ईलाज के लिए जेल से लाये गए सदर अस्पताल///// सहरसा
टाईम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :--
मुकेश कुमार सिंह//-- गोपालगंज
के तत्कालीन डी.एम जी.कृष्णैया ह्त्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट
रहे पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन आज सहरसा जेल में गंभीर रूप से बीमार
हो गए।बीमार आनंद मोहन को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां
चिकित्सकों ने उनकी गहन जांच की। आनंद मोहन को छाती,पेट और पीठ की
मांसपेसियों में जानलेवा दर्द की शिकायत है।डॉक्टर ने उनके किडनी के आसपास
गड़बड़ी की आशंका जताते हुए उन्हें कई तरह की जांच की सलाह दी है।फिलवक्त
जांच कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की मर्ज
कितना बड़ा है।यूँ बताते चलें की आनंद मोहन पिछले तीन दिनों से जेल के भीतर
बीमार थे।
अपने मर्ज को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन तफसील से सहरसा
टाईम्स को जानकारी देते हुए कहते हैं की तीन दिन पहले अचानक उन्हें पेट और
पीठ दोनों में एक साथ असाध्य दर्द हुआ।जेल के डॉक्टर ने तत्काल उन्हें दर्द
की सुई लगा दी जिससे दर्द थोड़ा कम हुआ लेकिन आज सुबह से दर्द बेहिसाब हो
है।इसीलिए वे चेक उप कराने के लिए सदर अस्पताल आये हैं।इधर आनंद मोहन के
बीमार होने की खबर लगते ही लोग हुजूम की शक्ल में अस्पताल पहुँचने
लगे।जहांतक उनके समर्थकों का सवाल है तो वे कह रहे हैं की आनंद मोहन को
दिखाने के लिए वे उन्हें अस्पताल लाये हैं जहां उन्हें कई तरह की जांच
कराने को कहा गया है।सदर अस्पताल में किसी तरह की जांच की व्यवस्था नहीं है
इसीलिए वे उन्हें प्राईवेट जगह पर जांच करवाने लेकर जा रहे हैं।जांच
की रिपोर्ट आने
के बाद ही आगे सब कुछ साफ़ हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.