जुलाई 02, 2016

BDO विनीत कुमार सिन्हा को घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ---
पटना के पुपरी प्रखंड विकास पदाधिकारी, विनीत कुमार सिन्हा को आज निगरानी ने गिरफ्तार कर लिया. विनीत कुमार को निगरानी ने रंगे हाथ 40 हजार रू. घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. विनीत के साथ सहायक सत्येंद्र सहनी भी गिरफ्तार किया है. 
जाहिरतौर से बिहार में घूसखोड़ी का राज्य स्थापित है लगातार निगरानी विभाग एक से एक कबूतर को पकड़ रहा है. घूसखोड़ी धंधा में सरकारी कार्यालय में छोटे बाबु से लेकर वरीय अधिकारी तक संलिप्त है. पैसा की हवस ने अँधा बना दिया है. नौकड़ी को दाव पर लगा कर उगाही किया जाता है. निगरानी के मुस्तैदी से कई अधिकारी तक नौकड़ी गवां कर जेल के कल कोठड़ी में अपने भविष्य का इतिहास लिख रहा है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।