प्रतिभागियों के बीच हुई क्वीज प्रतियोगता....
कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट------
शिक्षा के साथ--साथ खेल कूद होना अति आवयशक है. एक तरफ जहाँ बच्चों को शिक्षित करने के लिए अभिभावक चिंतित रहते है वही बेहतर स्वास्थय को लेकर भी गंभीर रहते है. ऐसी परिस्थिति में अगर बच्चों को स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ खेलकूद का मौका मिलता है तो निश्चित रूप से बच्चे शिक्षित और स्वस्थ होंगे।
इसी उद्देश्यों को लेकर जिले के प्रखंड स्तरीय बिहार जुनियर स्पोर्ट मीट 2017 तरंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के करीब 150 संकुल विद्दयालों के छात्र--छत्राओं को अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।
कार्यक्रमों का आयोजन मध्य विधालय आरक्षी केंद्र के प्रांगण में आयोजित की गयी. जिसमें कई विधालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित अन्य गणमान्य लोगों व विभागीय अधिकारियों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम का आगाज विभाग द्धारा प्रभारी ए०पी० ओ०नन्द लाल पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी-कहरा, सचिव नुनु मणि सिंह, निरंजन कुमार, संकुल व्यवस्थापक विमल कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वही पंचकोशी सांस्कृतिक मंच, सहरसा के द्धारा कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करते हुए बच्चों में उत्साह को बढ़ाया। जिसमें टीम अमित सिंह जय जय, संगीत प्रभारी खुशुबू सिंह, म्यूजिक अरुण कुमार, नाल वादक मिथुन राजा, गायक उमेश राम व पवन कुमार यादव ने अपने कला को बिखेरा ।
मंच संचालन सत्यम कुमार सिंह ने किया प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीवॉल,ऊँची कूद,लंबी कूद,चित्रकला अदि मुख्य रूप से शामिल था इस मौके पर क्वीज प्रतियोगिता निर्णायक संजीव कुमार,संजीव कुमार सिंह,प्रतिभागी में भविया कुमारी,नाजिया प्रवीण,दिलखुश कुमार सहित सैकडों छात्र--छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
बिहार जुनियर स्पोर्ट मीट 2017 तरंग को सफल बनाने में आ० मध्य वि० परमिनिया की शिक्षिका हिमांशु ललिता,आ० आ० मध्य वि० शि० संघ,सहरसा के मो० अंसार आलम,मो० अशहर आलम,मुकेश कुमार सहित साजिया,मोमिषा खातून सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.