दिसंबर 05, 2011

जेनरल अस्पाताल और ग्रामीण मेडिकल कॉलेज का उदघाटन


डॉक्टर आर.एन.सिंह
अस्वनी चौबे (स्वास्थ मंत्री बिहार सरकार)
सहरसा जिला के गोलमा गावं में राधा बल्लभ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गोलमा जेनरल अस्पाताल और ग्रामीण मेडिकल कॉलेज,के वह्यय बिभाग एबं स्वास्थ मेला का उदघाटन करने बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री अस्वनी चौबे पहुचे उन्होंने फीता काट कर बिधिबत स्वास्थ मेला का उदघाटन किये वहीँ इस मोके पर सूबे के राजस्व मंत्री नरेन्द्र नारयण यादव  ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस स्वास्थ मेला में बिहार के नामी गिरामी डॉक्टरों ऩे भी खुल के भागीदारी ली इस स्वास्थ मेला का कमान बिहार के ख्याति प्राप्त हड्डी रोग बिषेस्ग्य डॉक्टर आर.एन.सिंह ऩे संभाली रखी थी . स्वास्थ मेला में पुरुष एबं महिलाओं में स्वास्थ के प्रति सजगता दिखाई दी तो दूसरी तरफ डॉक्टरों ऩे भी सभी मरीजों को मुफ्त में  जाँच कर उचित सलाह एबं दवा दी.
गोलमा गावं में राधा बल्लभ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लगाया गया स्वास्थ मेला का देखिये किस तरह से यंहा पे  पुरुष और महिलाओं की भीर उम्र पारी है.आखिर क्यों नहीं भीर उमरे बरी मुद्दत के बाद इस सवास्थ मेला का आयोजन हुआ है.. बताना लाजमी है की ये वही कोशी का क्षेत्र है जन्हा 2008  में बाढ़ की बड़ी त्रासदी ने  लाखो जिंदगियां को अपने आगोश में ले लिया.उसके बाद यंहा पे कई प्रकार की बीमारिया ने पावं पसारना सुरु किया. ये बही भीर है जो वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रहा था की एक सवास्थ सिविर लगे जन्हा पे गरीब गुरबा फ्री मै भी इलाज करा सके....सुदूर इलाके से आये मरीज और इनके परिजनों के आखों में एक अजीबो गरीब चमक दिखाई दे रही है.क्यूं न हो इस इलाका में दूर-दूर तक गरीबों के लिये स्वास्थ सुबिधा नहीं हैं एसे में स्वास्थ मेला का लगना और जेनरल अस्पताल का खुलना एक बहुत बड़े सपनों का साकार होना ही हैं. वही दूसरी तरफ स्वास्थ मेले में आये डॉक्टरों का मरीजों के प्रति  उत्साह देखने योग्य हैं.
पूजा कुमारी  बच्चे को जाँच करवाती 
स्वास्थ मेले का उदघाटन करने आये बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री अस्वनी चौबे ऩे खुले मन से लोगों का मन जीत लिया ओर फिर सुरु हो गई फिर अपनी बारे की बाते और कई वादे भी किये ..आइये सुनते है
सब ने हवाई पुल बांधे..बिहार के ख्याति प्राप्त हड्डी रोग बिशेषयग्य एबं राधा बल्लभ फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉक्टर आर.एन.सिंह ऩे क्या कहा आईये सुनते हैं
इनके जो भी वादे हो उसमे हमें नहीं परना है.. लेकिन इतना तो जरुर है की गोलमा जैसे सुदूर गावं में राधा बल्लभ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा जेनरल अस्पाताल का खुलना यंहा के आवाम को जरुर शकुन पंहुचा सकता है यदि इसका दिशा और दशा दुरुस्त रहा तो...

3 टिप्‍पणियां:

  1. Ham bahut kush hain ke aaj hamarey gown main hospital Dr.R.N.Singh key dwara khola gaya

    जवाब देंहटाएं
  2. waaow its great....aakhir hamare gaow me hospital & medical college khul hi gaya.....

    जवाब देंहटाएं
  3. waaow its great....aakhir hamare gaow me hospital & medical college khul hi gaya.....

    जवाब देंहटाएं


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।