पाठक राहुल की रिपोर्ट :- अरे बाबा सोचिए समय है, नही सोच पाए न ? तो सुनिए। ये बंगलागाछी बनगाव स्थित उपस्वास्थ केंद्र है. जिसे पुर्व विधायक संजीव झा के द्वारा बनाया गया था । इस उपस्वास्थ केंद्र को 2007 में 6 लाख 39 हजार की लागत से बनाया गया था । जहाँ पर इस क्षेत्र के रोगियों का इलाज हो सके।
किन्तु विभागीय उदासीनता और स्थानीय लोगो की लापरवाही के कारण यहाँ रोगियो का तो इलाज नही हो पाया किन्तु ये उपस्वास्थ केंद्र आज खुद एक रोगी बन बैठा है. जाहिरतौर से सरकारी व्यवस्था की हालत किसी से छुपी नहीं हुई है. सरकारी हर तंत्र विफल है इसमें यदि समाज की भागीदारी नहीं हुई तो सरकारी सभी सिस्टम का यही हाल होगा जो आज इस उपस्वास्थ केंद्र का है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.