के० एम० सोनी की रिपोर्ट :- सहरसा में भीषण ठंड बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शरीर को हार कपा देने वाली
इस ठंड से लोग परेशान थे. खास कर इस भीषण ठंड में फुटपाथ पर रह रहे
गरीबों की दर्द कह पाना मुश्किल सा लगता है हलांकि चार दिन सूर्य देवता ने अपने रूप को दिखा सब को राहत तो दी मगर दो दिन से ठंड हवा व बारिश ने लोगो को जीना मुहाल
कर दिया है. एक तरफ जहाँ शहरी जीवन पर असर पड़ा वही वर्षा से किशानो के चेहरों पर खुशियां फसलों में जान आई है. वैसे तो लोग रोज सड़क जाम व
कूड़े कचड़े से तंग थे मगर अब इस ठंड व बारिश ने कीचड़ में रहने व चलने पर मजबूर कर दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.