सोनवर्षा राज से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-----
सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय पचलख के प्रांगण मे 3 मार्च से 6 मार्च तक चलने वाली चार दिवसीय अखिल भारतीय मानस महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को 251 कन्याओ ने कलश यात्रा में भाग लिया।
अखिल भारतीय मानस महायज्ञ के महामंत्री रामेश्वर शरण के नेतृत्व मे विषवाड़ीर नदी में सभी कन्याओ के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भर कर पूरे गाँव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुँच कर विधिविधान के साथ यज्ञ का शुभारम्भ किया गया।
यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह व सचिव नित्यानंद मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित चार दिवसीय अखिल भारतीय मानस महायज्ञ विद्द्वान वक्ताओं के द्वारा सभी दिन प्रवचन भी वाचा जाएगा। दुर दराज से आऐ सभी श्रद्धालु के लिए सभी व्यवस्था किया गया है। वहीं यज्ञ में दिपक आट के द्वारा सुंदर सुंदर सभी देवी देवताओ की प्रतिमा बनाई गई! भव्य पंडाल, आकर्षक झुले एवं विभिन्न प्रकार के दुकान से मेला सज चूका है. मेले को सफल बनाने के लिए कमिटी के सदस्य विधि व्यवस्था किया गया है । रामबालक दास जी महाराज रामटहल दास जी महाराज जी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कलश यात्रा मे कोषाध्यक्ष सुतिश्रण कुमार, जगदीश शर्मा, उपेन्द्र यादव, कैलाश सादा, दिलीप मंडल, विलास साह, पूरन साह अनरूद सिंह, राजेन्द्र मंडल सहित मोकमा पंचायत के सभी ग्रामीणो व कन्याऐ शामिल थे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.