जुलाई 12, 2012

बहशी जुल्म की इंतहा (जदयू के कद्दावर नेता की दबंगई का शिकार एक मासूम )


रिपोर्ट चन्दन सिंह कल 11 जुलाई की देर शाम सिमरी बख्तियारपुर बाजार स्थित लाईफ स्टाईल ELECTRONICS की दूकान में पंखा चोरी करने के आरोप में एक तेरह वर्षीय मासूम प़र जुल्म की घनघोर बरसात हुई.मासूम को दबोचकर पहले तो लाठी--डंडे और हॉकी स्टील से उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी लेकिन बात इतने प़र ही नहीं थमी.दूकान के मालिक ने अपने अन्य भाईयों और अन्य सहयोगियों की मदद से बच्चे के पाँव में कील ठोंक दी और उसकी गर्दन में रस्सी बांधकर उसे बांस--बल्ले प़र लटका भी दिया.इस बेइंतहा जुल्म की खबर जब सिमरी बख्तियारपुर थाना की पुलिस को लगी तो मौके प़र पहुंचकर पुलिस ने बच्चे को जुल्मियों के कब्जे से छुडाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया.इस दरिंदगी से भरे मामले में पुलिस ने पहले दूकान मालिक के बयान प़र बच्चे प़र चोरी के आरोप में मामल दर्ज किया.बाद में जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो बच्चे के परिजन के आवेदन प़र दूकान मालिक चंद्रमणि भगत और उनके दो भाईयों मनोज भगत और ललन भगत प़र भी मामला दर्ज किया गया.आज दोपहर बाद बच्चे को कोर्ट में पेशी के लिए भेजा जा रहा था लेकिन सरडीहा गाँव के समीप ग्रामीणों ने पुलिस की चंगुल से बच्चे को छुडाकर सड़क पर घंटों जाम लगा दिया.एक बजे लगा जाम बड़ी मुश्किल से शाम पांच बजे खत्म किया जा सका.पीड़ित बच्चा सिमरी बख्तियारपुर के सकरौली गाँव का रहने वाला है.
अब बारी है इस पूरी फिल्म के विलेन चंद्रमणि भगत यानि लाईफ स्टाईल ELECTRONICS की दूकान के मालिक की.ये साहब जदयू के कद्दावर नेता है.जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के ये सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के अध्यक्ष और वार्ड संख्यां ग्यारह के वार्ड पार्षद भी हैं.सिमरी बख्तियारपुर थाना में इनपर नामजद प्राथमिकी दर्ज है लेकिन इनका रसूख और इनका बड़ा कद देखिये की इनकी दूकान में बैठकर एक पुलिस अधिकारी इनके बयान को दर्ज कर रहा है.पुलिस की ऐसी बेशर्मी शायद ही कहीं और आपने देखी हो.अब इस नेता की ढिठाई देखिये.इनकी मानें तो बच्चा चोरी करते हुए ना केवल पकड़ा गया बल्कि पूर्व की कई चोरी की घटना में खुद के शामिल होने की बात भी स्वीकारी.इन्होनें बच्चे के साथ मारपीट नहीं की.बाहर के लोगों ने इस बच्चे को पीटा.ये भाई साहब खुद को बिल्कुल निर्दोष बता रहे हैं. चंद्रमणि भगत के दिवंगत पिता रामचन्द्र प्रसाद सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा से विधायक भी रह चुके हैं.जाहिर तौर प़र भगत परिवार का राजनीतिक रसूख इस इलाके में काफी दमदार है.खुद जनाब सताधारी दल के नेता हैं.कानून और पुलिस तो इनकी जेब में है. ऐसे में मासूम लालू प्रसाद यादव के साथ आगे न्याय हो पायेगा,यह कहना नामुमकिन है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।