पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी /एक
पिस्टल,एक देशी कट्टा,पांच जिन्दा कारतूस,चार मोबाइल और तीन लूट की
मोटरसाईकिल बरामद
सहरसा टाइम्स: बीते
कल सहरसा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी का दिन था.सहरसा पुलिस ने बाईक लुटेरे
गिरोह के दो सरगना सहित छः लुटेरों को एक पिस्टल,एक देशी कट्टा,पांच जिन्दा
कारतूस,चार मोबाइल और तीन लूट की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर
लिया.दोनों सरगना शशि मेहता और मुन्ना दास की गिरफ्तारी सदर थाना के
मत्स्यगंधा मंदिर के समीप हुयी और फिर उनकी निशानदेही पर बांकी चारों
लुटेरे की गिरफ्तारी हुयी.
पुलिस अधीक्षक के कक्ष में ये छः लुटेरे बड़े शातिर हैं.इस गिरोह
का संचालन सुपौल जिले का रहने वाला शशि मेहता और मधेपुरा जिले का रहने वाला
मुन्ना दास करता था.ये दोनों मोटरसाईकिल लूटते थे और बांकी चार मुकेश
कुमार,पंकज सिंह, मिथिलेश यादव और भुट्टो यादव सभी सहरसा जिले के रहने वाले
मोटरसाईकिल का ग्राहक तलाशकर उसे खपाते थे.पुलिस अधीक्षक अजीत सत्यार्थी ने आज प्रेस
वार्ता कर पूरी जानकारी देते हुए कहा की इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से इनकी
गिरफ्तारी सम्भव हो पायी.इनकी गिरफ्तारी से सहरसा,मधेपुरा,सुपौल और
पुर्णिया जिले में वाहन लूट और चोरी की घटना में काफी कमी आएगी.
जाहिर तौर पर पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है.पुलिस के साथ---साथ आमलोगों के लिए भी यह राहत की बात है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.