मार्च 11, 2015

सहरसा में 14-15 मार्च को द्धितीय एथलेटिक्स में खिलाड़ियों का होगा जमघट.............

कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट:- किसी भी क्षेत्र में  खेल से जहाँ देश का नाम ऊंचा होता है वही खिलाड़ियों को स्वस्थ्य जीवन मिलता है. खेल से युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होता है. खेल और खिलाड़ियों  के लिए सरकार जहां गंभीर है वही इसके लिए सरकार ने  रोजगार का साधन भी दे रखी है, इसके लिए खिलाड़ियों में प्रतिभा होनी चाहिए. देश कई ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी  मिहनत के बल पर अपना नाम समाज और देश का नाम रौशन किया है.
खिलाड़ियों के लिए एक सुनहला अवसर है कि फिर एक बार सहरसा कि धरती पर एथलेटिक्स होने जा रहा है. इसकी तैयारियां जोरों से की जा रही है.
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नारायण झा
 सहरसा में एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के द्धारा आयोजित 14, 15 मार्च 2015 को सहरसा में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तहत द्धितीय बिहार राज्य युथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्टेडियम मैदान सहरसा में किया जा रहा है, जिसमे बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 350 बालक एवं बालिका प्रतिभागी तथा 50 तकनिकी पदाधिकारी भाग लेंगे. इस बावत सहरसा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नारायण झा ने एक प्रेस वार्ता जारी कर कहा है कि एथलेटिक्स एसोसिएशन आॅफ़ बिहार द्धारा सहरसा को दिए गए इस दायित्व को लेकर तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिला पदाधिकारी सहरसा को भी सुचना दी गयी ताकि इस राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में आये सभी प्रतिभागियों कि सुरक्षा व्यवस्था आवासन हेतु आरक्षी मध्य विधालय पुलिस लाईन सहरसा कि आवश्यकता  है इस राज्य स्तरीय एथलेटिक्स किसफलता को लेकर संघ के जिला अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव ,बदल कुमार आदि सभी जोर शोर से जुटे हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।