प्रमंडलीय पुस्तकालय में शीध्र सुधार के लिए NSUI के बैनरतले एकदिवसीय
सांकेतिक भूख हरताल किया गया. कार्यक्रम कि शुरुआत शांति व अहिंषा के
अग्रदूत गांधी विचार के साधक रहे नेल्सन मंडेला के प्रति श्रदा सुमन अर्पित
कर कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई। पुस्तकालय के जर्जर अवस्था में शीध्र
सुधार, पुस्तकालय के जेनरेटर वापसी कि माँग के साथ कई अन्य समस्याओं को
लेकर NSUI के कार्यकर्ताओं ने सहरसा सदर के अनुमडल पदाधिकारी को आवेदन देकर
जानकारी दी. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव मनीष कुमार ने
कहा कि , जनजागरण व छात्र जागरण कर पुस्तकालय में सदस्यों कि संख्या को
बढ़ाया जायेगा। इसके साथ ही NSUI जिला अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि
प्रशासनिक उदासीनता के कारण पुस्तकालय जर्जर अवस्था में है वही बुद्धिजीवि
व छात्र वर्ग के शिथिलता भी इसके लिए जिम्मेवार है. वर्ष २००५ में
पुस्तकालय को पाँच लाख कि राशि आवंटन हुआ था. जिस राशि से खरीदी गई जेनरेटर
आज प्रमंडलीय पुस्तकालय में उपलब्ध नहीं है जिसकी जाँच हो. पुस्तकालय में
विगत पाँच वर्षो से नियमीत दैनिक अख़बारों का आवंटन बंद है. इस पर NSUI
कमिटी पुस्तकालय कि स्थिति सुदृठ होने तक १३५ रुपया प्रतिमाह देने का
संकल्प लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.