राजद के वागी उम्मीदवार रंजती यादव |
इस बात को लेकर एक खेमे के कार्यकर्ता व समर्थक इन्तजार में जरुर हैं की जितना जल्द हो महा गठ्बन्धन के वर्तमान प्रत्याशी को हटाकर नये चेहरे को दे जिसमे रंजित यादव को ही आगे रखा गया है. बैठक में आये समर्थकों व युवाओं की भीड़ ने यह जरुर सावित कर दिया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व में यह आग की तरह सुलग रही थी नये चेहरे का इन्तजार भी हो रहा था. लेकिन इस सीट से महागठ्बन्धन के प्रत्यासी अरुण कुमार यादव को बनाये जाने पर कार्यकर्ता खासे नाराज हैं. यही बजह है की विरोध में जनता की अदालत लगाई गयी.
कयास यह भी लगाई जा रही है कि अगर उम्मीदवार को नही बदला गया तो सहरसा की इस सीट से एक खेमे के लोग अपना उम्मीदवार देकर महागठबंधन को भारी नुकसान पहुंचा सकते है.
फैसला जो भी बहरहाल सहरसा सीट के लिए राजद दो भाग में बंट गया है राजद सुप्रीमो अगर समय रहते फेसला नही लेते हैं तो यहाँ महागटबंधन के प्रत्यासी के विरोध में बागी उम्मीदवार भी हो सकता है जिसका नुक्सान महागटबंधन को हो सकता है .
फैसला जो भी बहरहाल सहरसा सीट के लिए राजद दो भाग में बंट गया है राजद सुप्रीमो अगर समय रहते फेसला नही लेते हैं तो यहाँ महागटबंधन के प्रत्यासी के विरोध में बागी उम्मीदवार भी हो सकता है जिसका नुक्सान महागटबंधन को हो सकता है .
Gathbandhan ki hawa abhi se nikalne lagi hai
जवाब देंहटाएं