अक्तूबर 06, 2015

सहरसा टाईम्स के खबर का असर ...बाईक की हुई रिकोवरी.....

मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट:- शनिवार रात (03.10.2015) को प्रभात खबर के रिपोर्टर कुमार आशिष की लाल रंग की डिस्कवर बाईक BR19D3640 बटराहा आवास से चोरी हो गई थी. दिनों दिन लगातार बाईक चोरी की घटना को देखते हुए जिसकी खबर सहरसा टाईम्स पे सहरसा पुलिस की चरमराती हुई कार्य व्यवस्था को दिखाया गया था. बाईक चोरी के घटना की जानकारी कुमार आशिष ने सदर थाना को देने के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों  और दोस्तों को भी दिया खबर का असर होते ही सहरसा पुलिस खेमे में हलचल मच गयी. 
सोमवार संध्या 05:30 बजे कुमार आशिष के मोबाईल पे किसी जानने वाले का फ़ोन आया और कहा गया की आप की बाईक सुनशान जगह में रोड के किनारे लगी है. सूचना मिलने के  तूरंत बाद आशीष जी उस स्थान पे पुंहच कर बाईक को अपने कब्जे में ले लिये. आगे बताना लाजमी होगा की बाईक की बरामदगी सिरादेह पट्टी चौक से हुई. जहाँ बाईक लावारिश हालत में पड़ी थी. पूरी घटना पे गौर किया जाय तो पुलिस अपनी जिस किरदार के लिए जानी जाती है, उसमें सहरसा पुलिस पूरी तरह विफल दिख रही है. सहरसा टाईम्स सहरसा पुलिस कि कार्यशैली से समाज के जनता को लगातार अवगत कराते आ रही है और पुलिस की कार्यशैली में सुधार ना होने पर पुलिस की कार्य विफलता पर से पर्दा हमेशा उठाता रहेगा.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।