपर हम ताल ठोंककर कहेंगे की ऐसे पुलिस वालों को नौकरी में बने नहीं रहने देना चाहिए ।ये खाकीधारी बहशी गुंडे हैं जिनसे अवाम को खतरा है ।कुछ दिन पहले हमने सहरसा सदर थाना के थानेदार संजय सिंह की गुंडागर्दी दिखाई थी ।फिर उसके कुछ ही दिनों के बाद सुपौल के किशनपुर थाना के एक दारोगा अरविन्द सिंह की दादागिरी से हमने अपने पाठको को रूबरू कराया था ।आखिर बिहार में ये हो क्या रहा है । क्या सरकार ने गुंडों को खाकी पहनाकर जनता की धुनाई का जिम्मा सौंपा है ।ये दारोगा राज अधिक दिनों तक चलने वाला नहीं है ।अगर ये पुलिस वाले जल्द होश में नहीं आये,तो  जनता इन्हें ऐसा सबक सिखाएगी की इनके कई पुश्तों तक कोई पुलिस सेवा में नहीं आएंगे ।

अगस्त 28, 2016

*बिहार की ख़बरें*


♂ भोजपुर-पिकअप वैन से कुचलकर बच्चे की मौत ।जगदीशपुर के देवकीसिंह टोला के पास हुआ हादसा ।
♂ औरंगाबाद-1046 पाउच देसी,125 बोतल विदेशी शराब बरामद,3 धंधेबाज गिरफ्तार ।2 कार जब्त ।NH-139 पर एरका के पास पुलिस की कार्रवाई ।
♂ मधुबनी-करंट लगने से बच्चे की मौत ।खुटौना प्रखंड बेलहा गांव में हुआ हादसा ।
♂ आरा -बाढ़ के पानी में डूबकर बच्चे की मौत ।सिन्हा ओपी के  परशुरामपुर गांव में हादसा ।
♂ पटना - राहुल की PM उम्मीदवारी पर बीजेपी ने ली चुटकी । 2019 और उसके बाद PM की वैकेंसी नहीं- रविशंकर ।
♂ पटना - केंद्रीय मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस ।बिहार सरकार बाढ़ से बर्बादी की सूची जल्द भेजे- रविशंकर ।
♂ पटना -बाढ़ पर केंद्रीय मंत्री का बयान--बिहार में बाढ़ से अबतक 153 लोगों की मौत- रविशंकर ।
♂ *पटना -राजद सुप्रीमो लालू ने सीएम नीतीश से की मांग ।ओपेन कॉम्पिटिशन से हो शिक्षकों की बहाली ।*

मोबाईल यूज़र्स सावधान...

सण्डे स्पेशल...
लोगों में तेजी से बढ़ता जा रहा है फेसबुकिया और व्हाट्सप  एप्प बिमारीयों का प्रकोप...
अजहर उद्दीन की रिपोर्ट ----
बदलते परिवेश में आज लोगों के भूख--प्यास से कही बढ़ कर मोबाइल की भूख तेज हो गयी है लोग हर काम से ईतर मोबाईल की भूख को ज्यादा अहमियत दे रहे है ।असल जिंदगी की ओर जरूरत से अब लोगो का सरोकार धीरे--धीरे काफी कम होता जा रहा है जो मानवीये जिंदगी को कही ना कही खतरे के मुहाने पे ले जा रही है ।हर इन्सानी जिंदगी का मकसद होता है पैसे कमाने के साथ--साथ आराम से दो वक़्त की रोटी खाना ।लेकिन अब हर इंसानी जान के जिंदगी पर मोबाइल नामक  बिमारी ने अपनी पकड़ दीमक की तरह बनी ली है ।हमारा आज का विषय है बढ़ती जा रही मोबाईल के दुनिया में लोगो की भीड़ काफी बढ़ी है जिससे लोग हो रहे है काफी आहत ।
मोबाईल यूज़र्स को अपनी असली जिंदगी गुजारने में किन--किन बातों की आती है समस्यां (1).असली जिंदगी का काम--काज होता है बाधित ।(2).नींद की कमी ।(3).मानशिक तनाव ।(4).उनेक तरह के बीमारियों को आमंत्रण देना.बैगेरे--बैगेरे ।मैं ये नहीं कहता की इसे यूज़ करने वाले सारे यूज़र इसे गलत तरीके से यूज करते है ।दरसल मेरा मकसद ये बताना है की आवयश्कता से अधिक इस्तेमाल आप के लिए खतरा हो सकता है ।इसलिए समय रहते सजग होने की जरूरत ।चाणक्या ने कहा था-- आवयश्कता से अधिक किसी चीज का इस्तेमाल जहर होता है ।

इंटर टॉपर्स घोटाले के खुलासे के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई .......


बिहार में एक साथ 52 इंटर कॉलेजों की मान्यता हुयी रद्द............
कई और कॉलेजों पर लटकी है तलवार ........
पटना से मुकेश कुमार सिंह : बिहार में इस साल अंतर स्नातक परीक्षा के रिजल्ट घोटाला में फर्जी तरीके से टॉपर बनाने के मामले के उजागर होने के बाद जांच समिति की जाँच पर खड़े नहीं उतरने वाले राज्य के 52 इंटर स्तरीय कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गयी है । जांच कमिटी के द्वारा जांच के दौरान कारण बताओ नोटिस का इन कॉलेजों से या तो जवाब नहीं मिला या फिर जो जबाब कॉलेज से मिला,वह  जवाब संतोषजनक नहीं था । बोर्ड सूत्रों ने बताया की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस आशय के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं ।अभी और कई कॉलेजों की जांच चल रही है ।
जाहिर तौर पर जिस पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है,उससे यह लगता है की कई और कॉलेजों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है । इन तमाम प्रकरण में हम खुले सफे से यह कहना चाहते हैं की बिहार में टॉपर्स घोटाले का यह खेल महज दो चार वर्षों से नहीं चल रहा है ।दशकों पुराना इसका इतिहास है ।फर्जीवाड़े का ग्राफ जितना बड़ा है,उस लिहाज से कार्रवाई बेहद बौनी है ।इसी फर्जी डिग्री पर कई उस्ताद ऊँचे पद पर बने अभी हुक्म बजा रहे होंगे ।अगर ईमानदारी से इस घोटाले का खुलासा किया जाए तो कई रिटायर्ड अधिकारी और कई मृत अधिकारी भी निकलेंगे,जो फर्जी टॉपर बनकर अपनी सेवा से मेवा खा चुके हैं ।

मुजफ्फरपुर में एबीवीपी नेता को सरेआम मारी गोली, विरोध में जल रहा जिला...

गुंडे--मवालियों की चल रही समानांतर सरकार.......

पुलिस और कानून पर बारूद भारी.........

ठांय--ठांय से दहला मुजफ्फरपुर .......
सुशासन में अपराधी लगा रहे जयकारे..... 
मुजफ्फरपुर से मुकेश कुमार सिंह की दो टूक----  बिहार में जंगल राज है की मंगल राज,इसपर रायशुमारी जरुरी है ।कोई दिन ऐसा नहीं है जिस दिन सूबे में गोलीबारी, लूट, छिनतई या फिर संगीन वारदात की सूचना ना आती हो ।एसी कमरे में बैठकर फाइलों के मुआयने भर से अपराध पर लगाम लगना मुश्किल है ।
अपराधियों ने आज रविवार की सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रदेश छात्र नेता केसरी नंदन शर्मा को सरेआम गोली मार दी ।घटना से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए ।उन्होंने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया ।जानकारी के अनुसार विद्यार्थी परिषद के नेता केसरी नंदन शर्मा कांटी थाना अंतर्गत सिरसिया गांव में अपने घर पर बैठे थे,उसी समय पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी ।इस फायरिंग  से छात्र नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए । बुरी तरह घायल छात्र नेता को परिजनों ने आनन-फानन में ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है ।
छात्र नेता की हालत गंभीर बतायी जा रही है ।छात्र नेता को गोली दाहिने हाथ में लगी है । दो गोली लगने की बात बतायी जा रही है ।खून काफी बह चुका है, इसलिए स्थिति बेहद गंभीर बतायी जा रही है ।  
मुजफ्फरपुर के बैरिया गोलंबर स्थित एक निजी अस्पताल में गंभीर रुप से घायल छात्र नेता की चिकित्सा की जा रही है ।घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए ।उनके साथ स्थानीय लोग भी आ मिले ।भीड़ ने मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक को जाम कर सड़कों पर जमकर आगजनी की ।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर भीड़ ने जाम को खत्म किया । देखते ही देखते एबीवीपी नेता पर गोलीबारी की खबर पूरे बिहार में फैल गयी । अब प्रदेश भर के एबीवीपी नेताओं का मुजफ्फरपुर पहुंचना शुरु हो गया है ।
एबीवीपी के तेवर को देख ऐसा लग रहा है की सूबे में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ हो ना हो आगे छात्र सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन करें ।
इस घटना ने इतना तो साफ़ कर दिया है की अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । पीसी करके अपराधियों पर लगाम लगाना नामुमकिन है ।बिहार के हालिया माहौल से यह जाहिर हो रहा है की अपराधी पुलिस पर भारी पर रहे हैं । एकं दल दूसरे दल पर आरोप--प्रत्यारोप को छोड़कर अपराधियों से कैसे निजात मिले,इसपर मिल--बैठकर काम करें ।सत्ता सुख की आड़ में आखिर जनता की बलि कबतक लेते रहेंगे ।जनता को जनार्दन बताकर ठगने वाले नेताओं,अब तो कुछ शर्म करो और जनता सुरक्षित रह सके,इसकी जुगत करो ।

बिहार से नेपाल तक हैवान जिश्म को नोंचते रहे, 17 दिनों तक मासूम की अस्मत लुटती रही ...

हवस के दरिंदे 23 दिनों तक मासूम की अस्मत के उड़ाते रहे चीथड़े...
इंसानियत रोती रही और दरिंदगी का जश्न चलता रहा....... 

नौंवी की छात्रा के साथ हुए इस वीभत्स दुष्कर्म मामले के दोनों आरोपी गिरफ्तार.......
पीड़िता सुपौल जिले की साहेबान गाँव की रहने वाली........
मुकेश कुमार सिंह की कलम से--- 14 वर्षीय 9 वीं कक्षा की छात्रा को 4 अगस्त की संध्या को दो आरोपियों के द्वारा जबरन अपहरण कर लगातार 23 दिनों तक दुष्कर्म करने का बड़ा ही लोमहर्षक और सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।
घटना के सन्दर्भ में संगृहीत जानकारी के मुताबिक़ 14 वर्षीय 9 वीं वर्ग की छात्रा रतनपुरा बाजार से वापस साहेबान अपने गाँव लौट रही थी ।उसी क्रम में शाम के समय बारिश होने और साईकिल पंचर हो जाने के कारण लड़की साईकिल से नीचे उतर गयी थी । वह बारिश थमने का इंतजार कर रही थी थी । अचानक पीछे से आ रहे दो मोटरसाईकिल  सवार ने जबरन लड़की की साईकिल को फेंककर जबरन उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और वहाँ से रफू--चक्कर हो गए । इन दोनों भेड़ियों ने पहले बच्ची को बसंतपुर में दो दिनों तक रखा और बारी--बारी से मुंह काला किया ।
 जिश्म की आग इन दरिंदों के भीतर ऐसी लगी थी की ये दोनों बच्ची को लेकर नेपाल के इटहरी चले गए,जहां लगातार 17 दिनों तक एक कमरे में रखकर बारी--बारी से उसकी अस्मत को चाक करते रहे । मासूम बच्ची रोती--बिलखती रही लेकिन इन जालिमों को इस बच्ची पर तनिक भी तरस और रहम नहीं आया ।इस पूरी घटना की पुष्टि पीड़िता ने पुलिस के सामने किया है ।
इस जघन्य अपराध को लेकर जानकारी देते हुए रतनपुरा थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भीमनगर ओपी क्षेत्र से पीड़िता को बरामद किया गया और पीड़िता के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के लोकेशन पर दोनों आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । दोनों की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के निवासी 25 वर्षीय अरुण कुमार और वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी 24 वर्षीय संतोष कुमार राम के रूप में की गयी है ।इधर मामला दर्ज कर दोनों आरोपी पर विधि सम्मत कार्रवाही की जा रही है ।
अब इस मामले में जितनी भी कठोर कार्रवाई हो लेकिन उस बच्ची के जीवन में लगे दाग को किसी भी रूप में धोया नहीं जा सकेगा ।चाक हुए अस्मत की वापसी कतई मुमकिन नहीं है ।बड़ा सवाल मौजूं है की चन्द लम्हों के जिस्मानी ख़ुशी के लिए लोग अपने वजूद को मिटाकर,किसी की दुनिया क्यों उजाड़ देते है ।ऐसे हवसी को मौत से कम सजा,कहीं से भी जायज नहीं है ।

अगस्त 27, 2016

पत्रकारों को वाजिब हक़ दिलाने के लिए करेंगे जंग का आगाज


हमेशा पत्रकारों पर बरसने वाले लालू का नया पैंतरा


पत्रकारों को वाजिब हक़ दिलाने के लिए करेंगे जंग का आगाज 
लालू प्रसाद ने मीडियाकर्मियों के लिए नये वेतनबोर्ड का किया समर्थन किया
पटना से मुकेश कुमार सिंह की दो टूक---

अपने पुराने अंदाज से ईतर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर श्रमजीवी पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के लिए नये वेतनबोर्ड के गठन की मांग का आज समर्थन किया ।लालू प्रसाद ने आज यहां फेडरेशन अॉफ पीटीआई इम्प्लाइज यूनियंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही ।लालू की आज की शारीरिक भाषा बता रही थी की पत्रकारों की दुर्दशा का उन्हें मलाल है ।लालू ने कहा की ""पत्रकार तथा मीडिया संगठन के अन्य कर्मचारी देश के पढ़े लिखे नागरिक हैं तथा समाज की बेहतरी के लिए खबरें जुटाने और उन्हें प्रसारित करने में अपनी जान जोखिम में डालते हैं ।उनके वेतन में भी उसी तरह की अच्छी बढ़ोतरी होनी चाहिए,जैसी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में सातवें वेतन आयोग से हुई है ।’’ लालू ने कहा की ""मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर नये वेतन बोर्ड के गठन की मांग करूंगा ताकि पत्रकार एवं मीडिया के अन्य कर्मियों को बढ़ती महंगाई के इस दौर में अपना घर ठीक से चलाने में मदद मिल सके ।""उन्होंने बेहद संजीदगी और बदले हुए अंदाज में कहा की वह इस मुद्दे पर पत्रकारों के साथ हैं तथा जरूरत पड़ने पर वह इसके लिए पत्रकारों के साथ सड़क पर उतरने को भी  तैयार हैं ।‘पत्रकारों एवं अन्य मीडिया कर्मियों का आह्वान करते हुए उन्होनें कहा की वेतन बोर्ड गठन के संघर्ष में जेल जाने को वे तैयार रहें ।मैं आपके साथ हूं और यदि जेल जाने की जरूरत पड़ी,तो,उसमें भी मैं पीछे नहीं रहूंगा ।इससे पहले फेडरेशन के महासचिव एम.एस. यादव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में रेलमंत्री रहने के दौरान पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के लिए उन्होनें वेतन बोर्ड गठित करवाने में काफी मदद की थी ।उन्होंने कहा कि इस बार भी उन्हें इस काम में पत्रकारों की महती मदद करनी चाहिए ।लालू ने एमएस यादव एवं श्रमिक संगठन के अन्य नेताओं से नये वेतनबोर्ड के गठन के लिए समुचित तैयारियां करने तथा आंदोलन के लिए कार्यक्रम बनाने को कहा है ।‘‘इस मुद्दे पर मैं आपके साथ हूं । आप अपने कार्यक्रम की तारीख के बारे में मुझे बस सूचित कर दीजिएगा ।’’ उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा नीत केन्द्र सरकार केवल अखबार मालिकों की जरूरतों को पूरा कर रही है तथा पत्रकारों एवं अन्य मीडिया कर्मियों की ओर ध्यान नहीं दे रही है ।राजद सुप्रीमो ने आगे कहा, ‘‘हम मीडिया श्रमिक संगठनों की इस जरूरी मांग की,सरकार को अनदेखी नहीं करने देंगे तथा पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों का वेतन एवं अन्य भत्ते बढाने के लिए सरकार का घेराव करेंगे ।’’ उल्लेखनीय है की फेडरेशन आफ पीटीआई इम्लाइज यूनियंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां चल रही तीन दिवसीय बैठक में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान एवं बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द भी श्रमजीवी पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के लिए नये वेतनबोर्ड के गठन की मांग का समर्थन कर चुके हैं ।जाहिर तौर पर यह सुखद लक्षण प्रतीत हो रहे हैं लेकिन आगे सभी कुछ मनमाफिक होगा,इसपर फिलवक्त कुछ भी कयास लगाना जल्दबाजी होगी ।
राजद के मुखिया एक तरफ आज जहां पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के सबसे बड़े शुभचिंतक और गार्जियन होने का प्रदर्शन कर रहे थे वहीं बीते कल एबीपी न्यूज़ संवाददाता पर लालू प्रसाद के लाडले और सूबे के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ना केवल बुरी तरह से भड़के थे बल्कि बदसलूकी भी की थी ।. मामला यूँ था की पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बाजार समिति में बाढ़ राहत शिविर का दौरा करने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे थे ।राहत शिविर का दौरा करने के बाद उन्होनें पत्रकारों से बातचीत की और उनके कुछ सवालों के जबाब भी दिए । इसी बीच ए बी पी न्यूज़ के पटना संवाददाता ने जब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बिहार के कितने जिलो में बाढ़ आई है, यह सवाल पूछा,तब लंदन से सैर कर लौटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सवाल का जबाब देने के बजाए भड़क गए और उल्टे संवाददाता से ही सवाल--जबाब कर बदसुलूकी करने लगे । बिहार जब बाढ़ में डूब रहा था तब तेजस्वी लंदन  और स्विज़रलैंड से अपनी तस्वीरें अपलोड कर रहे थे ।आज पटना लौटे तब उन्हे बाढ़ पीड़ितों की याद आई और उलटे बिहार के कितने जिलो में बाढ़ आई है,के सवाल पर भड़क गए ।वैसे हमारी समझ से क्रिकेट के बाद सैर--सपाटे फिर राजनीति में आते ही रुतबेदार पद मिलना कोई हल्की बात नहीं है 
अपनी राजनीतिक जिंदगी में तेजस्वी शायद पहली बार बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे थे ।उनकी तैयारी बिल्कुल सिफर थी ।ऐसे में पत्रकारों के तल्ख सवालों को झेलना आसान नहीं होता ।अभी तेजस्वी को बहुत कुछ सीखना है ।विरासत में मिली राजनीति के दम पर उप मुख्यमंत्री बन जाने के बाद उन्हें सभी के साथ शालीनता बनाये रखने का गुड़ सीखना चाहिए ।
हमारे इस आलेख का मकसद यह है की पिता पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के हक़ और हकूक के लिए जेल तक जाने की बात कर रहे हैं,वहीं बेटा इन पत्रकार और मीडिया कर्मियों को दुलत्ती लगा रहे हैं ।पिता--पुत्र का यह खेल कुछ हजम नहीं हो रहा है भाई ।वैसे राजनीति में कुछ भी असम्भव नहीं है ।

कोसी के दो सगे भाईयों ने लहराया परचम ......

कोसी की मिट्टी में भी है दम........
रायफल शूटिंग में कोसी सहित सूबे का बढ़ाया मान .......

मुकेश कुमार सिंह की कलम से---- 
कहते है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है और यह अपना गहरा रंग दिखाकर रहती है । 

कोसी के दो लाल ने रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड में धमाल मचाकर एक इतिहास रच डाला है । दोनों सहोदर भाइयों में सोलह साल के देवांश प्रिय और बारह साल के एकांश प्रिय को पन्द्रहवां उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मैडल से नवाजा गया है । जीतने पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्यपाल कृष्णकांत ने सभी विजेताओं सहित दोनों भाईयों को सम्मानित किया ।
बताना बेहद लाजिमी है की बचपन की पढ़ाई सहरसा में करने के बाद दोनों भाइयों को 2013 में देहरादून के लूसेंट इंटर नेशनल स्कूल में दाखिला कराया गया ।
सरकारी सेवा से निवृत होने वाले लक्षमण सिंह के दोनों पोते को शूटिंग चैम्पियन बनने का जूनून बचपन से ही था । पत्रकार सह व्यवसायी बुद्धिनाथ सिंह और गृहिणी श्वेता सिंह के पुत्र 11वीं क्लास के देवांश और सातवीं क्लास के एकांश की सबसे बड़ी तमन्ना देश के लिए शूटिंग चैम्पियन में नाम रौशन करने का है ।
उत्तराखंड स्टेट रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में दोनों भाइयों के कारनामे पर बजी तालियों की गड़गड़ाहट ने बिहार के पिछड़े जिले माने जाने वाले सहरसा का सम्मान भी उत्तराखंड में बढ़ाकर रख दिया है ।
कोच अमर सिंह भी दोनों बच्चों के प्रदर्शन से खुश हैं । उनका कहना है की देवांश और एकांश का शूटिंग के प्रति जुनून यह साबित करता है की भविष्य के ओलम्पिक चैम्पियन में रियो की तरह निराशा हाथ नहीं लगने वाली है ।भारत के ये दोनों लाल मैडल के लिए तरसते देश को जरूर गौरवान्वित करेंगे ।
जिस घर का सपूत ऐसा हो,वहाँ का आलम क्या होगा,आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं । मासूम उँगलियों के जौहर से माँ ख़ुशी से कांपती हुयी मोहल्ले वासियों को ख़ुशी के लड्डू खिला रही थीं ।
पिता बुद्दिनाथ सिंह
सहरसा जिला मुख्यालय के कबीर चौक स्थित देवांश का घर अभी किसी ऐतिहासिक मंदिर की याद ताजा कर रहा है । 
पिता बुद्दिनाथ सिंह कहते हैं की वे जीवन में देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहते थे लेकिन परिस्थिति और माली हालात ने उनके सपने को कतर डाला ।दोनों बेटों से उन्हें ढेरों आशाएं और उम्मीदें हैं ।उनके दोनों बेटे देश के बेटे साबित होंगे ।यह कहकर बुद्दिनाथ सिंह रो पड़े । कहते हैं पूत के पाँव पालने में ही दिख  जाते हैं ।निश्चित रूप से ये दोनों बच्चे आसमानी जौहर दिखाएँगे और इनके शौर्य का आगे जयकारा लगेगा ।

Saharsa Siblings excel in 15th Uttrakhand Shooting Championship...

Devansh Singh
Ekansh Singh
Saharsa Times Report:--- Two Saharsa boys Devansh Priya, 15, an his younger brother Ekansh Priya, 12, have done the state proud by winning Gold Medals at the 15th Uttrakhand State Shooting Championship, which concluded on August 26. 
In fact, Devansh, a Class XI student at Lucent International School, Dehradoon, won a Gold and three Silver Medals in 10 metre Deep Air Rifle event at the Championship. His younger brother Ekansh, a class VII student of the same school, won a Gold and a silver medal in 10 metre Deep Sight Air Rifle shooting event. Devansh received gold medal from Uttrakhand CM Harish Rawat while Ekansh received medal from Uttrakhand governor K K Pal.
Devansh and Ekansh are sons of a senior Saharsa Journalist Buddhinath Singh "Papan" and their Grandfather Laxman Prasad Singh is a Retired Head Clerk of Saharsa Collectorate. Both Devansh and Ekansh are being trained by Amar Singh in shooting at Dehradoon. Both of them were admitted to Lucent International School in 2013.
Devansh had also participated in rifle shooting championship in 2014 in New Delhi and won two gold medals. Their father Buddhinath and mother Shweta Singh are overjoyed by the success of their sons and have thanked their coach Amar Singh.

सामाजिक संवेदनाये हुई शून्य........

ओडिशा के कालाहांडी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सुनकर हतप्रभ रह गया, जहां एक आदिवासी को अपनी बीवी की लाश कंधे पर रखकर 12 किलोमीटर इसलिए पैदल चलना पड़ा क्‍योंकि उसके पास गाड़ी करने को रुपए नहीं थे।
धिक्कार है इस सिस्टम पर जहां संवेदनाएं शून्य हो गयी है और मुनाफाखोर प्रवृति हावी। लिखते लिखते अपनी गजल की चंद पंक्तियाँ याद आ गयी अचानक-----
रो रही पूरी आबादी मुल्क के अपमान पर 
आप कहते हो मिंयाँ सब छोड़ दो भगवन पर.
बेचकर सरेआम अबला की यहाँ अस्मत प्रभु -
दे रहे हो मंच से भाषण दलित उत्थान पर.
साभार --- यह पोस्ट सोशल मीडिया व ब्लागिंग जगत के चर्चित शख़्सियत डॉ० रवीन्द्र प्रभात सर के टाइम लाईन से ली गई है....  
  


*ताजा बिहार*

पटना-गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट जारी ।आज सुबह 7 बजे पटना के गांधीघाट पर 49.94 मीटर रिकॉर्ड हुआ जलस्तर ।
भोजपुर- 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद ।कोइलवर थानाक्षेत्र के गीधा फैक्ट्री में कार्रवाई ।
गया- बिजली की किल्लत को लेकर सड़क जाम ।अतरी के डिहुरी गांव के पास लोगों ने किया जाम।
प.चंपारण- जेनरेटर के करंट लगने से युवक की मौत । नरकटियागंज पोखरा चौक के पास मंदिर परिसर में हुआ हादसा ।
कटिहार-तत्कालीन DM अश्वनी दत्तात्रेय की संपत्ति कुर्क करने का वारंट ।कटिहार सिविल कोर्ट ने जारी किया वारंट ।
आरा- खाद्य तेल से लदा ट्रक जब्त,3 गिरफ्तार ।शुक्रवार को सहार के गुजारपुर में लूटी गई थी ट्रक । भोजपुर पुलिस की DIU टीम की  कार्रवाई ।
रोहतास- बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत,एक की हालत गंभीर ।बनारस रेफर ।बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ के नटवार पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा ।

स्कूली छात्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की मौत

रोहतास (बिहार)---दो स्कूली छात्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा। दोनों की घटनास्थल पर ही हुयी मौत । नशा थाना क्षेत्र के राईस मिल के पास की घटना ।
यह घटना सिर्फ रोहतास जिले से तालुकात नहीं रखती है. अपितु राज्य के विभिन्न हिस्सों से इस तरह की घटनाओं की खबरे आती रहती है.
सबसे बड़ा सवाल आज यह है कि इस तरह के घटनाओं का जिम्मेवार कौन है ? क्या बिहार सरकार का परिवन विभाग तेज रफ़्तार से व्यस्तम क्षेत्रों में चलने वाली गाड़ियों पर लगाम लगा नहीं सकती है या आयदीन इस तरह का रोड ACCIDENT होता रहेगा.
माफ़ करिएगा मैं इस घटना के सन्दर्भ में चर्चा नहीं कर रह हूँ. सहरसा में आप जरुर देखते होंगे की रोड पर छोटा छोटा बच्चा बाइक को कैसे ड्राईव करता है. रोड पर अपनी मौत को गले लगाने को तैयार ये नन्हा बच्चा से ज्यादा जिम्मेवार इनके माँ बाप है. इतना ही नहीं आजकल तो छोटी छोटी बच्ची स्कूटी से स्कूल जाने भी लगी है. जिसे माँ बाप अपनी शान समझते है.. अरे प्रशासन बाबु कभी इनको भी तो जाँच करिए की इनके पास लाईसेंस है क्या.. 


🌅 शुभ प्रभातम् 🌅 🌺 आज का पंचांग 🌺

🌅 शुभ प्रभातम् 🌅
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक-   27 अगस्त 2016
दिन - शनिवार
संवत्सर नाम - सौम्य
युगाब्दः- 5118
विक्रम संवत- 2073
शक संवत -1938
अयन - दक्षिणायन
गोल - उत्तर
 ऋतु - वर्षा
 मास - भाद्रपद
 पक्ष -  कृष्ण पक्ष
तिथि-  दशमी
 नक्षत्र - मृगशिरा
योग - वज्र
करण- वणिज
दिशा शूल-  पूर्व दिशा में
🌹🌻सांस्कृतिक कोश🌻🌹
   जब भगवान विष्णु श्रीकृष्ण के रुप में प्रकट हुए तब भगवती लक्ष्मी रुक्मिणी के रुप में प्रकट हुई ।
🌚  राहुकाल-  दिन के 09:30 से 11:00 बजे तक ।
     🌹🌺सुविचार 🌺🌹
             बिना सोचे- समझे तथा जल्दी बाजी में  किया गया कार्य प्रायः हानिकारक होता है ।

अगस्त 26, 2016

सार्थक कार्यों को दें तवज्जो, कसौटी पर कसे होने चाहिए कृत्य

बीणा सिंह का यह आलेख आधी आवादी सोशल ग्रुप से लिया गया है  ------ 

आज जीवन की आपाधापी में लोग अंधदौड़ लगा रहे हैं ।उनके जीवन का वास्तविक मकसद क्या है,यह कहीं गुम होता जा रहा है । नींद से जागने के बाद इंसान,इंसान की जगह मशीन बनकर हर काम करना चाहता है । धन अर्जन और भौतिकवादी सामग्रियों का संग्रहण बेहद जरुरी है लेकिन इस कार्यों को अमली जामा देने में इंसान का स्व मौजूद नहीं रहता है ।झूठ और फरेब के लिहाफ में इंसान घिसता हुआ जिंदगी की गाड़ी दौड़ाकर खुद को सफल इंसान समझ बैठता है । लेकिन इंसान वाकई भूल करता है । ऐसे कृत्य जिससे महज तथाकथित कुछ अपनों का भला हो रहा हो और कईयों का अहित,तो उसे कतई सही नहीं ठहराया जा सकता है ।

ऊहापोह में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो चुका है ।परिवार के परिवेश और ज्ञान की पाठशाला में अब नैतिकता या फिर व्यवहारिकता का पाठ नहीं पढ़ाया जाता है ।पहले गुरुकुल हुआ करते थे जहां हर तरह की शिक्षा के साथ--साथ स्त्री--पुरुष को लेकर भी ज्ञान भरे जाते थे । कालखण्ड में युग बदला और नयी विचारधारा ने व्यापकता पायी ।आज के समय में रिश्ते की गर्माहट में एक तरफ जहां कमी आई है वहीं व्यवहार की मधुरता भी कम हुयी है । ध्यान,योग,चिंतन और मनन की परिपाटी अपने अवसान पर है ।

कुछ आध्यात्मिक गुरु पुरातन की विष्टताओं को स्थापित करने की भगीरथ कोशिश जरूर कर रहे हैं ।
इतिहास और अतीत को समेटकर,वर्तमान को जीना असल जीवन है ।ऐसे जीवन से दूसरे को चोट लगने की गुंजाईश ना के बराबर होती है । ज़रा सोचिये किसी भूखे को रोटी खिलाकर,किसी प्यासे को पानी पिलाकर,निःवस्त्र को वस्त्र पहनाकर,रोने वाले को हंसाकर,बेरंग के जीवन में रंग भरकर और निराश लोगों में जीवन भरकर अगर हम भी जियें तो अपना यह जीवन कितना सार्थक और मूल्यों से भरा होगा ।दूसरों में कमियां ढूंढने की जगह,आईये हम लोगों को खुश रखने की पहल करें ।

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।