एडीएम {ADM} घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.........
नीतीश कुमार के सात निश्चय का मुख्य अंग ........
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट::--- बिहार में निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. विजिलेंस ने शनिवार को बेतिया से एक अपर समाहर्ता यानि एडीएम को घूस लेते धर दबोचा. पकड़ा गया अधिकारी एडीएम सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजीत प्रसाद सिंह है. निगरानी की टीम ने उन्हें दस हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. लोक शिकायत में आवेदक के पक्ष मे फैसला सुनाने के लिए एडीएम ने पचास हजार रूपये की मांग की थी लेकिन दस हजार मे सौदा तय हुआ. शनिवार को टीम ने एडीएम को रिश्वत के दस हजार रूपये लेते ऑफिसर कॉलोनी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. बेतिया में यह पहला मौका है जब एडीएम स्तर के किसी पदाधिकारी को निगरानी ने गिरफ्तार किया है .
पिछले दो साल के अन्दर दर्जनो रिश्वतखोर निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं बावजूद इसके जिले में घूसखोरी रूकने का नाम नहीं ले रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.