Chandan Singh (Saharsa Times) |
राष्ट्रीय सचिव ने देशभर में धारा 379 के तहत आमलोगों के साथ ज्यादती करने वाले पुलिस अधिकारी पर कसा तंज
पैसा,पैरवी और रसूख के सामने बेबस है खाकी
देखभर के पत्रकार से पुलिस और अन्य अफसरान की कार्यशैली को पर्दाफाश करने की अपील
पटना से चन्दन सिंह की रिपोर्ट---
सारण के ईटीवी संवाददाता संतोष गुप्ता से छिनतई और बदसलूकी मामले में ABPSS सहित कुछ अन्य पत्रकार संगठन के पुरजोर दखल के बाद आरोपी जदयू नेता दिनेश सिंह की कल पटना से गिरफ्तारी हुयी थी ।पटना से सारण पुलिस ने उन्हें सारण लाया था ।उनपर पीड़ित पत्रकार संतोष गुप्ता के आवेदन पर कई धाराओं से लैस FIR सारण सदर थाना में दर्ज किया गया था । आरोपी नेता दिनेश सिंह पर धारा 379 भी लगाया गया था ।लेकिन दबंग नेता का पावर चला और सदर थाने के इंस्पेक्टर ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बेल बॉन्ड पर थाने से ही उन्हें जमानत दे दी ।अमूमन ऐसे मामले में अक्सर पुलिस अधिकारी बेल नहीं देते हैं और यह मामला एसडीपीओ से होते हुए एसपी तक पहुंचता है और मामले का सघन अनुसंधान होता है ।लेकिन इस मामले का अनुसंधान घटनास्थल का अवलोकन,गवाहों के बयान सहित अन्य जांच के वगैर टेबुल पर ही हो गया ।सम्भव है की इस मामले में पैसे का भी खूब खेल हुआ हो ।
वैसे जदयू नेता की गिरफ्तारी ABPSS सहित अन्य पत्रकार संगठन की जीत है ।लेकिन जीत का ग्राफ बेहद ही छोटा है ।पीड़ित पत्रकार के साथ हुए अपमान का सही इन्साफ हम तभी मानते,जब आरोपी दिनेश सिंह जेल की हवा खाते ।वैसे "कुछ नहीं से कुछ" अच्छा होता है ।
|
इस घटना से इतना तो साफ हो गया है की पैसा,रसूख,पैरवी और ताकत के सामने सही इन्साफ मिलना नामुमकिन है ।खाकी पर खादी भारी है ।
आरोपी नेता दिनेश सिंह |
मूल तौर पर आखिर में निष्कर्ष के तौर पर हम यही कहना चाहेंगे की समाज को बदलने का माद्दा रखने वाले पत्रकारों को आज खुद में बदलाव लाने की जरूरत है ।साथ ही,आपसी भाईचारे और विराट एकता की भी जरूरत है ।देश में कहीं भी किसी पत्रकार के साथ अगर ज्यादती हो,तो हमें समवेत,उन्हें इन्साफ दिलाने के लिए पहल करनी चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.