बीते दस दिसंबर को दिल्ली के पटेल नगर से अपने प्रेमी राजू सोनी के साथ फरार हुई साहिना को दिल्ली पुलिस ने सहरसा पुलिस की मदद से सदर थाना क्षेत्र के सराही मुहल्ले से सकुशल बरामद किया था.साहिना के परिजनों ने दिल्ली के पटेल नगर थाना में राजू सोनी के खिलाफ साहिना के अपहरण का मामला दर्ज कराया था.दिल्ली पुलिस पिछले महीने भी सहरसा आकर साहिना की तलाश कर चुकी थी लेकिन तब ये प्रेमी जोड़ा कहीं और पनाह लिए हुए था इसलिए दिल्ली पुलिस खाली हाथ लौट गयी.लेकिन गुप्त सूचना प़र आज दिल्ली पुलिस ने सहरसा पुलिस की मदद से इन दोनों को आखिरकार दबोच ही लिया.हांलांकि दिल्ली में मामला अपहरण का दर्ज हुआ है लेकिन यह मामला प्रेम प्रसंग का निकला.दिल्ली पुलिस ने सहरसा अदालत में साहिना और राजू दोनों को प्रस्तुत किया जहां दोनों के धारा 164 के तहत अलग--अलग बयान दर्ज किये गए.साहिना ने अपने बयान में खुद की मर्जी से घर से भागने और राजू के साथ शादी करने की बात कही.उसका कहना है की वह जियेगी तो राजू के साथ और मरेगी तो राजू के साथ.और ठीक यही बयान राजू ने भी दिए हैं.बताना जरुरी है की राजू साहिना के दिल्ली के पटेल नगर स्थित उसके घर में एक कमरा भाड़े प़र लेकर रहता था.राजू एक फैक्ट्री में काम करता था.दोनों की आँखें चार हुई.प्रेम का ऐसा अगन लगा की दोनों प्रेम के मतवाले लोक--लाज की सारी दीवारें गिराकर फरार हो गए.दोनों ने शादी रचा ली है.साहिना ने तो अपना नाम बदलकर अब सोनम रख लिया है.अदालत में इनदोनों का बयान हो चुका है.पहले लड़की का मेडिकल कराया जाएगा फिर दिल्ली पुलिस उसे लेकर दिल्ली रवाना होगी.
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ वो साथी मरते दम तक.दोनों प्यार के पंछी यही तराने गा रहे हैं.लेकिन ये पुलिसवाले और कानून इन्हें अपनी जद में लेकर आगे ना जाने कौन सा फैसला सुनायेंगे.जब--जब प्यार प़र पहरा लगा है प्यार और भी गहरा,गहरा हुआ है.हम इस प्रेमी जोड़े की सलामती की दुआ अल्लाह से करते हैं. इस लिंक को क्लीक करे http://www.youtube.com/watch?v=VsBQA-ZvblQ
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ वो साथी मरते दम तक.दोनों प्यार के पंछी यही तराने गा रहे हैं.लेकिन ये पुलिसवाले और कानून इन्हें अपनी जद में लेकर आगे ना जाने कौन सा फैसला सुनायेंगे.जब--जब प्यार प़र पहरा लगा है प्यार और भी गहरा,गहरा हुआ है.हम इस प्रेमी जोड़े की सलामती की दुआ अल्लाह से करते हैं. इस लिंक को क्लीक करे http://www.youtube.com/watch?v=VsBQA-ZvblQ
humara desh ek azad desh hai.
जवाब देंहटाएंyaha har nagrik ko kuch sunvedhanik aadhikar diye gaye hai
lekin na jane kyu isi desh k nagrik is bat ko nhi samjhte.
ek taraf to shadi ki mahanta btate hai aur dusri taraf apni marji k khilaf hui apne hi bachcho ki shadi ko kitni aasani se nakar dete hai.