कोशी प्रमंडल का PMCH कहे जाने वाला सहरसा सदर अस्पताल अपनी लापरवाही और बेइन्तेज़मी के कार काफी सुर्खियोंमें रह चूका है.सहरसा सदर अस्पताल लगभग 25 एकड़ में बना है. जिसमें सीमावर्ती इलाके से लेकर पड़ोसी देश नेपाल के मरीज़ भी यहाँ इलाज़ करवाने आते है.लेकिन यहाँ इलाज के नाम पे आये लोगो को दर्द और आंसुओं के सिवा कुछ भी नहीं मिलता। अमूमन इस तरह की तस्वीर को बानगी बना कर सहरसा टाईम्स समाज के सभी लोगों को इससे बचने के लिए पूर्व से ही आगह कराते आ रही है.
मो० अज़हर उद्दीन की रिपोर्ट
बताना लाज़मी होगा कि आज हम फिर सदर अस्पताल की बदहाली व मरीजों के दर्द और इसकी उचित व सही देख-रेख में भी स्वास्थ्य विभाग व प्रसाशन नाकामयाव सावित हो रही है.सदर अस्पताल में रविवार को एक पति द्वारा अपनी पत्नी को जहर देकर मारने का एक मामला प्रकाश में तब आया जब पीड़ित को इलाज कराने आये पीड़िता के पिता व अन्य नहियर के लोगो ने सदर अस्पताल पहुचे जहाँ पीड़िता के ससुराल वालों व नेहर वालो के बीच विवाद शुरु हुआ जिसमे सदर अस्पताल परिसर में तेनात पुलिस केम्प के पुलिस होमगार्ड के जवानों ने अपनी ड्यूटी पर रहने के कारण दोनों के बीच सी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो शान्ति बनी रहे व मरीज का सही सही इलाज हो सके मामले पर नियन्त्रण रखते हुए अपनी ड्यूटी पर डटे रहे, लेकिन इसी बीच इन वर्दी पर वर्दीवालों का गुस्सा इस कद्र फूट पड़ा की जवानों को सदर थाना के अध्यक्ष के विरोध में पुलिस कप्तान के यहाँ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी इस घटना ने फिर एक बार ख़ाकी वर्दी के करतूत को सामने किया है.
मो० अज़हर उद्दीन की रिपोर्ट
बताना लाज़मी होगा कि आज हम फिर सदर अस्पताल की बदहाली व मरीजों के दर्द और इसकी उचित व सही देख-रेख में भी स्वास्थ्य विभाग व प्रसाशन नाकामयाव सावित हो रही है.सदर अस्पताल में रविवार को एक पति द्वारा अपनी पत्नी को जहर देकर मारने का एक मामला प्रकाश में तब आया जब पीड़ित को इलाज कराने आये पीड़िता के पिता व अन्य नहियर के लोगो ने सदर अस्पताल पहुचे जहाँ पीड़िता के ससुराल वालों व नेहर वालो के बीच विवाद शुरु हुआ जिसमे सदर अस्पताल परिसर में तेनात पुलिस केम्प के पुलिस होमगार्ड के जवानों ने अपनी ड्यूटी पर रहने के कारण दोनों के बीच सी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो शान्ति बनी रहे व मरीज का सही सही इलाज हो सके मामले पर नियन्त्रण रखते हुए अपनी ड्यूटी पर डटे रहे, लेकिन इसी बीच इन वर्दी पर वर्दीवालों का गुस्सा इस कद्र फूट पड़ा की जवानों को सदर थाना के अध्यक्ष के विरोध में पुलिस कप्तान के यहाँ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी इस घटना ने फिर एक बार ख़ाकी वर्दी के करतूत को सामने किया है.
वर्दी वालों पे फूटा वर्दी का गुस्सा : इसी बीच गार्ड के केम्प में उसे रखा गया रविवार की सुबह में थाना जमादार साहब आये तथा फर्द बयान लिए उसके बाद में विजय ठाकुर जमादार साहब को बोले की इस आरोपियों को क्या किया जाय इसी पर जमादार साहब ने सदर थाना के प्रभारी संजय सिंह को मोबाईल लगा दिए थाना प्रभारी संजय सिंह ने मोबाईल पर गाली-गलोज दिया व धमकी भी दिया. आवेदन में यह भी कहा गया है कि सदर थाना प्रभारी पर क़ानूनी कारवाई करते हुए हम जवानो को न्याय दिया जाय. पुलिस कैम्प में तेनात गार्ड प्रभारी घनश्याम यादव, रामस्वरूप यादव, चन्देश्वरी यादव, दिलीप मंडल, रमेश कुमार झा, नरेश यादव, महिंद्र यादव, सुभाष यादव आदि शामिल हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.