जून 25, 2016

ललिता को पटखनी देकर अरहुल बनी जिला परिषद् अध्यक्ष......

जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में..........
कोसी के किंग मेकर दिनेश चंद्र यादव का फिर दिखा जादू  ........
PHOTO ABHAY MANOJ JEE TIME LINE
तेजस्वी ठाकुर की रिपोर्ट :- कई दिनों सेे बनी ऊहापोह की स्थिति का आज पटाक्षेप हो गया और धुंधली तस्वीर को शक्ल मिल गया ।जिला परिषद की अध्यक्ष जहां अरहुल देवी बनी वहीं उपाध्यक्ष बने राजद नेता छत्री यादव। इस बार के जिला परिषद चुनाव में भी कोसी पुत्र दिनेश चन्द्र यादव का जादू खुलकर चला ।क्या होगा,इसका सहज अंदाजा  होते ही चुनाव से पहले ही मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए ।सूत्रों की मानें तो राजनीति के लिहाज से पप्पू और दिनेश के बीच 36 का आंकड़ा है । पिछले चुनाव की भी अगर बात करें तो कोसी के मठाधीश किंग मेकर दिनेश चंद्र यादव के आशीर्वाद से ही लगातार जिला परिषद के अध्यक्ष बनते आ रहे हैं । 
एक तरह से कहें तो,इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों सीट पर कोसी के इस मठाधीश का ही कब्जा रहा । 
कोसी के किंग मेकर खगड़िया के पूर्व सांसद वर्तमान सह सिमरी बख्तियारपुर के वर्तमान जदयू विधायक दिनेश चंद्र यादव के आशीर्वाद में काफी दम है और इसबार भी उनके क्षेत्रीय राजनीतिक हैसियत का परचम बाखूबी लहराया है ।  लगातार कोसी के किंग मेकर रहे पूर्व सांसद सह वर्तमान विधायक दिनेश चंद्र यादव के आशीर्वाद से सुरेन्द्र यादव लगातार दो बार जिला परिषद के अध्यक्ष बने ।
इस बार के चुनाव में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से अरहुल देवी को अध्यक्ष पद के लिए जहां 12 मत प्राप्त हुए वहीं रितेश रंजन की माँ ललिता रंजन को  मात्र 9 मत ही प्राप्त हो सके। तीन सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।