फ़रवरी 17, 2012

STET प्रश्न पत्र हुआ लीक


STET के लीक हुए प्रश्न पत्र बीती रात से ही 25 से 50 हजार रूपये में बिके /एस.डी.ओ और एस.डी.पी.ओ ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्र प़र जाकर लीक प्रश्न पत्रों का मिलान परीक्षार्थियों के बीच वितरित हुए प्रश्न पत्रों से किये /दोनों प्रश्न पत्र समान /चार सीरिज में हो रही इस परीक्षा के लिए सहरसा में बनाए गए हैं चौदह केंद्र /दो पालियों में हो रही परीक्षा में पहली पाली में 6 हजार 698 परीक्षार्थी हुए शामिल दूसरी पाली में 1 हजार 708 परीक्षार्थी हो रहे शामिल /डी.एम अभीतक जाँच की ही बात करने में हैं लगे हुए 
STET की परीक्षा के लिए कल रात से ही 25 से लेकर 50 हजार रूपये में बिक रहे प्रश्न पत्र आखिरकार आज परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच वितरित किये गए प्रश्न पत्रों के साथ मिलान के बाद हुबहू पाए गए.एस.डी.ओ राजेश कुमार और एस.डी.पी.ओ राज कुमार कर्ण ने संयुक्त रूप से प्रश्न पत्रों का मिलान किया और इसकी जानकारी सहरसा के डी.एम मिसबाह बारी को दे दी.यहाँ बताना लाजिमी है की जांच एक तरह से पूरी हो जाने के बाद यानि जब यह स्पष्ट हो गया है की लीक औ ओरिजिनल प्रश्न पत्र दोनों समान हैं फिर भी दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न कराई जा रही है.जाहिर तौर प़र जिला प्रशासन जो हो रहा है वह होने दो की तर्ज प़र महज अपनी ड्यूटी बजा रहा है और बड़ी कारवाई उसने राज्य मुख्यालय के ऊपर छोड़ दी है.
बीते बारह फ़रवरी को नवोदय की प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र लिक हुए थे और आज STET के.इस प्रश्न पत्र लीक के गोरखधंदे  में लाखों का खेल हुआ है.कयासों का बाजार गर्म में है की यह शिक्षा अधिकारियों,प्रशानिक अधिकारियों और शिक्षा माफियाओं की गठजोड़ का खेल है.रब जाने इस प़र कब और कैसे लगाम लग सकेगा.

1 टिप्पणी:


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।