जुलाई 11, 2016

देश--विदेश हलचल

सहरसा टाईम्स ----
✍ केन्या में बोले मोदी- देश की विकास दर 8% तक ले जाना है लक्ष्य  ।
✍ कश्मीर में हिंसा: 20 मरे । प्रदर्शनकारियों ने सिक्युरिटी फोर्सेज पर फेंके ग्रेनेड ।
✍ यूपी--पति का हिस्सा मांगने धरने पर बैठी रूसी बहू, सुषमा ने कहा-अखिलेश जी मदद करें ।
✍ ओसामा के बेटे हमजा ने दी धमकी- अमेरिका से लूंगा पिता की हत्या का बदला ।
✍ अब घर-घर गंगाजल पहुंचाएगा डाक विभाग, होगी ऑन लाइन बुकिंग ।
✍ विवादास्पद धर्मगुरू जाकिर नाइक पर लग सकता प्रतिबंध । सरकार ले रही है कानूनी राय ।
✍ सिर्फ हिंदुस्तानी लोगों में हैं पूरे विश्व को एक करने का जज्बा: मोदी ।
✍' सत्ता दो और सरकारी नौकरी लो' के वादे के साथ पंजाब चुनाव में उतरेगी कांग्रेस ।
✍ मुसलमान-ब्राह्मण पर फिर दांव लगाएंगी मायावती 
✍ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 12 लोगों ने कालाधन किया उजागर ।
✍ अमरनाथ यात्रा पर मंडराया संक ।उपद्रवियों ने लंगरों में लगाई आग ।
✍ उप्र में सपा-बसपा के ‘कुशासन' के खिलाफ भाजपा नीत गठबंधन एकमात्र विकल्प: अनुप्रिया पटेल ।
✍ शाह के बयान से झलकती है जातिवादी और जलन भरी मानसिकता : मायावती ।
✍ राष्ट्र विकास में आतंकवाद बाधक : भागवत
✍ रामगढ़--निर्माणाधीन रेलमार्ग की सुरंग में ब्लास्ट, दो मजदूर की मौत, कई घायल ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।