सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट : आखिर में जो डर था कोसिवासी को वही हुआ. सहरसा से मानसी होते हुए अन्य प्रस्तावित शहरों के लिए रेल सेवा पूरी तरह से ठप है. रेल परिचालन ठप्प होते ही इलाके के लाखों लोगों का राज्य के अन्य हिस्सों के साथ--साथ अन्य प्रांतों से रेल संपर्क टूट गया है ।
** सहरसा से दिल्ली जाने वाली गरीब रथ और पुरबिया एक्सप्रेस का परिचालन अभी मानसी से होगा ।
** सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी से होगा ।
** सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटे--बाजारे ट्रेन और कोसी एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार के रास्ते जायेगी ।
** जानकी एक्सप्रेस सहित अन्य सभी सवारी गाड़ी का परिचालन ठप्प रहेगा ।जाहिर तौर पर जनता--जनार्दन पर एक बड़ी मुसीबत आई है । यात्रा जीवन में बहुतों को लिए जरुरी है लेकिन इस इलाके के लोगों के जीवन को मानो ब्रेक लग गया है । अगर कोसी मेहरबान रही तो रेल परिचालन जल्द शुरू हो सकता है ।लेकिन कहीं कोसी उफनाई और तांडव की तो फिर परिचालन कब शुरू होगा,फिलवक्त यह कयास लगाना बेमानी है ।यानि अब सभी कुछ कोसी की अलमस्त धार और उसके रुख पर टिका हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.