जून 30, 2016

मोदी सरकार की सबसे बड़ी असफलता...

चन्दन  सिंह की रिपोर्ट ----
असम में बीजेपी की जीत के साथ ही बीजेपी वाले यूपी फ़तह की बात सोच रहे है और अपनी जीत के लिए कोइ कोर कसर भी नहीं छोर रही है. यह भी सत्य है कि इस देश के प्रधानमंत्री का जलवा विश्व के मानचित्र पटल पर छाया हुआ है. अधिकांश देशों में नरेन्द्र मोदी ने अपनी छाप छोड़ दी है. केंद्र में सत्ता पाने के लिए बीजेपी वाले ने कहा था ''सबका साथ सबका विकास'' क्या ये वाकई में इस स्लोगन पर भारतीय जनता पार्टी खड़ी उतड़ी.   
मोदी सरकार की सबसे बड़ी असफलता रोजगार के मोर्चे पर हुई है। कई सर्वे के रिपोर्ट  के मुताबिक यह तथ्य सामने आया है कि भारत में युवाओं के लिए रोजगार वृद्धि की दर पिछले कई सालों के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर आ चुकी है। कई सर्वे में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है कि पिछले एक साल में ही बेरोजगारों की संख्या में लगभग 2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने करोड़ों नौकरियां पैदा करने का वादा किया था, रेलवे जैसे बड़े विभाग के ग्रुप डी की बहाली की कोई सुचना ही नहीं है. सर्वे यह भी कहता है कि बेरोजगारी की सबसे ज्यादा मार पढ़े-लिखे युवाओं पर पड़ी है। इनमें 25 फीसदी युवा 20 से 24 वर्ष के हैं, तो 25 से 29 वर्ष के युवा 17 फीसदी हैं।  जाहिरतौर से नरेन्द्र मोदी या  बीजेपी  वाले का यह श्लोगन "सबका साथ सबका विकास " क्या  भारत के यूवाओं के हित में है  या नरेन्द्र मोदी का कद बड़ा होते ही ये शालोगन धड़साही हो गया. 

मरौना से सुपौल की दूरी होगी कम

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ----
सुपौल(बिहार)---मरौना से सुपौल की दूरी होगी कम । ब्रह्मोत्तर में कोसी नदी पर बनेंगे पुल ।ब्रह्मोत्तर में निर्माण कार्य की रखी जायेगी नींव । सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव आज करेंगे शिलान्यास ।

बरुराज के विधायक से द्स लाख रूपये की रंगदारी मागने वाला गिरफ्तार

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ----
मुजफ्फरपुर(बिहार)---बरुराज के  विधायक नंदकुमार राय से दस लाख रंगदारी मांगने मामले में कथैया थाना के भेरियाही गाव में छापेमारी कर भेरियाही के दिलीप महतो को हिरासत में लिया हैं ।राजद विधायक नंदकुमार यादव से अपराधियो ने कॉल कर दस लाख की रंगदारी मांगी थी । मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक अन्य को अलग से हिरासत में भी लिया हैं ।

मधेपुरा में स्कॉर्पियो से हुयी एक की मौत

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट---- 
मधेपुरा --- स्कॉर्पियो ने बुजुर्ग को कुचला,मौके पर ही हुयी मौत । उदाकिशुनगंज के प्लाईवुड मील के पास हुआ हादसा ।मृतक उदाकिशुनगंज के रहने वाले ।

नवहट्टा के विषहरिया धार में डुबने से हुई मौत

रिपोर्ट सहरसा टाईम्स ---
नवहट्टा के विषहरिया धार में डुबने से खड़का तेलवा निवासी 42 वर्षीय मिथिलेश कुमार वर्मा की हुई मौत ।

देश हलचल ........

🔹दिल्ली: पीएम मोदी ने आज सभी मंत्रियों की समीक्षा बैठक बुलाई ।
🔹दिल्ली: सातवे वेतन आयोग से नाराज केन्द्रीय कर्मचारी 11 जुलाई से करेंगे हड़ताल। 42 साल बाद रेलवे में भी हड़ताल ।
🔹दिल्ली: डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट हुई जारी ।
🔹दिल्ली: 7 जुलाई से पीएम मोदी फिर से चार देशों की यात्रा के लिए होंगे रवाना ।
🔹दिल्ली: दिल्ली से बांगलादेश अगवा किए गए सोनू को आज दिल्ली लाया जाएगा ।
🔹दिल्ली: अशोकनगर में नौवी के छात्र की मामूली विवाद पर पीट पीट कर हत्या ।
🔹दिल्ली: अब दुकाने और मॉल 24 घंटे तक खुले रहेंगे। केबिनेट ने पास किया कानून ।
🔹दिल्ली: आज पीएम मोदी से मिलेंगे वर्ल्ड बैंक के प्रेजिडेंट ।
🔹दिल्ली: WATSAP पर बैन रखने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार ।
🔹दिल्ली: संघ प्रमुख मोहन भागवत लंडन में हिन्दू सभा में देंगे संबोधन ।
🔹मेरठ: देर रात बीएसपी छात्र नेता की गोली मारकर हत्या ।
🔹एमपी: आज होगा मंत्री मंडल का विस्तार।
🔹हेदराबाद: गिरफ्तार हुए 5 IS के संग्धित की आज कोर्ट में पेशी ।
🔹अहमदाबाद: दिल्ली के सीएम केजरीवाल का गुजरात दौरा हुआ रद। आप ने गुज सरकार पर रद करने के लगाये आक्षेप ।
🔹अहमदाबाद: वेजलपुर पुलिस के 5.15 करोड़ के गमन की जांच एसीपी को सौंपी गई ।
🔹अहमदाबाद: वस्त्रापुर PSI चावड़ा के खिलाफ कोपी राईट भंग की कारवाही न करने के लिए 2.15 लाख लिए जाने की शिकायत वस्त्रापुर थाने में हुई दर्ज ।
🔹अहमदाबाद: कृष्णनगर के पास राजस्थान से लाइ जा रही अवैध शराब को पीसीबी पीआई गोहिल अवम टीम ने जप्त किया ।
🔹अहमदाबाद: खुशबु गुजरात की: गुजरात निगम के बस ड्राईवर ने 5 लाख से भरा बैग मुसाफिर को सह्कुशल लौटाया ।
🔹अहमदाबाद: गुजराती फिल्म 'थइ जशे' की सेंसर कॉपी हुई लिक ।
🔹अहमदाबाद: इस्ताबुल हमले के चलते एअरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बंद : सूत्र ।
🔹अहमदाबाद: विरमगाम-सचाना हाईवे पर दो कार के सड़क हादसे में 5 लोग जख्मी।
🔹बड़ोदा: पद्मविभूषण कलाकार  डॉ के जी सुब्रमन्यम का हुआ निधन ।
🔹सूरत: साईनाइड कंपनी को GPCB द्वारा क्लोज़र नोटिस देने पर लोगों में ख़ुशी का माहोल।
🔹साबरकांठा: संतालपुर चारंडा में पुलिस ने विदेश शराब को जप्त किया ।
🔹राजकोट: जामकन्दोरना के युवक का राजकोट में से किया गया अपहरण ।
🔹राजकोट: सरकारी सर्वेयर को राजकोट ACB ने 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया ।
🔹पंचमहल: कालोल के एराल में दो गुटों के बिच टकराव। पुलिस ने हालत लिए काबू में ।
🔹अर्वाल्ली: बूटलेगर बने बेख़ौफ़। बायड लिंब में पुलिस पर किया हमला। 3 कर्मी हुए घायल ।
🔹अमरेली: बाबरा ख़मभाल में मिटटी चोरी करते पांच ट्रेक्टर को जब्त किया गया ।
🔹पाटन: टांकावाड़ में बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की ख़ुदकुशी ।
🔹कच्छ: दयापर बिजली गिरने की वजह से 66 केवी ट्रांसफ़ॉर्मर में हुआ ब्लास्ट ।

जून 29, 2016

ख़बरे सक्षिप्त .....

सहरसा टाईम्स रिपोर्ट -------
बिहटा (बिहार)--- बिहटा थाना क्षेत्र के नेउरा और मनेर सीमा पर सराय पच से एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद ।बिहटा पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में है जुटी हुयी ।मृतक युवती सलवार और शूट में है ।प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को अभी ऑनर किलिंग का बता रही है ।
बक्सर(बिहार)--- गायघाट पंचायत के पूर्व मुखिया रजनीकांत ओझा के घर पर पंचायत सचिव चंद्रमा प्रसाद द्वारा पेंशन वितरण के लिए रखे गये चौदह लाख रूपये की चोरी ।मुखिया के अटैची से एक कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है ।सिमरी थाना की पुलिस मामले की जाॅच मे जुटी ।

मधेपुरा में बेख़ौफ़ हुए अपराधी

सहरसा टाईम्स रिपोर्ट ----
मधेपुरा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के गोदाम में घुसकर 50 हजार रूपये की लूट की घटना को दिया अंजाम । वारदात के बाद हथियार लहराते हुए अपराधी  हुए फरार ।

अग्निरोधी झोपड़ी बनाइये नहीं जलेगा गरीबों का आशियाना

रिपोर्ट सहरसा टाईम्स : गर्मी और पछुआ हवा शुरू होते ही गांवों में होने वाली अगलगी की घटना को देखते हुए लखीसराय जिला प्रशासन ने बीते 19 जून को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मैदान में साधारण झोपड़ी व अग्निरोधी झोपड़ी का परीक्षण किया था. जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करा कर जिला प्रशासन की वेबसाइट और गूगल के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस आधे घंटे की वीडियो में डीएम ने परीक्षण करके दिखाया है कि सामान्य झोपड़ी जल जाती है, जबकि अग्निरोधी झोपड़ी में आग लगने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लगता है।
वीडियो में क्या बताई गई है विधि :
चिकनी मिट्टी को सुखाकर चूर्ण बनाकर छान लें। 10 किलो साफ पानी में 6 किलो मिट्टी घोलना है। इसमें 15 मिनट धान का पुआल भीगो कर धूप में सुखा दें। उसी तरह बांस या लकड़ी के फ्रेम के ऊपर गोबर-मिट्टी का लेप चढ़ा दें। अब फ्रेम पर पुआल को कस के बांधते हुए झोपड़ी तैयार करें।
कैसे काम करती है तकनीक  - 
धान के पुआल में सिलिका का प्राकृतिक कोट होता है, जोकि अग्निरोधी है। मिट्टी का कोटिंग हो जाने से उसकी अग्निरोधक क्षमता बढ़ जाती है। पुआल को खूब कस के बांधने के कारण हवा नहीं बचती और आग के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं के बराबर हो जाती है। ऐसे तैयार अग्निरोधी झोपड़ी में आग की लपट पैदा नहीं होती और आधे घंटे के अंदर सामान के साथ सुरक्षित बाहर निकला जा सकता है।
जाहिर तौर से लखीसराय जिला प्रशासन के द्वारा यह परीक्षण सराहनीय है लेकिन इस प्रयोग का प्रचार प्रसार स्टेट लेवल से हो क्योंकि जो इस झोपडी में रहता है न तो उसके पास ANDROID मोबाइल है और न ही कोई अख़बार पढ़ता है. यदि ऐसा हुआ तो हजारों आशियाना हर साल जलने बच सकता है. कोसी में भी गर्मी शुरू होते ही अगलगी की घटना प्रतिदिन होती है जिसमे कई लोग जलते है, गरीबों के हजारों आशियाना राख़ में तबदील हो जाती है यदि इस विधि से झोपडी का निर्माण हो तो इस घटना पर काबू पाया जा सकता है. (स्रोत लखीसराय सरकारी वेब साईट) 
वीडियो देखने के लिए क्लीक करें.....

    

शुभ प्रभातम् **आज का पंचांग **

🌅 शुभ प्रभातम् 🌅
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनाँक- 29 जून 2016
दिन - बुधवार
संवत्सर नाम - सौम्य
विक्रम संवत- 2073
शक संवत -1938
अयन - उत्तरायन
ऋतु - ग्रीष्म
मास - आषाढ
पक्ष -  कृष्ण पक्ष
तिथि-  नवमी
नक्षत्र - अश्विनी
योग - अतिगण्ड
करण- गर
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌹🌻सांस्कृतिक कोश🌻🌹
           सहसबाहु के यहाँ बँधे रावण को ॠषि पुलस्त्य ने छुड़ाया था ।
🌚  राहुकाल- दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक ।
     🌹🌺सुविचार 🌺🌹
             कार्य के दृष्टि से व्यस्त रहना अच्छा है परंतु व्यस्तता हमारे दिमाग में नहीं होनी चाहिए ।
            🙏सर्वे भवन्तु सुखिन:🙏

जून 28, 2016

आखिर बिहार में क्या हो रहा है ? सरकार ने डीआईजी का किया तबादला .

**जिस डीआईजी से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी थी,.........
**सरकार की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल .......
**अब न्याय के साथ विकास के नारे को लग रहा पलीता ........
कोसी जोन के डीआईजी चन्द्रिका प्रसाद
मुकेश कुमार सिंह की कलम से दो टूक----
बीते 24 जून को कोसी जोन के डीआईजी चन्द्रिका प्रसाद से अपराधियों ने फोन कर के ना केवल 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगी बल्कि नहीं देने पर पुरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी । यही नहीं उन्हें रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले सरकारी पैसे में से भी आधा पैसा देने की अलग से धमकी दी गयी ।इस पूरी घटना के बाबत डीआईजी ने सदर थाना में 24 जून को ही मामला दर्ज कराया। डीआईजी को मोबाइल नम्बर 08826757488 से उनके निजी मोबाइल नम्बर 9931024019 पर धमकी दी गयी थी। धमकी देने वाले ने खुद को यूपी का रहने वाला और अपना नाम आजम खान बताया। डरे--सहमे डीआईजी इस बात को मीडिया से छुपाते रहे लेकिन कहते हैं की गर्भवती महिला अपना गर्भ कबतक छुपा कर रख सकेगी ? आखिरकार कल 27 जून को इसकी भनक सब से पहले सहरसा टाईम्स को लगी ।
इसके बाद प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी खलबली मच गयी। पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया ।मोबाइल का सीडीआर निकाला गया जिसमें फोन करने वाले अपराधी का नाम शेष नारायण यादव निकला जो दिल्ली का रहने वाला है ।इस पुरे मामले में पुलिस के अधिकारी चुप्पी बरत रहे थे लेकिन जब मीडिया में यह बात आई तो डीआईजी की तलाश शुरू हुयी ।लेकिन डीआईजी किसी कारणवश मुख्यालय से बाहर थे ।चूँकि मामला बेहद गंभीर था इसलिए इस मसले पर हमने पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार से बात की ।एसपी साहब ने इस मामले में बिल्कुल ठोका--बजाया अनुसंधान करते हुए कहना शुरू किया की यह मामला जमीन संबंधी विवाद से जुड़ा और पारिवारिक लग रहा है ।
सहरसा पुलिस अधीक्षक
हद कर दिया एसपी साहब ने ।अरे पहले आप शेष नारायण को गिरफ्त में तो लेते लेकिन आपने तो शुरू में ही मामले की गंभीरता पर ही सवाल खड़े कर डाले ।सूत्रों से यूँ मिल रही जानकारी के मुताबिक़ पटना के बेऊर जेल के समीप डीआईजी का मकान है, जहां दबंगों से उनकी अदावत है। बेऊर थाने में भी डीआईजी मुकदमा दर्ज करवा रखे हैं लेकिन वहाँ भी उनकी फ़रियाद सुनने वाला कोई नहीं है । सहरसा पुलिस अधीक्षक एक डीआईजी से जुड़े मामले को बेहद हल्के ढंग से लेते हुए पुलिस अपना काम कर रही है, कहकर पल्ला झाड़ गए । लेकिन बड़ा सवाल यह है की यह शेष नारायण यादव कौन है ?और पुलिस उसे गिरफ्तार करने से क्यों परहेज कर रही है इधर यह मामला गर्म ही था की आज बिहार सरकार ने कैबिनेट के फैसले में डीआईजी चन्द्रिका प्रसाद का तबादला कोसी रेंज से बीएमपी मुजफ्फरपुर कर दिया और पुर्णिया के डीआईजी उपेन्द्र कुमार सिन्हा को अगले आदेश तक कोसी रेंज का अतिरिक्त प्रभार दिया ।
नौकरी में तबादला लगा रहता है लेकिन जिस डीआईजी को जान का खतरा हो और जिससे रंगदारी मांगी गयी हो,उनके मामले में क्षेत्रीय प्रशासन के साथ--साथ सरकार गंभीर क्यों नहीं है ? आखिर डीआईजी का तबादला क्यों कर दिया गया ? क्या सरकार पर किसी का दबाब था ? आखिर जब पुलिस के बड़े अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम आदमी का क्या होगा ? जब पुलिस के एक बड़े अधिकारी के मामले में पुलिस अनुसंधान की गति मंथर और फलाफल सिफर होगा,तो ज़रा सोचिये की जनता जनार्दन का क्या होगा ?आखिर बिहार में ये क्या हो रहा है ?

सहरसा--मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के समीप कोसी नदी का कटाव तेज

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :
सहरसा--मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के समीप कोसी नदी तेजी से कर रही है कटाव ।समस्तीपुर डीआरएम ने फनगो हॉल्ट के पास 47 नम्बर पुल व कोसी के कटाव का जायजा लिया ।47 नंबर पुल के पास है कोसी नदी का भारी दबाव। ।डीआरएम ने मानसी से सलखुआ के बीच 20 km/h की रफ्तार से ट्रेनों को चलाने का दिया निर्देश । फ़िलहाल 20 km/h की रफ़्तार से चलायी जा रही है ट्रेन ।धीमी रफ़्तार की वजह से सभी ट्रेन लेट चल रही है ।डीआरएम मानसी से मोटर चलित ट्रॉली से सलखुआ तक गए ।डीआरएम के साथ रेलवे के कई और अधिकारी थे  मौजूद ।

देश हलचल .......

👉🏾NSG में भारत की एंट्री रोकने के लिए नवाज शरीफ ने 17 देशों को लिखा था पत्र ।
👉🏾भारत से युद्ध कर कश्‍मीर नहीं ले सकता है पाक, इसका जरिया सिर्फ बातचीत: हिना रब्‍बानी ।
👉🏾AAP के 21 विधायकों को EC का नोटिस, माकन और प्रशांत पटेल को भी बुलावा ।
👉🏾सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे 241 सवार ।
👉🏾इस वर्ष हज के लिए उड़ानें अगस्त से शुरू हो जाएंगी, हज यात्रा सितम्बर में होगी ।
👉🏾अपने ऊपर हमले के बाद जेटली चाहते हैं पार्टी सुब्रह्मण्यम स्वामी पर करे कार्रवाई ।
👉🏾भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 4.7 मैग्नीट्यूड के भूकंप से हिली धरती ।
👉🏾J-K: IAS अधिकारी ने की खुदकुशी की कोशिश, दिल्ली किया गया ट्रांसफर ।
👉🏾सेंसेक्स 5.25 अंकों की तेजी के साथ 26,402.96 पर बंद ।
👉🏾20 फीसदी तक बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन, 98 लाख को होगा फायदा ।
👉🏾झारखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे पर यौन शोषण का आरोप ।
👉🏾पीएम ने जताई स्वामी के बयानों पर नाराजगी, कहा- लाइन ना तोड़ें, कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं ।
👉🏾सीमा पर सैनिक शहीद हो रहे हैं और BJP-RSS पाकिस्तानियों को दे रहे दावत :कपिल सिब्बल ।
👉🏾मेहसाना--दूध सागर डेरी में हंगामा,5 के खिलाफ लूट की फ़रियाद ।
👉🏾सापुतारा में पटेल परिवार की कार खाई में गिरी,एक की मौत ।
👉🏾वड़ोदरा--सयाजी बाग़ में ऑक्टोपस राईड टूट कर गिरी ।सवार 48 लोग नीचे गिरे,कोई हताहत नहीं ।
👉🏾राजकोट में स्टोन किलर का ख़ौफ़ ।67 दिन में 9 हत्या ।लोगो में डर का माहौल ।
👉🏾सूरत--बाल मजदूर रखने वाले तीन दुकान मालिक पुलिस गिरफ्त में ।
👉🏾भरुच--MLA के भतीजे ने की एक किसान के घर में तोड़फोड़ ।मांगी 5 लाख की फिरौती ।FIR दर्ज ।
👉🏾भरुच--रेलवे स्टेशन पर अब मिलेगा सिर्फ 1 रुपये में RO पानी । इस ख़ास सुविधा का हुआ प्रारंभ ।
👉 भरुच में दहेज़ पोर्ट पे 3 नंबर का सिग्नल जारी ।समंदर में तूफ़ान की संभावना ।मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह ।

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।