मोदी का नोट के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक निश्चित रूप से है मास्टर स्ट्रोक
कालाधन सड़क पर छितराये और पकड़ में भी आने लगे
लेकिन कुछ अनसुलझे सवाल के जबाब तलाशने होंगे
दिल्ली से मुकेश कुमार सिंह की एक्सक्लूसिव पड़ताल---->>.इंडिया
सबसे पहले हम अपने पाठकों को बैंक में तीर्थ वाली भीड़ की सच्चाई से रूबरू करा रहे हैं ।बैंक में अभी जो लाईन में लगे लोग हैं वे अधिकतर डॉक्टर्स,इंजीनियर्स,ऑफिसर्स और धन्ना सेठ के स्टॉफ,उनके ग्रामीण और रिस्तेदार लोग हैं ।यही नहीं इस काम में आधार कार्डधारी मजदूर भी लगे हैं ।पहले चार हजार,अब साढ़े चार हजार बदलने के लिए ये लाईन में लगे हैं ।इसके बदले 500 रूपये बतौर पारिश्रमिक मिल रहे हैं ।पैसे वाले मजदूर और ग्रामीण इलाके से आधार कार्डधारी को या तो गाँव के बैंकों में ही भेज रहे हैं,या फिर उन्हें लादकर शहर ला रहे हैं ।गौरतलब है की शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके में यह खेल चल रहा है ।हद की इंतहा तो यह है की एक ही व्यक्ति कई बैंकों में जाकर रूपये बदल रहा है लेकिन बैंक अधिकारी इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।हमारी समझ से काम के बोझ की वजह से बैंक अधिकारी से यह चूक हो रही है ।लेकिन यह चूक कतई नहीं होनी चाहिए थी ।यानि की कालाधन किसी तरह सफेद हो जाए इसके लिए भगीरथ कोशिश युद्ध स्तर पर चल रहा है ।
हमने ऊपर अपने पाठकों को एक्सक्लूसिव जानकारी दी ।अब कुछ अनसुलझे सवाल हैं जिसके बारे में सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है की आखिर उसके लिए सरकार ने क्या सोचा है ?
कई बड़ी लूट की घटनाओं के बाद पुलिस ने करोड़ों रूपये की बरामदगी भी की ।वे रूपये पुलिस थाने के मालखानें में हैं ।निगरानी ने जो ट्रैप किये वे रूपये भी जमा हैं ।आईबी,सीबीआई, इनकम टैक्स और सेल टैक्स के छापे में जो अरबों रूपये की बरामदगी हुयी है ।आखिर उन रुपयों का क्या होगा ?सरकार की तरफ से इसको लेकर अभीतक कोई बयान नहीं आया है ।
मुद्रास्फ्रीति या मुद्रा अवमूल्यन में इन रुपयों की क्या हैसियत होगी ?इसके बारे में भी मोदी जी को अपना रुख साफ करना चाहिए ।
वैसे मोदी की इस नोट क्रान्ति ने पुरे देश में भूचाल ला दिया है ।निश्चित रूप से नरेंद्र दामोदर मोदी ने वह कारनामा किया है जिससे देश में दबे काले धन को बाहर आने से कोई नहीं रोक सकता है । मोदी के इस प्रयास से लोगों को सफेद धन की समझ भी आएगी और सरकार को टैक्स देने की आदत भी लगेगी ।निश्चित रूप से देश नयी ऊर्जा के साथ'नयी राह पर चलेगा ।एक नए भारत के निर्माण का शंखनाद हो चुका है ।आने वाले दिनों में भारत के पेड़--पौधे,पशु--पक्षी भी नए स्वर में गीत गाते नजर आएंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.