जख्मी शिवन यादव |
घटनास्थल से लौटकर अस्पताल पहुंचे पुलिस कप्तान पंकज सिन्हा ने बताया की यह सीरियस
मामला है और पुलिस इस मामले का उदभेदन का हर सम्भव प्रयास करेगी. घटना के
बाबत पूरी जानकारी देते हुए इन्होनें कहा की इस मामले में साइंटिफिक तरीके
से जांच को आगे बढाकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. सहरसा
जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस जिले में पुलिस
अपराधियों के सामने बौनी नजर आ रही है. अपराधी मस्त और पुलिस पस्त. जाहिर तौर
पर पुलिस पर अपराधी पूरी तरह से भारी हैं .इस मामले में पुलिस क्या गुल
खिलाती है, आगे देखना दिलचस्प होगा. बहरहाल हमारी समझ से यह मामला अपराध के
आंकड़े में एक इजाफा भर है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.