सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट --------भारत में नोट बंदी की समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए आज से भारतीय रिजर्ब बैंक ने बड़ी राहत दी है. एटीएम से दैनिक विड्राल (निकासी) 4500 रूपये मात्र थी जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
गौरतलब है नॉट बंदी के दो महीने बाद आज से भारतीय रिजर्व बैंक ने दैनिक निकासी की रकम में बढ़ोतरी करते हुए 10000 (दस हजार) कर दी है. इससे खाताधारक को बहुत ही राहत मिलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ चालू खाते(करेंट अकाउंट ) से अब हफ्ते में खाताधारक एक लाख की निकासी कर सकते है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.