गुप्त सूचना प़र कल शाम से जुटी सहरसा पुलिस को आखिरकार देर रात बड़ी कामयाबी मिल ही गयी.पुलिस ने जाली नोट के कारोबार में लम्बे समय से लगे क्षेत्रीय सरगना कुंदन सिंह को एक लाख के जाली नोटों के साथ सब से पहले दबोचा फिर उसकी निशानदेही प़र पुलिस ने तीन और शातिरों को अपनी गिरफ्त में लिया.बाद में गिरफ्त में लिए गए तीन शातिरों में से एक शातिर छोटू सिंह को सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर स्थित उसके घर से एक लाख के जाली नोट के साथ दबोचा गया.इस कामयाबी से गदगद पुलिस अधिकारियों का कहना है की कोसी इलाके में लम्बे समय से जाली नोटों का कारोबार चल रहा है.गिरफ्त में लिए गए कुंदन सिंह के तार मधेपुरा,सुपौल सहित सीमावर्ती अन्य जिलों के अलावे नेपाल और बंगाल से भी जुड़े हुए हैं.पुलिस अभी उससे पूछताछ में जुटी है.पुलिस अधिकारी जाली नोटों के तमाम कारोबारियों तक पहुँचने की कोशिश में जुटे होने के दावे कर रहे है उनकी मानें तो आगे और बड़ी कामयाबी मिलेगी.
पुलिस को मिली यह कामयाबी निश्चित तौर प़र उसकी पीठ थप--थपाने के काबिल है.आगे यह देखना जरुरी होगा की पुलिस और कितनी कामयाबी हासिल कर पाती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.