सहरसा टाईम्स रिपोर्ट:- सहरसा
में 1099 एम्बुलेंस सेवा आज से अनिश्चितकाल के लिए पूरी तरह से ठप्प कर दी
गयी है.तक़रीबन दस की संख्यां में चालक और हेल्पर सहित दो इमरजेंसी मेडिकल
टेक्नीशियन पिछले नौ महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से ना केवल आज से
धरने पर बैठ गए हैं बल्कि जबतक उनके बकाये वेतन का भुगतान नहीं होगा तबतक
सेवा ठप्प किये जाने की मुनादी भी कर दी है.जाहिर सी बात है की इस
एम्बुलेंस सेवा के ठप्प रहने से ग्रामीण सहित शहरी इलाके के गरीब मरीजों की
मुश्किलें खासी बढ़ गयी हैं.
सहरसा में 1099 एम्बुलेंस सेवा के ठप्प होने से गरीब मरीजों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है.1099 की दस
एम्बुलेंस हैं जिससे दूर--दराज इलाके से मरीजों को सदर अस्पताल लाया जाता
था लेकिन इसकी सेवा ठप्प हो जाने की वजह से खास कर ग्रामीण मरीजों को भारी
मुश्किलों का सामना करना पडेगा.आज सेवा ठप्प होने का पहला दिन है इसलिए
इसका व्यापक असर आज नहीं दिख रहा है लेकिन कल से इसका गहरा असर सिद्दत से
दिखने लगेगा.एम्बुलेंस कर्मी इसबार आरपार की लड़ाई के मूड में है और कह रहे
हैं की उन्हें बीते नौ महीने से वेतन नहीं मिले हैं जिस वजह से उनके परिवार
के सामने भुखमरी की स्थिति है.पढ़ने वाले बच्चों की फ़ीस जमा नहीं किये जाने
की वजह से बच्चो को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया हैं.उन्हें आजतक बस
आश्वासन की रेवड़ी मिली है.इसबार जबतक उन्हें वेतन नहीं मिल जाता वे काम पर
नहीं लौटेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.