जून 19, 2016

ऐतिहासिक रहा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476 वीं जयंती

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476 वीं जयंती पर पूर्व सांसद आनंद मोहन और पूर्व सांसद लवली आनद के बेटे चेतन आनंद के नेतृत्व में विशाल कारवां निकला. 
इस कारवां में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले शामिल अनुयायी और कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा और तलवार लिए महाराणा प्रताप का जयघोष करते रहे. 
गौरतलब है कि फ्रेंड्स ऑफ आनंद की टीम  ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476 वीं जयंती को यादगार और एतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा. 
सहरसा की धरती पर भव्य तरीके से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई . जिसमें सैकड़ों घोड़े, हाथी के साथ- साथ दुपहिए और बड़े वाहन का काफिला शामिल था.
चेतन आनंद ने कहा कि यह कोशी की धरती पर यह जयंती ऐतिहासिक है और इस वर्ष के भांति हर वर्ष इस जयंती का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा.
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।