जनवरी 16, 2013

मेडिकल एजेंसी में लूट

सहरसा टाईम्स।।15 जनवरी की देर शाम चार की संख्यां में मोटरसाईकिल सवार अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के रिहायशी मोहल्ला गंगजला स्थित एक आवासीय  परिसर में अवस्थित शिव गंगा मेडिकल एजेंसी में जमकर लूटपाट की। बेखौफ अपराधियों ने हथियार की नोंक पर करीब 75 हजार नकदी,दो मोबाइल और एक एटीएम कार्ड लुटे और हवा में हथियार चमकाते हुए वहाँ से चलते बने। रिहायशी मोहल्ले में घटी इस घटना से आमलोगों में खासा दहशत का माहौल है। मौके पर खुद पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर न केवल मामले की कमान अपने हाथों में ले लिया है बल्कि आनन्-फानन में टास्क फ़ोर्स गठित कर तहकीकात भी शुरू कर दी है। शिव गंगा मेडिकल एजेंसी पर खुद एस.पी अजीत सत्यार्थी पूछताछ में जुटे हुए हैं। शाम साढ़े आठ यह बजे घटना घटी। घटना को लेकर पीड़ित दूकान मालिक बताते हैं की अपराधी चार की संख्यां में थे। एक बाहर खडा था जबकि तीन अन्दर घुस आये और उनके साथ-साथ उनके दो स्टाफ को हथियार सटा दिया।
 दूकान के गल्ले से करीब 60--65 हजार नकदी,स्टाफ के दो मोबाइल,एक एटीएम कार्ड और स्टाफ की जेब से चार हजार रूपये लेकर वे चलते बने। एस.पी साहब इस घटना को काफी गंभीर बताते हुए कहते हैं की इस लूट की घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पैदल पुलिस फ़ोर्स पहुँच गयी थी लेकिन अपराधी मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गए थे।उनकी मानें तो जल्द इस मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।
इस जिले में पुलिस पर अपराधी भारी हैं।अगर घटना नहीं घट रही हो तो समझिये अपराधी लोगों पर रहम कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।