मेधा किसी की मोहताज नहीं ....
अपनी उड़ान से हम लिखेंगे ईबारत........
सहरसा की नन्ही परी लहरा रही है परचम.......
यशस्वी को चाहिए फेसबुक लाईक्स तब बनेगी चैम्पियन लिट्ल मिस इंडिया की दौर में है यशस्वी .
सहरसा से मुकेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट----
गर हौसले हों बुलंद,तो कुछ भी नामुमकिन नहीं ।सहरसा की बेटी ने यह लोहा तो मनवा लिया है ।अब उसे कुछ आशीर्वाद की जरुरत है।बताना लाजिमी है की लिट्ल मिस इंडिया प्रतियोगिता में सहरसा की बेटी यशस्वी ने फाईनल राउंड में जगह बनायी है ।देश के विभिन्न शहरों में हुए ऑडिशन के बाद अंतिम राउंड के लिए कुल 32 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जिसमें यशस्वी शामिल है ।अब इनमें अव्वल कौन आती है इसका फैसला इन प्रतिभागियों के नृत्य,गायन, आत्मविश्वास एवं फेसबुक लाईक के आधार पर किया जायेगा।मूल रूप से सहरसा के सौरबाजार प्रखंड के भवटिया गांव निवासी योगेश झा एवं विनीता झा की पुत्री यशस्वी पटना के SRCS की वर्ग नवीं की छात्रा है ।यशस्वी के चाचा ख्यातिलब्ध पत्रकार गंगेश झा ने बताया कि बचपन से ही यशस्वी का रुझान नृत्य एवं गायन के क्षेत्र में रहा है और भविष्य में वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है ।
वैसे पढ़ाई में भी उसकी कोई सानी नहीं है ।यशस्वी का जिश्म सौंदर्य से लवरेज और कुदरत की कारीगरी लगती है ।लगता है ईश्वर ने उसे फुरसत में बनाया है ।कमसिन और अकूत सौंदर्य की धनी यशस्वी के इम्तिहान का अब आखिरी पल चल रहा है ।
अंतिम राउंड 28-30 दिसम्बर को भुवनेश्वर में होगा,जहां फेसबुक लाईक्स के साथ अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः पुरस्कृत किया जाएगा ।आपके एक अनमोल लाईक्स से यशस्वी मिस इन्डिया भी बन सकती है ।जरा सोचिये जब यशस्वी मिस इंडिया बनेगी,तो,कोसी कछार के इस कास और पटेर के इलाके के लोगों का कितना मान बढ़ेगा और सीना कितना चौड़ा होगा? वोट करने के लिए नीचे क्लीक करें और लाइक करे >>Click Here<<
वैसे पढ़ाई में भी उसकी कोई सानी नहीं है ।यशस्वी का जिश्म सौंदर्य से लवरेज और कुदरत की कारीगरी लगती है ।लगता है ईश्वर ने उसे फुरसत में बनाया है ।कमसिन और अकूत सौंदर्य की धनी यशस्वी के इम्तिहान का अब आखिरी पल चल रहा है ।
अंतिम राउंड 28-30 दिसम्बर को भुवनेश्वर में होगा,जहां फेसबुक लाईक्स के साथ अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः पुरस्कृत किया जाएगा ।आपके एक अनमोल लाईक्स से यशस्वी मिस इन्डिया भी बन सकती है ।जरा सोचिये जब यशस्वी मिस इंडिया बनेगी,तो,कोसी कछार के इस कास और पटेर के इलाके के लोगों का कितना मान बढ़ेगा और सीना कितना चौड़ा होगा? वोट करने के लिए नीचे क्लीक करें और लाइक करे >>Click Here<<
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.