सहरसा टाईम्स कैमरे की पैनी नज़र.…
कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट:- शहर में यातायात नियमों का पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है इस नियम का पालन करने से जहां लोग सुरक्षित होंगे वही शहर में यातायात व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त होगा,ट्रेफिक नियम को पालन करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्धारा शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर बोर्ड भी लगाया गया है. जिस पर लिखा हुआ है की यातायात नियमो का पालन करें, नोइन्ट्री का समय सुबह 8 बजे से रत 9 बजे तक. इस बात को जरूर ध्यान दे की नोइन्ट्री का समय सीमा तय है इस नियम का अगर उल्लंघन कोई करता है तो इसकी शिकायत स्थानीय सदर थाना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी दे सकते है.
इसके लिए बोर्ड पर मोबाईल नम्बर भी दिया गया है। इस तरह के बोर्ड को लगाने के लिए जिला पुलिस द्धारा जनहीत में किये गए कार्य को भले लोग धन्यवाद दे रहे हों मगर पंजाब नेशनल बैंक का सौजन्य भी कहा जा सकता है. इस बोर्ड बोर्ड पर बैंक का नाम और मोबाईल नंबर स्पष्ट लिखा हुआ है लेकिन पुलिस अधीक्षक महोदय का यह मोवाइल नंंबर जिस पर 943122995 यानी 9 अंकों का ही अंकित है इस मोवाइल नंंबर पर सहरसा पुलिस अधीक्षक को आप सुचना देंगे तो भला आपकी कौन सुने सबसे ताजुब्ब की बात तो यह है की जिस उद्देश्य से लगाया गया है इस पर शहर वासियो या वाहन चालकों की नजर पड़ी हो या नही मगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के भी किसी भी अधिकारियों की नजर ऐसी भूल को सुधारने के लिए नही पड़ी है तो ऐसे में इस व्यवस्था को आप क्या कहेंगे और उस बैंक में ग्राहकों के लिए कैसी व्यवस्था होगी जिनके सौजन्य से यह बोर्ड सड़क पर शोभा की बस्तु बनी व्यवस्था को मुँह चिढ़ा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.