जून 22, 2016

सहरसा से दानापुर के लिए शुरू हुयी रात्रि कालीन ट्रेन

सहरसा को  सौगात........
बहुप्रतीक्षित उम्मीद को मिला सम्बल............
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट---  सहरसा के लोगों की इन्तजार की घड़ी आज खत्म हो गयी।वर्षों से सहरसा से पटना के लिए रात्रिकालीन ट्रेन के लिए तड़प रहे लोगों को आज ट्रेन की सौगात मिल गयी। खगड़िया के लोजपा सांसद
महबूब अली कैंसर और रेल राजयमंत्री मनोज सिन्हा की मौजूदगी में रेल मंत्री ने दिल्ली स्थित रेल भवन से दिन के तीन बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।इधर सहरसा स्टेशन पर ट्रेन की रवानगी के ख़ास और सवर्णिम मौके पर मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव और सहरसा  के राजद विधायक अरुण कुमार यादव ने भी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। सहरसा से यह ट्रेन बजे खुली।
समय सारणी-----13205 सहरसा-दानापुर एक्सप्रेस टेन रात्रि के 11 बजकर 35 मिनट पर सहरसा से खुलेगी। यह गाड़ी बेगुसराय, बरोनी, हाजीपुर होते हुए 5 बजकर 45 मिनट पर हाजीपुर पहुँचेगी एवं 6 बजकर 15 मिनट पर दानापुर पहुँचेगी
दूसरे दिन सुबह में दानापुर से 9 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी एवं पाटलिपुत्र 9 बजकर 40 मिनट पर पहुँचेगी। सहरसा दोपहर के 3 बजकर 30 मिनट पर पहुँचेगी
पिक्चर को DOWNLOAD कर के देखे

4 टिप्‍पणियां:


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।