मार्च 19, 2017

सरकार और वित्तरहित कर्मचारीयों के बीच जुबानी जंग....

हक़ और हकूक के लिए उतरे सड़क पर....
शिक्षा के सिपासलहार दे रहे हैं,धरना....
मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट-------
अपने वाजिब हक और हकूक के लिए पूरी ऊर्जा के साथ वित्तरहित शिक्षक धरना प्रदर्शन कर सरकार के बीच अपनी बातें रख रहे हैं ।वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा, बिहार के बैनर तले आज स्थानीय सुपर बाजार गेट के मुख्य द्धार पर दर्जनों वित्तरहित शिक्षको ने धरना दे कर मूल्यांकन बहिष्कार हेतु अपनी आवाज को बुलंद की। 
कोशी प्रमंडल के सभी वित्तरहित इंटर कॉलेज के शिक्षकों के द्धारा वित्तरहित शिक्षा नीति को समाप्त कर सभी इंटर कॉलेज का अधिग्रहण करने हेतु मूल्यांकन बहिष्कार करने के उद्देश्य से आज पांचवे दिन भी धरना दिया गया ।इस धरना प्रदर्शन में प्रो० हरि नारायण सिंह,प्रो० राधा कान्त सिन्हा,प्रो० शिलानंदन सिंह,प्रो० मुक्तेश कुमार सिंह,प्रो० अभय कान्त वर्मा,प्रो० लाल बहादुर यादव,प्रो० चंद्र किशोर यादव,प्रो० प्रभाकर कुमार सिंह,प्रो० वालकृष्ण झा,प्रो० लीना कुमारी,प्रो० गीता यादव,प्रो० रेणु कुमारी,प्रो० रंजना झा,प्रो० निर्मला कुमारी,प्रो० शैल कुमारी,प्रो० कुमारी अर्चना,प्रो० रंजना कुमारी,प्रो० कल्पना कुमारी और आदि लोग मौजूद थे ।        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।