जून 29, 2016

शुभ प्रभातम् **आज का पंचांग **

🌅 शुभ प्रभातम् 🌅
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनाँक- 29 जून 2016
दिन - बुधवार
संवत्सर नाम - सौम्य
विक्रम संवत- 2073
शक संवत -1938
अयन - उत्तरायन
ऋतु - ग्रीष्म
मास - आषाढ
पक्ष -  कृष्ण पक्ष
तिथि-  नवमी
नक्षत्र - अश्विनी
योग - अतिगण्ड
करण- गर
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌹🌻सांस्कृतिक कोश🌻🌹
           सहसबाहु के यहाँ बँधे रावण को ॠषि पुलस्त्य ने छुड़ाया था ।
🌚  राहुकाल- दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक ।
     🌹🌺सुविचार 🌺🌹
             कार्य के दृष्टि से व्यस्त रहना अच्छा है परंतु व्यस्तता हमारे दिमाग में नहीं होनी चाहिए ।
            🙏सर्वे भवन्तु सुखिन:🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।