कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट:- सड़को पर वाहनों की तेज रफ़्तार और ओभर लोडिंग से शहर में लगातार घटनाएँ घट रही है. इस पर न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस ऐसे वाहनो पर अंकुश लगा पा रही है. जिसके चलते कहीं न कहीं दुर्घटना होने की खबर मिलती रहती है.
आज टेम्पो और मोटर साइकिल के टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताविक जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के बलवा थाना क्षेत्र के बलवा बाजार से आ रहे टेम्पो और महिषी प्रखंड से आ रहे मोटर साइकिल सवार दोनों वाहनो की भिरन्त बरियाही बाजार के निकट मंदिर के पास मोड़ पर होने से उस पर तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया.
बताया जाता है कि टेम्पो पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. वही विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साइकिल पर दो लोग सवार हो तेज गति से आ रहे थे कि बरियाही मोड़ के पास दोनों आपस में टकरा गए जिसमे दोनों तरफ से सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी 45 वर्षीय मो० अंजुम दिघिया गाँव वार्ड 3 के निवासी हैं जो अपने ससुराल चपराम कोठी भोटिया से आ रहे थे वही मोटर साइकिल सवार लालू पासवान, मो० नाजिम महिषी के कुम्भरा भेलाही निवासी अपने किसी काम के शिलशिले से टेम्पो पर सवार होकर सहरसा आ रहे थे तीनो जख्मी का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबिन में जुट गयी है.
इस तरह की घटना शहर में लगातार घट रही है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस ऐसे चालकों पर शिकंजा नही कस रही है न ही यहाँ ट्रेफिक नियमो का पालन हो रहा है जिसके चलते इस तरह की घटनाये घटती रहती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.